Meesho Seller App Login and Registration – मीशो ऐप लॉगिन करें

Meesho App क्या है ? – Meesho App एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोर है , जिसकी शुरुआत Delhi IIT के दो छात्र Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal ने 2005 में की थी। इस App के माध्यम से आप बिना किसी Investment के घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Meesho App एक विश्वासपूर्ण App है। आप इस App पर Reseller Account बनाकर , इस App के प्रोडक्ट को अपने social site के माध्यम से sell करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। जिस प्रोडक्ट को आप बेचते हैं , उस पर आपको commission मिलता है। यह कमीशन सीधे आपके बैंक अकाउंट में जाता है।

Meesho Seller Login and App

Meesho App को कैसे Install करें ? Meesho App के लिए Login कैसे करें ?

यदि आप Meesho App को अपने फ़ोन में Install करना चाहते हैं , तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के Play Store में जाना होगा।
  • अब सर्च बॉक्स में Meesho App टाइप करना होगा, फिर Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , फिर Accept बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही downloading शुरू हो जाएगी और यह App आपके फ़ोन में ऑटोमैटिक Install हो जाएगी।
  • Installation प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको Open के बटन पर क्लिक करना होगा।

Meesho Login

Meesho Seller App मे लॉगिन कैसे करें ?

  1. सबसे पहले मीशो ऐप इंस्टॉल करें और ओपन बटन पर क्लिक करें ।

  2. अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  3. अब next पेज पर आप जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं , दर्ज करेंगे।

  4. इसके बाद आपको Use SMS के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते हो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा।

  5. इस OTP को आपको यहाँ दर्ज कर देना होगा , उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर verify हो जाएगा।

  6. अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर Meesho Tutotial Video दिया गया है ,आप video की भाषा को change कर सकते हैं।

  7. अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  8. अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज पर पूछी गई जानकारियों को आपको दर्ज करना होगा।

  9. साड़ी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  10. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप Meesho App में लॉगिन हो जाएँगे।

Using Meesho App

Meesho App को कैसे Use करें ?

Meesho Seller App को Use करने इ लिए आपको कुछ जानकारियाँ दर्ज करनी होगी , इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • Meesho App में login करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाता है।
  • इस पेज पर आपको Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Edit Profile के ऑप्शन को क्लिक करें।
  • अब Contact Details के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
  • यहाँ आपको आपका Name , Mobile Number , Email Id , Business Name , PIN Code , City , State आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद Save बटन पर क्लिक करके इसे Save देना होगा।
  • इसके बाद Personal के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यहाँ आपको अपना Date Of Birth दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना Gender , Language , Martial Status और No Of Kids दर्ज करना होगा।
  • अब Save option पर क्लिक करके इसे भी Save कर देना है।
  • इसके बाद आपको ऐसे ही अपना Work and Education और Bank Details भी दर्ज करना होगा।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आप Meeso App का उपयोग कर सकते हैं।

Also check –

Place Order in Meesho App

Meeso App पर Whatsapp के द्वारा Order कैसे Place करें ?

  • Whatsapp के द्वारा Order place करने के लिए आपको सबसे पहले आपको होम पेज पर जाना होगा।
  • आप जिस Product को sell करना चाहते हैं , उसे सर्च बॉक्स में टाइप करके Searh के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Share Now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका Whatsapp पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ आप group या अपने friend को सेलेक्ट करके send बटन पर क्लिक कर देंगे , इस प्रकार आप कैटलॉग share कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको description set करना होगा। इसके बाद Back बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका Whatsapp पेज ओपन हो जाएगा।यहाँ से आप description send कर सकते हैं।
  • यदि किसी को Product खरीदना है तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा , आपको उससे प्रोडक्ट की सारी detail लेनी है और Delivery Address लेना है।
  • इसके बाद आपको same product पर जाना होगा और दो बार क्लिक करना होगा।
  • अब आपको चेक करना है कि दिए गए Address पर Meesho की shipping service available है या नहीं।
  • चेक करने के बाद यह आपको स्टिमेटिड डिलीवरी डेट बता देगा , इसे बाद आपको प्रोडक्ट की Size और Quantity सेलेक्ट करना होगा ।
  • इसके बाद Add to Cart ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका प्रोडक्ट Add to Cart में Add हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको Check Out के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब next पेज पर आपको पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपना मार्जिन add करके टोटल अमाउंट डालेंगे। इसके बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब next पेज पर Add New Address पर क्लिक करके आपको कस्टमर का पूरा address डालना होगा।
  • इसके बाद आपको Save Address के option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको Place Order के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप प्रोडक्ट का Order Place कर सकते हैं।

इसी प्रकार आप किसी भी Social Site पर Catalogue Share कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।