दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन | jobs.delhi.gov.in Delhi Rozgar Bazaar

आज हम आपको बातएंगे की आप किस तरह दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के द्वारा रोज़गार प्राप्त कर सकते है। करोना महामारी के इस दौर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक दिल्ली रोज़गार बाज़ार पोर्टल की शुरुआत की है जिसमें हर उस व्यक्ति को काम मिलेगा जो काम करने के इच्छुक है और काम की तलाश कर रहा है। दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है की उन सभी लोगो को काम मिले जिनका रोज़गार करोना महामारी की वजह से छीन गया है। और वह अपने अपने घरो पर बेरोज़गार बैठे है।

दिल्ली रोज़गार बाज़ार पोर्टल बिल्कुल मुफ्त रोज़गार पोर्टल है दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का लाभ काम देने वाले और काम लेने वाले दोनों ही  उठा सकते है। वो भी एक ही समय पर दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के तहत काम / रोज़गार लेने वाला कोई भी हो सकता है फिर चाहे वह स्त्री हो या पुरुष।

दिल्ली रोज़गार बाज़ार पोर्टल का लाभ केवल दिल्ली के निवसी ही उठा सकते है। दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के तहत आप रोज़गार प्राप्त करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते है। दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में आप अपने कौशल के मुताबिक रोज़गार प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखें – जॉब कार्ड अकाउंट चेक

Benefits of Delhi Rozgar Bazaar Registration

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के लाभ निम्नलिखित हैं:

  • दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का लाभ यह है की इस पोर्टल के जरिये उन लोगो को रोज़गार मिलेगा जो करोना महामारी के कारण बेरोज़गार हो गए थे।
  • इस पोर्टल से बेरोज़गार लोगो को काम करने का अवसर मिलेगा।
  • रोजगार बाजार पोर्टल में लोगो को उनके कौशल के आधार और रोजगार दिया जाएगा।
  • दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के माध्यम से बेरोजगारी की दर में कमी आएगी।
  • इस बाजार एम्प्लॉइमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा।
  • दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के मध्याम से नियोक्ता भी अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारी प्राप्त कर सकते है।

Objectives of Delhi Rozgar Bazaar Portal

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यह है की जिन लोगो का रोजगार करोना महामारी के कारण छीन गया है उन लोगो को रोजगार दिया जाए। और दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का एक उद्देश्य यह भी है की इस पोर्टल के माद्यम से दिल्ली की अर्थवयवस्था को सुधारा जा सके।

करोना महामारी के चलते काफी लोग जो दिल्ली में काम कर रहे थे वह अपने घर लौट गए जिसके कारण कंपनियों में काम करने वाले लोगो की संख्या कम हो गयी दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल के माध्यम से कम्पनियाँ भी आवेदन करके कारीगर हायर कर सकती है।

Job Types on Delhi Rozgar Bazaar Portal

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर नौकरी के प्रकार  के द्वारा राज्य के लोगो को विभिन्न प्रकार की नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है जिनकी जानकारी हमने नीचे दी है।

  • अकाउंटेंट
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
  • कन्स्ट्रक्शन
  • कंटेंट लेखक
  • रसोइया / बावर्ची
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि
  • गोदाम / रसद
  • वेटर / स्टूवर्ड
  • शिक्षा
  • दर्जी / डिजाइनर
  • डिलीवरी
  • चालक
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • फ़िट्नेस ट्रेनर
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि
  • चपरासी
  • एचआर / एडमिन
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट
  • कानूनी
  • विनिर्माण
  • नर्स / वार्ड बॉय
  • रिसेप्शनिस्ट
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी
  • सुरक्षा कर्मी

Eligibility for Delhi Rozgar Bazaar Portal Registration

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पंजीकरण के लिए पात्रता नियम निम्नलिखित हैं:

  • आवेदन करने के लिए आपका दिल्ली का स्थयी निवासी होना जरूरी है।
  • केवल बेरोज़गार लोग ही आवेदन कर सकते है। रोजगार  वयक्ति इस पोर्टल पर आवेदन नहीं कर सकते है।
  • आवेदन के लिए आवेदक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए आवेदक के पास पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास राशन कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • आवेदन के लिए आवेदक के पास मोबाइल नम्बर होना आवश्यक है।

How to Register Online on Delhi Rozgar Bazaar Portal

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल एक ऐसा मंच है जहाँ आप रोज़गार प्राप्त कर सकते है और किसी को रोजगार भी दे सकते है। दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में आपको रोज़गार आपके कौशल के आधार पर दिया जायेगा। दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल उन लोगो के लिए है। जिनका रोज़गार करोना जैसी महामारी के कारण छीन गया है। और उन लोगो को कहीं पर बभी रोज़गार नहीं मिल रहा है। जिस कारण वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर प रहे है।

हम आपको बातएंगे की किस प्रकार आप दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और रोज़गार प्राप्त कर सकते है।  दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

Registration For Job Seekers

यदि आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

  1. सबसे पहले आपको दिल्ली रोज़गार बाज़ार पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें

  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।

  3. होम पेज खुलने के बाद आपको “मुझे नौकरी चाहिए” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  4. जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल के सामने आ जायेगा।

  5. आपको इस विकल्प में अपना मोबाइल नम्बर भरना होगा और आगे बड़े के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  6. मोबाइल नम्बर भरने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने मोबाइल नम्बर पर भेजा हुआ ओटीपी भरना होगा।

  7. ओटीपी भरने के बाद आपके सामने एक सूची खुलकर आएगी जिसमे आपको अपनी नौकरी को चुनना होगा जिस नौकरी के लिए आप आवेदन करना चाहते है।

  8. नौकरी चुनने के बाद अब आप को “नेक्स्ट” के बटन पर क्लिक करना होगा।

  9. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, आपकी शिक्षा, आपका कार्य अनुभव आदि को एकदम सही प्रकार से भर देना है

  10. सारी जानकारी भरने के बाद अब आपको “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर देना है।

  11. इस तरह से आपका आवेदन दिल्ली रोज़गार बाज़ार पोर्टल पर सही तरह से हो जायेगा।


Registration for Employers

  • सबसे पहले आपको दिल्ली रोज़गार बाज़ार पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसइट पर जाने के लिए https://jobs.delhi.gov.in/ लिंक का प्रयोग करें।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको मुझे स्टाफ चाहिए के ऑब्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नम्बर भर कर आगे बड़े के ऑब्शन पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल नम्बर भरने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने मोबाइल नम्बर पर भेजा हुआ ओटीपी भरना होगा।
  • अब आपके सामने एक और पेज खुल जायेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की जॉब टाइटल, जॉब कैटेगरी, क्वालीफिकेशन आदि भरना होगा भरने के बाद सबमिट के ऑब्शन पर क्लिक करना  होगा।
  • इस प्रकार आपकी दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

इस तरह आपका दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में नौकरी ढूंढ़ने व नौकरी प्रदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। अधिक जानकारी के लिए आप दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर जाएँ।

Please Note: IT department is working right now on new updates on Delhi Rozgar Bazaar Portal. We will inform you as soon the website will start again. Keep visiting on our website for new updates for it.