UBI Teacher Login – KVS UBI Fee Login

UBI Teacher Fee Login – KVS UBI Login – KVS केंद्रीय विद्यालय संगठन ने ऑनलाइन यूबीआई के माध्यम से सभी टीचर और स्टूडेंट के लिए फीस भरने, चालान और रिसिप्ट वगैरा प्राप्त करने के लिए बहुत बेहतरीन सुविधा प्रदान की है। यहां बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन सेंट्रल विद्यालयों की एक चेन है जो मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेस डेवलपमेंट (MHRD) के अंतर्गत आते हैं। आइए जानते हैं इस पोर्टल का आप किस प्रकार से उपयोग कर सकते है।

KVS UBI Teacher Fee Login 

अगर आपको KVS UBI Fee Login की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है- 

  • इसके लिए सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। 
  • वेबसाइट के होमपेज खुलने और आपको KVS UBI Teacher Login विकल्प दिखेगा।
  • यहां पर आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल दें।
  • अब लॉगिन के बटन को क्लिक करें। 
  • इस प्रकार से टीचर्स बहुत सिंपल सी प्रक्रिया के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं। 

Also check – Kerala BIMS Login

KVS Fee Payment 2024- UBI Fee Receipt 

यदि आपको यूबीआई के माध्यम से फीस पेमेंट के बारे में सारी जानकारी चाहिए तो उसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स में बताया गया है- 

  • सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जो कि https://www.unionbankofindia.co.in है। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको राइट साइट पर Online Payment का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहां आपको fee payments चुनना है। अब आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे।
  • अब Online fee collection (Fee payment) के विकल्प को दबा दें। 
  • जिसके बाद आपको click here for online payment का ऑप्शन चुनना होगा। 
  • उसके बाद अब यहां स्टूडेंट की 15 डिजिट वाली यूनिक आईडी एंटर कर दें जो कि स्कूल के द्वारा प्रोवाइड की गई है।
  • अब छात्र का डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर का लॉगइन का ऑप्शन दबा दें। 
  • लॉगइन के बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी जहां छात्र की सारी डीटेल्स ऑटोमेटिकली आ जाएंगी।
  • अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर Pay के ऑप्शन को दबा दें। 
  • उसके बाद आप पेमेंट गेटवे पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट मोड चुनें जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि। 
  • जब पेमेंट हो जाए तो उसके बाद पेमेंट रिसिप्ट को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।  

Also check – ESIC Challan Payment Online

Generate challan and print receipt 

जो कैंडिडेट अपना चालान फॉर्म जनरेट करना चाहते हैं उसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रोसेस चरण दर चरण अपनानी होगी- 

  • सर्वप्रथम यूबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • आप यहां पर कैंडिडेट को Fee Payment के विकल्प को चुन कर उस पर क्लिक करना है। 
  • फिर Online fee collection (Fee payment) के ऑप्शन को दबाएं। 
  • यहां आपके सामने अब तीन ऑप्शन आएंगे 1, click here for online payment. 2, click here for print receipt.3, click here for generate challan and print receipt. 
  • यहां आपको click here for generate challan and print receipt के लिंक को दबाना होगा।
  • अब स्टूडेंट की यूनिक लॉगइन आईडी, डेट ऑफ बर्थ कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर दें। 
  • पेमेंट के बाद आपको चालान जनरेट करने का विकल्प मिल जाएगा। 
  • इस प्रकार आप उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।  ‌ 

Also check – TNEB Reading

KVS UBI Help Desk 

अगर आपको किसी प्रकार की fee payment query करनी है तो उसके लिए नीचे दिए गए कांटेक्ट पर संपर्क करें- 

Address 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, साकेत ब्रांच A- 2/92 साकेत, न्यू दिल्ली- 110017

E-mail-kvhelpdesk@unionbankofindia.com  

फोन नंबर- 011-29552032/33

Conclusion 

दोस्तों यह था हमारा आज का पोस्ट जिसके माध्यम से हमने आपको UBI Teacher Login – KVS UBI Fee Login से संबंधित सारी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जो कि आपके लिए बहुत उपयोगी रही होगी। अंत में हम आपसे यही कहेंगे कि अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने जानने वालों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केवीएस के पोर्टल के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। 

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *