सीएसआईआर द्वारा जारी किया गया किसान सभा एप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। किसान सभा एप के साथ http://kisansabha.in/ वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन ट्रक लोडिंग, लोड पोस्टिंग, और अन्य सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। किसान सभा मंडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिल रही है।
CSIR किसान सभा ऐप्प की जानकारी यहाँ मिलेगी। जानिये कैसे CSIR Kisan Sabha App डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। देखिये – PM KISAN.
About Kisan Sabha App
Summary
Kisan Sabha App
Business
Requires
Android
Rating 4.5
(1000)
Price: 00.00
CSIR Kisan Sabha App
Details about Kisan Sabha App
किसान सभा ऐप से किसानों को अपने अनाज बेचने और बीज या खाद्य खरीदारी के लिए परिवहन का साधन उपलब्ध होता है। किसान सभा ऐप से किसान अपने फसल को लॉक डाउन के बीच भी मंडी में बेच पाएंगे। इसके लिए परिवहन की व्यवस्था किसान सभा के वेबसाइट पर भी होती है।
Kisan Sabha App Download
किसान सभा ऐप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर ऐप फ्री में उपलब्ध कराया गया है। CSIR के किसान सभा ऐप को आप वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Kisan Sabha App at plays store
- Go to play store.
- Search for CSIR or Kisan Sabha
- Open the official Kisan Sabha link.
- Click on install button to start downloading Kisan Sabha Android App.
You can download Kisan Sabha App directly here – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.SarvodayaVentures.KisanSabha.com&hl=en_IN .
Kisan Sabha App Registration – Eligibility Condition
किसान सभा रजिस्ट्रेशन करने की कुछ नियम और शर्त है। किसान सभा पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आपका दिए गए सूची में से एक का होना जरुरी है –
- किसान
- मंडी डीलर
- ट्रांसपोर्टर
- सर्विस प्रोवाइडर (सेवा प्रदानकर्ता)
- मंडी बोर्ड मेंबर या स्टाफ (मंडी बोर्ड का सदस्य)
- कंज़्यूमर या उपभोक्ता
अगर आप ऊपर दिए गए पात्रता सूची में शामिल हैं , तो आप किसान सभा ऐप या kisansabha.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
One Nation One Ration Card
Kisan Sabha Registration – Documents Required
किसान भाई या अन्य डीलर / सेवाकर्ता को किसान सभा पंजीकरण करने हेतु कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं। यह दस्तावेज आपको किसान सभा ऐप्प या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक़्त अपलोड करने होते हैं।
किसान सभा रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स-
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस (आवश्यक नहीं है)
- फोटोयुक्त पर्सनल आईडी प्रूफ
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पर्सनल डिटेल और फसल, वाहन की जानकारी
- सेवा का लाइसेंस
यदि आपके पास यह साड़ी जानकारी है तो इन डॉक्यूमेंट को अपलोड कर आप किसान सभा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
किसान सभा प्रोफाइल वेरीफाई करने के लिए आपको लॉगिन करना पड़ता है। वहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आप अपना प्रोफाइल वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
Kisan Sabha Registration Types
किसान सभा पोर्टल पर छः तरह के पंजीकरण होते हैं –
- किसान पंजीकरण
- उपभोक्ता पंजीकरण
- डीलर पंजीकरण
- मंडी पंजीकरण
- ट्रांसपोर्टर / ट्रक का पंजीकरण
- सर्विस प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन
Jharkhand Pravasi Majdur Registration
Kisan Sabha Registration Online
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहाँ दिए गए लिंक पर जाएँ –
Kisan Sabha Registration Online
लॉगिन करने के लिए किसान सभा लॉगिन पेज यहाँ है – http://kisansabha.in/Login .
Kisan Sabha Farmer Registration Form Online
ऑनलाइन किसान पंजीकरण करने के लिए दिए गए तरीके को अपनाये –
- किसान सभा फार्मर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
- वहां किसान का आधार नंबर डाले।
- किसान की जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी डालें।
- किसान का आधार कार्ड अपलोड करे
- रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और अन्य कांटेक्ट डिटेल डालें
- अपना एड्रेस वहां लिखें
- किसान सभा पंजीकरण में कंपनी और GST की जानकारी अनिवार्य नहीं नहीं।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करे और किसान सभा पंजीकरण करे।
Kisan Sabha Mandi Registration Form Online
किसान सभा पर मंडी सदस्य अपना पंजीकरण कर सकते हैं। किसान सभा मंडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें –
- किसान सभा मंडी डीलर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ।
- मंडी डीलर का राज्य और जिला चुने।
- मंडी का नाम और लाइसेंस नंबर डालें।
- मंडी डीलर टाइप और प्रोडक्ट ऐड करे।
- पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि डालें।
- आधार नंबर लिखे और आधार कार्ड अपलोड करे।
- मोबाइल नंबर और अन्य कांटेक्ट डिटेल्स डालें।
- किसान सभा मंडी रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दे।
इसके बाद आपका मंडी डीलर पंजीकरण हो जायेगा।
ट्रांसपोर्टर रजिस्ट्रेशन फॉर्म और उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रक्रिया किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तरह ही है।
APMC Details – Kisan Sabha Mandi List
किसान सभा पर APMC डिटेल्स देखने के सुविधा है। इस सुविधा में कोई भी किसान सभा मंडी लिस्ट यानी मंडियों की सूची देख सकता है।
किसान सभा मंडी लिस्ट कैसे देखें?
- किसान सभा APMC डिटेल पेज पर जाएँ।
- यहाँ क्लिक करें – http://kisansabha.in/APMC.aspx
- मंडी टाइप चुने और लिस्ट देखें।
- मंडी का नाम खोजने के लिए सर्च बॉक्स में खोजें।
- किसी शहर की मंडी देखने के लिए पिन कोड डालें और सर्च करें।
- उस पिन कोड की सभी मंडी लिस्ट किसान सभा पर आ जाएगी।
- मंडी की जानकारी के लिए ‘व्यू डिटेल्स’ लिंक पर क्लिक करें।
- ह्यूमन वेरिफिकेशन फॉर्म भरे और अपनी मंडी की APMC डिटेल देखें।
किसान सभा मंडी लिस्ट
Kisan Sabha Services and Benefits
Kisan Sabha Services