जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाए – Make Money on Reliance JIO Phone

जिओ फोन में पैसे कमाने का तरीका आज हम आपको बताएँगे। इस पोस्ट में आप जानेंगे की जियो फोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं जाते हैं। अगर आप अपने ख़ाली समय का इस्तेमाल करके कुछ पैसे कमाना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि जियो फोन में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं। तो जान लें कि ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनके द्वारा घर से ही पैसे कमाए जा सकते हैं। 

About Jio Phone – जिओ फोन भारत का पहला ऐसा फोन है जो सस्ता होने के साथ-साथ काफ़ी अच्छा है। जब भारत में यह फ़ोन लांच हुआ था तो उस समय इसको खरीदने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी। 

Related News – https://talkshubhnews.com/jio-phone-se-paise-kamane-ka-tarika-latest-news/

Learn how to make money from Jio Phone using Whatsapp, Playing Games and From YouTube videos.

जियो फोन में व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं

Make money using Whatsapp on Jio phone – अगर आपके पास जियो फ़ोन है तो आपके फोन में व्हाट्सएप भी ज़रूर होगा क्योंकि आजकल एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए व्हाट्सएप सबसे बेस्ट माना जाता है। जानिये की व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के लिए जिओ फ़ोन का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

जिओ फ़ोन पर व्हाट्सप्प से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

  • अपने जियो फ़ोन में अब एक WhatsApp business account बना लें। 
  • आपको अपने इस बिजनेस अकाउंट पर अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि के प्रोडक्ट्स को सेल करना है।
  • आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाह रहे हैं उसका फ़ोटो और उसके प्राइस आपको व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों के साथ शेयर करना होगा। 
  • या फिर आप पर्सनल मैसेज करके भी लोगों को उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं। 
  • अगर किसी को वह प्रोडक्ट पसंद आ जाता है और वह उसे खरीदना चाहता है तो आप उससे आर्डर लेकर उसे वह सामान आसानी से बेच सकते हैं।
  • अपने प्रोडक्ट का प्राइस रेट आप खुद तय कर सकते हैं। मान लें कि यदि कोई प्रोडक्ट जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर 200 रुपए है। आप उसको 250 में बेच सकते हैं।
  • इसके अलावा आप एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा भी लिंक शेयर करके अपने जियो फ़ोन से पैसे कमा सकते हैं। 

इस तरह से कोई भी JIO Phone में पैसे कमा सकता है। व्हाट्सप्प इस्तेमाल करके आप आसानी से घर बैठे इनकम कर सकते हैं। Jio Phone से Income करने के और भी तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं।

जियो फोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं – Jio Phone Income From Youtube

अगर आपके अंदर किसी तरह का कोई टैलेंट है या कोई ऐसी जानकारी है जो आप दूसरे लोगों के साथ इंटरेस्टिंग तरीके से यूट्यूब पर शेयर कर सकते है। इसके लिए आपको अपना ऐसा कंटेंट क्रिएट करना है जो दूसरों से बिल्कुल हटकर हो। यदि आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि जियो फ़ोन में यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं, तो इसमें आपकी हम सहायता करेंगे। 

यूट्यूब पर जिओ फ़ोन से income कैसे earn करें ?

  • सबसे पहले अपने जियो फोन से आपको एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा।
  • अब हर रोज़ आपने अपना कंटेंट लोगों तक पहुंचाना है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आप लोगों को ऐसी जानकारी दें जो उनको पहले से पता न हो। 
  • धीरे-धीरे आपका चैनल ग्रो होने लगेगा। 
  • साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि किसी दूसरे के वीडियोस को कॉपी करके अपने चैनल पर ना डालें।
  • जब आपके चैनल पर ट्रैफिक आने लगे तो आप उस पर Adsense  से Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अपने जियो फोन से पैसे कमा सकते हैं।
  • अगर आप चाहे तो आप अपना चैनल Sell भी कर सकते हैं। 

इस तरह ऑनलाइन कमाई के लिए आप जिओ फ़ोन पर यूट्यूब चलाकर पैसे कमा सकते हैं। Learn more ways to earn money on JIO Phone here.

जियो फोन में गेम खेल कर पैसे कैसे कमाएं – Earn Money Playing Games on JIO Phone

दोस्तों , हम आज आपको बता रहे है की आप गेम खेलकर जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमा सकते हैं। पार्ट टाइम में ऑनलाइन इनकम करने का यह एक अच्छा तरीका है। गेमिंग से पैसे कमाने का ऑनलाइन तरीका यहाँ दिया गया है। इसके लिए आपके पास जिओ फ़ोन और इंटरनेट पैक होना चाहिए।

How to earn money from games on JIO Phone?

  • अपने जियो फोन से Pay Box वेबसाइट पर जाएं।
  • अब इसमें आपको Sign up करना है।
  • Sign up के लिए आपको यहां पर दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला Gmail ID और दूसरा फेसबुक।
  • किसी एक पर क्लिक करें और अब यहां अपना First name और Last name डालना है।
  • अब अपना पेटीएम नंबर डालें।
  • उस पर अब एक OTP आएगा, वह OTP डाल कर अब submit कर दें।
  • आपका अकाउंट अब यहां बन चुका है।
  • यहां पर अपने जिओ फोन से गेम खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं।

तो दोस्तों , हमने आज आपको Jio Phone Se Paise Kamane Ka tarika बताया। अगर आप भी घर बैठे हैं और पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाना चाहते हैं , तो जिओ फ़ोन का यूज़ करें और पैसे earn करें।

Check more articles –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *