हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 2021 के अंतर्गत किसान पंजीकरण शुरू किया गया है । जो किसान अपना पंजीकरण स्टैटस चेक करना चाहते हैं वो किसान पंजीकरण लिस्ट खोलकर उसमे अपना नाम खोज सकते हैं । आज हम आपको किसान मंडी रेजिस्ट्रैशन करने की प्रक्रिया , स्टैटस चेक करना और मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की अन्य जानकारी यहाँ देंगे ।
Meri Fasal Mera Byora Check Status
यदि आप अपने फसल पंजीकरण या किसान पंजीकरण की स्थिति की जांच करना चाहते हैं हो यहाँ बताए गए तरीके का इस्तेमाल करें ।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रेजिस्ट्रैशन स्टैटस चेक करने का तरीका
- https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएं
- ‘प्रिंट करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना नाम अंग्रेजी मे डालें
- अपना मोबाईल नंबर डालें
- बैंक खाता संख्या डालें
- इंटर बटन दबाएं
- आपके मेरी फसल मेरा ब्यौरा अकाउंट की जानकारी और स्टैटस वहाँ चेक करने

Meri Fasal Mera Byora Registration
किसान हरियाणा के मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना 2021 मे पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं । इसके लिए आपको यहाँ बताए गए तरीके से पंजीकरण फॉर्म या रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरना होगा –
- fasal.haryana.gov.in पर जाएं
- पंजीकरण के बटन पर क्लिक करें
- किसान (काश्तकार) पंजीकरण करने के लिये अपना मोबाइल संख्या सर्च बॉक्स मे भरें |
- किसान (काश्तकार) का प्रमाणीकरण या Farner’s Authentication करें
- फसल का विवरण डालें
- किसान विवरण या Farmer’s Details डालें
- मंडी/आढ़ती का विवरण या (Mandi/Aarthiya Details) लिखें
- फॉर्म जमा करें और अपना हरियाणा किसान पंजीकरण पूर्ण करें
इस तरह से कोई भी किसान हरियाणा मेरा फसल मेरा ब्यौरा योजना 2021 के अंतर्गत अपना ऑनलाइन पंजीकरण या registration कर सकते हैं ।

Meri Fasal Mera Byora Login
- https://fasal.haryana.gov.in/mktseclogin पर जाएं
- वहाँ मंडी सचिव लॉगिन के लिंक पर क्लिक करें
- मार्केट कमेटी सचिव विवरण दर्ज करें
- जिला चुने
- मंडी केंद्र चुने
- मार्केट कमेटी सचिव अपना मोबाइल संख्या सर्च बॉक्स मे भरें
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा लॉगिन करें

Meri Fasal Mera Byora Portal
Name | Meri Fasal Mera Byora Portal |
Authority | Haryana Government |
Department | Agriculture and Farmers Welfare Department, Citizen Resources Information Department, Haryana State Agricultural Marketing Board |
Official Website | https://fasal.haryana.gov.in/ |
Services | Farmer’s Registration, Crop Registration, Mandi Information |
Registration required? | Yes |
Contact Number | 1800-180-2117, 1800-180-2060 |
Beneficiaries | Farmers of Haryana |
E-Kharid
हरियाणा ई खरीद की वेबसाईट पर भी मेरा फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत रेजिस्ट्रैशन करने की सुविधा है । इसके लिए E Kharid पोर्टल पर जाना होगा और यहाँ बताए गए तरीके से फॉर्म भरना होगा ।
Meri Fasal Mera Byora E Kharid Registration
- https://ekharid.in/ के जल ही जीवन है पेज पर जाएं
- ई खरीद के लिए किसान पंजीकरण फॉर्म भरें
- फार्मर रेजिस्ट्रैशन की जानकारी डालें
- क्रॉप डेक्लरैशन की जानकारी लिखें
- जमीन की पहचान करें
- आधार नंबर , फार्मर आईडी या परिवार आईडी से फॉर्म निकालें
- अकाउंट डिटेल्स डालें
- फॉर्म जमा करें और ई खरीद के अंतर्गत पंजीकरण सम्पन्न करें
इस तरह से किसान अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हैं और फसल पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं ।
Meri Fasal Mera Byora List 2021
मेरी फसल मेरा ब्यौरा की लिस्ट जारी कर दी गई है और आप इस लिस्ट मे अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं । इसके लिए यहाँ बताए गए तरीके से मेरी फसल मेरा ब्यौरा की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं और लिस्ट देखें –
- https://fasal.haryana.gov.in/ पर जाएं
- मंडी वार गेट सूची के लिंक पर क्लिक करें
- डिस्ट्रिक्ट चुने
- फसल चुने
- मंडी चुने
- MM/PC/SY मे से एक चुने
- डेट सिलेक्ट करें
- व्यू लिस्ट पर क्लिक करें
- मेरी फसल मेरा ब्यौरा की लिस्ट या जाएगी
इस प्रकार से आप ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना हरियाणा 2021 के अंतर्गत पंजीकरण व अन्य सेवा प्राप्त कर सकते हैं । अन्य जानकारी के लिए हेल्पलाइन संख्या 1800-180-2117 या1800-180-2060 9 am से 5 pm के बीच मे फोन करें ।
Also check –