mera.pmjay.gov.in e Card, Registration, login, hospital list 2024

www.mera.pmjay.gov.in login and e card registration 2024 – Government of India has launched Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana under the Ayushman Bharat Scheme. Under that, people are issued PMAY e Card or Ayushman Bharat card for hospital benefits. mera.pmjay.gov.in e card can be checked online using the login option there. Here is complete detail about how to register for PMJAY online and how to login, check hospital list etc.

mera.pmjay.gov.in login 2024

To login into the PMJAY account online, you need to follow these steps as provided below –

  • Go to https://mera.pmjay.gov.in/search/login
  • There, open the ‘Am I Eligible’ page.
  • Enter your Aadhar registered mobile number
  • Click on Generate OTP
  • You’ll receive OTP on the number
  • Enter the OTP
  • Login to mera.pmjay.gov.in login page

If you enter any other mobile number, there is a chance that you may not find the eligibility criteria fulfilled and your name might not show there. Therefore , you are required to enter your Aadhaar linked mobile number only. After entering the mobile numbe4r and OTP, you can login.

mera.pmjay.gov.in registration process

  • There is no separate registration process for PMJAY scheme.
  • If you have a ration card and your mobile number is linked with Aadhaar, you can check if you are eligible for the scheme.
  • For mera.pmjay.gov.in registration form, refer to the hospital and ask for Ayushman Bharat form.
  • They’ll give you complete details about the scheme.
  • Enter your details in the registration form as per mera.pmjay.gov.in e card.
  • Submit the form to hospital.

mera.pmjay.gov.in e Card 2024

To get your PMJAY Ayushman Bharat e card, you don’t need to visit the mera.pmjay.gov.in e card page. When you login, you’ll see an option called ‘E Card center’. There, you can download your PMJAY E Card online.

Follow these steps to download the e Card –

  • Go to Play store
  • Download Ayushman Bharat (PM-JAY) App
  • Open app and click on login button
  • Login using mobile number and OTP
  • Click on ‘E Card Center’ logo
  • Your e card will be shown there.

Other options in the Ayushman Bharat (PM-JAY) App are as follows – Check eligibility, Find Hospitals, FAQs, Analytics, Ambulances, Wallet details, Treatment details etc.

Get Ayushman Card PMJAY – आयुष्यमान कार्ड कैसे बनाएँ ?

यदि आप आयुष्यमान कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको आयुष्यमान भारत योजना के आधिकारिक वेबसाइट( http://www.pmjay.gov.in )पर जाना होगा।
  • अब होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “I am elligible ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद “Get OTP ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा ,जिसे आपको दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद “Terms & Conditions ” को एक्सेप्ट करने के बाद “Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर अपना State सेलेक्ट कर लेना है ,इसके बाद Category सेलेक्ट कर लेना है ,जिस ऑप्शन के द्वारा आप सर्च करना चाहते हैं ।
  • अब आपको “Search By Name” के ऑप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाता है ,जहाँ आपको अपना नाम ,जेंडर ,आयु आदि दर्ज कर देना है।
  • अब आपको एरिया और गांव सेलेक्ट करके “Search “के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब इस नाम का रिजल्ट ओपन हो जाता है ,यदि इस गांव में एक नाम के कई लोग हैं तो उन सब की लिस्ट आ जाएगी।
  • अब Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करके आप परिवार की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
  • अब “Get Details On SMS ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करके “Submit ” पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट करते ही ये डिटेल SMS के माध्यम के आपके फोन पर रिसीव हो जाएगी। SMS प्राप्त होने के बाद आपको आधार के माध्यम से KYC करनी होगी।
  • यदि आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस है तो आप खुद KYC कर सकते हैं ,नहीं तो आप इसके लिए पास के CSC सेंटर पर भी जा सकते हैं।
  • अब House Hold Id को Find करके जानकारी दर्ज करनी होगी ,इसके बाद “Search ” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ओपन हो जाती है।
  • इसके बाद आपको “Collect Id Type ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद KYC के लिए “Aadhaar ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Document Upload का ऑप्शन आएगा ,जिसमे आपको एक ऑफलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करना है।
  • अब आपको Documennt को सेलेक्ट कर लेना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप देखेंगे की कार्ड बनाने की रिक्वेस्ट पूरी हो गई है और आपको Print का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अगले तीन दिनों में आप कार्ड प्रिंट कर सकते हैं ,CSC के द्वारा भी आपको एक PBC कार्ड प्राप्त होता है। जिसे आप तीन महीनों के भीतर प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप आयुष्यमान कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Also check – ECHS Card Status

PMJAY Ayushman Card Download – आयुष्यमान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

आयुष्यमान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Digilocker के आधिकारिक वेबसाइट (https://www.digilocker.gov.in )पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “Signup ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा ,जहाँ आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद “Next ” के के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा ,जिसे आपको दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको 6-digit का पिन दर्ज कर देना है ,उसके बाद “Done ” ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको “Issued Document ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब गले पेज पर “Get More Issued Document ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब अगले पेज पर आपको Central Government के ऑप्शन पर जाकर “View All ” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने पूरी लिस्ट ओपन हो जाती है ,यहाँ “National Health Authority ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब नया पेज ओपन हो जाता है ,यहाँ आपको PMJAY Id दर्ज करनी है और अपना स्टेट सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद Declaration एक्सेप्ट कर लेना है।
  • अब “Get Document ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको कार्ड के Syccessfully Download का मैसेज प्राप्त हो जाता है।
  • अब कार्ड को देखने के लिए Issued Document पर क्लिक कर देना है।
  • अब PDF के ऑप्शन पर क्लिक करके इस फाइल को देख सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Also check – bhumi jankari

Ayushman Card List – आयुष्यमान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

आयुष्यमान कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google पर जाकर अपने जिले का नाम। .nic.in टाइप कर देना है।
  • अब Search पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके जिले का पेज ओपन हो जाएगा
  • इस पेज पर आपको थ्री लाइन पर जाकर क्लिक क्र देना है।
  • अब Department पर जाकर “Aayushyamaan Bharat ” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Aayushyamaan Bharat Beneficiary List ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको “Please Click Here To See Beneficiary List Of Jan Aarogya Yojana ” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Beneficiary Of Jan Aarogya Yojana में जाकर rural या Urban में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब ब्लॉक की लिस्ट ओपन हो जाएगी ,इसमें से आपको अपना ब्लॉक सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपके ब्लॉक का PDF डाउनलोड होने लगेगा और आपके सामने Beneficiary List ओपन हो जाएगी।
  • अब सर्च में जाकर आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं या अपने गांव का नाम सर्च करके भी अपना नाम देख सकते हैं।

आयुष्यमान भारत योजना में परिवार के सदस्यों का नाम कैसे जोड़े ?

यदि आप आयुष्यमान भारत योजना में किसी नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको “National Health Authority ” के आधिकारिक वेबसाइट (https://nha.gov.in )पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको “Click Here ” पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना लेना है।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके “Signin ” कर लेना है।
  • अब नया इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा ,जहाँ “Verify ” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा ,जिसे आपको दर्ज कर देना है।
  • अब “Validate ” पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको OTP Verified का मैसेज प्राप्त होगा ,जिसे “Ok ” कर लेना है।
  • अब नया पेज ओपन हो जाएगा , यहाँ आपको Urban या Rural को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज कर देना है।
  • अब आपके गांव के आयुष्यमान कार्ड लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  • अब सर्च के ऑप्शन में अपना नाम टाइप करके नाम खोज लेना है।
  • अब अपने नाम के आगे “View ” कर लेना है।
  • अब नए पेज पर आपको “add member ” पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज करके “Get OTP ” पर क्लिक कर लेना है।
  • अब प्राप्त OTP को दर्ज कर देना है और “Verify & Proceed ” पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपके परिवार के सदस्य का नाम आयुष्यमान कार्ड में Add हो जाएगा।

Also check – श्रमिक पंजीयन कार्ड कैसे निकाले

PMJAY Hospital List 2024

How to check PMJAY hospital list?

  • Go to https://hospitals.pmjay.gov.in/
  • Open HEM Empanelled Hospitals list
  • Select your state
  • Select your district
  • Choose hospital type
  • Choose specialty
  • Submit the form and download PMJAY hospital list 2024.

Also check –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *