M-Ration Mitra App क्या है ? – M-Ration Mitra मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक Application है। इस Application की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के साथ मिलकर राज्य के गरीब नागरिकों की सुविधा के लिए की है। इस Application को राज्य के नागरिक अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके स्वयं को Ration Card के लिए पंजीकृत कर सकते हैं | अर्थात यह एक ऐसा Application है , जिसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके गरीबी रेखा के नीचे रहने लोग जो सरकारी राशन के दूकान के द्वारा राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं , उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पात्रता पर्ची भी प्राप्त कर सकते हैं। इस Application के द्वारा जनता राशन सामग्री की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
M Ration Mitra App Details
सरकार भी इस App के द्वारा राशन से सम्बंधित Process को Track कर सकती है अर्थात सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन गरीब और जरूरतमंद नागरिकों तक उचित मात्रा में पहुँच रहा है या नहीं। राज्य के सभी जरूरतमंद नागरिक इसका लाभ प्राप्त कर रहे हैं या नहीं कर पा रहे हैं।
यदि जनता को राशन संबंधी कोई असुविधा हो रही है या डीलर के द्वारा उन्हें उचित मात्रा में राशन प्रदान नहीं किया जा रहा है , तो वे इस Application के द्वारा शिकायत दर्ज भी कर सकते हैं।
M Ration Mitra App
M Ration Mitra App Benefits
M-Ration Mitra App के लाभ :-
- आप इस Application के द्वारा अपने आधार का सत्यापन कर सकते हैं।
- आप पात्रता पर्ची भी प्राप्त कर सकते हैं।
- आप पात्रता पर्ची के सदस्यों की संख्या और जानकारी भी देख सकते हैं।
- इस Application के द्वारा आप पास के सहकारी उचित मूल्य की दूकान का पता और फोन नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आपको कोई समस्या है तो आप इस Application के द्वारा शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
- इस योजना का लाभ राज्य के 228000 नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।
M Ration Mitra App Download
M-Ration Mitra App डाउनलोड कैसे करें ? – M-Ration Mitra App डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध पालन करना होगा।
- M-Ration Mitra App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा।
- अब आपको सर्च बॉक्स में M-Ration Mitra App टाइप करना होगा।
- इसके बाद आपको M-Ration Mitra App के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Install बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको कुछ समय के लिए Installation Process पूरा होने का Wait करना होगा।
- Installation Process पूरा होने के बाद आपको Open के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने M-Ration Mitra App का पेज ओपन हो जाएगा।
M-Ration Mitra
Government
Requires
Android 4.2 and up
Rating 3.5
(5252)
Price: 00.00
Download App Here
इस प्रकार आप इस App को डाउनलोड करके Use कर सकते हैं। यदि आप एम राशन मित्र ऐप की और जानकारी चाहते हैं तो आप उसके आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं । कृपया ध्यान रखें की इस ऐप के नाम पर की फ्रॉड ऐप भी मार्केट मे हैं इसलिए सिर्फ आधिकारिक ऐप ही आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ।