JK CPIS Login – JK CPIS Profile Correction, Employee ID Search Online

JK CPIS सिस्टम क्या है ? – Full form of CPIS is Centralized Personal Information System . यह जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन वेबसाइट है। JK CPIS Login वेबसाइट को राज्य की सुरक्षा की दृष्टि से बनाया गया है। यह एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सर्विस बुक है। इस पोर्टल पर राज्य के जितने भी employees होते हैं ,सबको रजिस्टर्ड किया जाता है। इसमें employee की सारी जानकारी होती है। यदि एक जिले से दूसरे जिले में employee transfer भी होता है तो इस पोर्टल पर उसे अपडेट कर दिया जाता है। यदि सरकार को किसी भी कर्मचारी के बारे में जानना होता है तो इस पोर्टल के द्वारा इसे आसानी से पता लगाया जा सकता है।

Also check – GEM Login

JK CPIS Login and Register Online

How to login to JK CPIS Login Page?

  • सबसे पहले आपको Google पर जाकर jkcpis.nic.in /Empinformation टाइप करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसे चेक करने के लिए आपको इस पेज पर आप Emp Id ,पैन नंबर या आधार नंबर किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं। जिस ऑप्शन को आप चुनते हैं ,उसका नंबर आपको दर्ज करना है।
  • इसके बाद जन्मतिथि दर्ज करके आपको “Search ” के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप देख सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट हो गया है।
  • अब आपको फिर से Google पर जाना होगा और jkcpis.nic.in टाइप करना होगा।
  • अब आपको “Search ” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “Employee Register ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर दो ऑप्शन दिए गए हैं -Register Through Email Id ,Register Through Mobile .
  • अब इस पेज पर आपको “Register Through Email Id”ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और Emp Id और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके “Search ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको (User Created Successfully ” का मैसेज प्राप्त होगा ,जिस पर आपको “Ok ” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने ईमेल आईडी पर एक लिंक प्राप्त होगा ,जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ,इस पेज पर आपको अपना New Password और Confirmation Password दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Submit ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको “Login ” के ऑप्शन पर जाना होगा
  • अब लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा ,जहाँ आपको अपना User Name ,Password और Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ आप Employee की पूरी जानकारी देख सकते हैं। यहाँ यदि आप कुछ Change करना चाहते हैं तो Modify के ऑप्शन पर क्लिक करके Change कर सकते हैं और Profile एडिट कर सकते हैं।

Also check – Manav Sampada Service Book

JK CPIS Employee ID Login and Profile Correction Online

How to raise correction request in JK CPIS Login Portal?

  • सबसे पहले आपको Google पर जाकर jkcpis.nic.in टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Search ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “Employee Register ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर दो ऑप्शन दिए गए हैं – Register Through Email Id ,Register Through Mobile .
  • अब नए पेज पर आपको “Register through Email ” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और Employee Id और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके “Search ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके ईमेल आईडी पर आपको एक लिंक प्राप्त होगा ,जहाँ से आप अपना पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।
  • अब आपको JK CPIS Login करना होगा ,लॉगिन पेज पर आपको Password और Captcha दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Submit ” के बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रोसेस के द्वारा आप अपनी डिटेल्स में करेक्शन कर सकते हैं।
  • अब आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा ,यहाँ से “Request Form For Employee Data Updation” को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको जिस फील्ड में करेक्शन करना है ,उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद Old Value में पहले वाले data और New Value में अभी वाले डाटा (Right Data) को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका Data Correction हो जाएगा।

This is how you can login to the JK CPIS Login portal online in Jammu and Kashmir. For more details, keep reading Talkshubh.

JK CPIS Employee ID Details Check

How to Check Employee Details in CPIS Portal Online ? CPIS पोर्टल पर एम्प्लॉई डिटेल्स कैसे चेक करें ?

यदि आप जम्मू-कश्मीर में रहते हैं और वहाँ काम करते हैं तो आपका डिटेल CPIS पोर्टल पर उपलब्ध होगा। यदि आप Employee Details चेक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google पर जाकर jkcpis.nic.in टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Search ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “Employee Information ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद “Select Your Choice ” में आपको Employee Id ,Aadhar No. ,और PAN कार्ड में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आईडी में जिसे सेलेक्ट किया है ,उसका नंबर दर्ज करना होगा और जन्मतिथि भी होगा।
  • अब आपको “Search ” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ आपको आपकी Emp Id ,Name ,Designation ,Department और Office की जानकारी दिखाई देगी।
  • यहाँ आपको Emp Id के ऑप्शन पर दर्ज करना होगा ,इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सारी जानकारी फोटो सहित ओपन हो जाएगी।
  • आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

आप JK CPIS ID का इस्तेमाल नए वेबसाईट EPM Portal Login के लिए भी कर सकते हैं ।