Tuesday, March 28th, 2023

कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना पंजीयन – Ration Mitra Welfare Institutions Register

Ads

यदि आप कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको एम राशन मित्र पोर्टल के Welfare Institutions वाले पोर्टल पर जाकर पंजीयन करना होगा । इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है । इसमे केंद्रीयक्रत भोजन व्यवस्था हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति हेतु Institutes या संस्थाये अपना User ID और Password generate करने के लिये पंजीयन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना – m Ration Mitra

यदि आप kalyankari sanstha evam chatrawas yojna के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यहाँ दिए गए तरीका का पालन करना है –

  1. https://rationmitra.nic.in/ पर जाएं

    सबसे पहले आपको https://rationmitra.nic.in/ की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जहां पर आपको राशन मित्र पोर्टल मिलेगा ।

  2. कल्याणकारी संस्था प्रबंधन के ऑप्शन पर क्लिक करें

    अब आपको पेज पर सबसे नीचे की ओर जाना है और वहाँ पर कल्याणकारी संस्था प्रबंधन नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

  3. पंजीयन हेतु संस्था प्रथम अपना यूज़र अकाउंट बनाएं

    वहाँ पर आपको ऑनलाइन सेवाओं का एक ऑप्शन दिखेगा जहां पर ‘पंजीयन हेतु संस्था प्रथम अपना यूज़र अकाउंट बनाएं’ के लिंक पर आपको क्लिक करना है ।

  4. आवेदन फॉर्म भरें

    अब आपको वहाँ एक फॉर्म मिलेगा जिसपर लिखा होगा – केंद्रीयक्रत भोजन व्यवस्था हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति हेतु संस्थाये अपना यूसर आईडी / पासवर्ड के लिये पंजीयन ऑनलाइन आवेदन करे

  5. फॉर्म को भरें और जमा कर दें

    कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना पंजीकरण फॉर्म वहाँ पर आप भर सकते हैं और अपना नया अकाउंट बना सकते हैं । इस तरह से आप पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे ।

कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना पंजीयन
कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना पंजीयन

इस तरह आप आसानी से ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें और राशन मित्र पोर्टल पर संस्थान का पंजीकरण कर लें । साथ ही पात्रता सूची या पर्ची देखें

कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना eKYC

जब आप कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना पंजीयन कर लेंगे तब आपको अपना EKYC भी कर लेना है ।

इसके लिए आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने है । इन डाक्यमेन्ट से यह वेरफाइ होगा की आपकी संस्थान कानूनी तौर पर सही है ।

इस eKYC प्रक्रिया के बाद ही आप किसी भी योजना का लाभ उठा पाएंगे । अपने नजदीकी राशन मित्र संस्थान से इसकी जानकारी ले सकते हैं ।

Welfare Institutions and Hostels Reports


Hostels
Welfare Institute
S.No.Nature Of ManagementNo. Of Institute RegisteredTotal CapacityPresent CapacityNo. Of Institute RegisteredTotal CapacityPresent Capacity
1शासकीय-शासन के विभागों द्वारा संचालित441226894601059689210
2विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय1188405010477900
 Total453027735101163767110

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.