Tuesday, March 28th, 2023

झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण | Marriage Registration Certificate Online

Ads

Jharkhand Marriage Certificate Registration / Vivah (Shadi) Praman Patra Apply Online, Required Documents, Eligibility Criteria

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी नए अध्यादेश के अनुसार किसी भी सरकारी योजना तथा सेवा का लाभ लेने के लिए विवाहित स्त्री या पुरुष हेतु विवाह प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ शादी के बाद देना चाहते हैं तो आप को आवेदन पत्र के साथ विवाह प्रमाण पत्र भी जमा करना होता है। इसी दिशा में झारखंड राज्य सरकार द्वारा शादी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झारखंड विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने (Jharkhand Marriage Certificate Online Apply) के लिए आपको बस आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।

झारखंड विवाह प्रमाण पत्र (Jharkhand Marriage Certificate) के आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 से 21 दिनों के भीतर आप को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा। मित्रों, आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको झारखंड में शादी का प्रमाण पत्र (Shadi Praman Patra Jharkhand) बनवाने के लिए पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि आप किस प्रकार विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज जरूरी है तथा आपको कितनी फीस का भुगतान करना होगा। तो मित्रों, अगर आप इंटरनेट पर ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

What Is Jharkhand Marriage Certificate

झारखंड विवाह प्रमाण पत्र एक ऐसा आवश्यक दस्तावेज है जिसके माध्यम से युगल किसी भी सरकारी शेवाया योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके साथ-साथ प्रमाण पत्र पति या पत्नी को उनके कानूनी अधिकारों को दिलाने में भी मदद करता है। यहां प्रमाण पत्र उस समय और आवश्यक हो जाता है यदि पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है। उस दशा में इस प्रमाणपत्र का प्रयोग करके पति या पत्नी अपने सभी लीगल अधिकारों को प्राप्त कर सकता है।

इसके साथ-साथ झारखंड सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं लांच की गई है जिनमें विवाहित पुरुष या स्त्री को अपना शादी का प्रमाण पत्र देना होता है। इसके अलावा कई ऐसी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाएं है जिनका लाभ लेने के लिए कभी-कभी विवाह प्रमाण पत्र आवश्यक हो जाता है। दोस्तों, अगर आप भी विवाहित पुरुष या स्त्री हैं तथा झारखंड में शादी का प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो अब यह प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दी गई है। आप हमारे इस आर्टिकल में मैरिज सर्टिफिकेट अप्लाई ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया समझ सकते हैं।

Benefits of Jharkhand Vivah Praman Patra

दोस्तों, जैसा कि ऊपर आप ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर यह जान ही गए होंगे कि झारखंड विवाह प्रमाण पत्र (Jharkhand Vivah Praman Patra) कितना आवश्यक दस्तावेज होता है। इसके अलावा शादी के प्रमाण पत्र के निम्नलिखित लाभ होते हैं:

  • झारखंड में विवाह प्रमाण पत्र का प्रयोग कानूनी प्रक्रियाओं तथा एक लीगल दस्तावेज के रूप में किया जा सकता है।
  • मैरिज सर्टिफिकेट के माध्यम से झारखंड राज्य में कोई भी विधवा महिला विरासत या अपने हक का दावा प्रस्तुत कर सकती है।
  • विवाह प्रमाण पत्र एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है जिसके माध्यम से महिलाएं तलाक होने के बाद भी अपने अधिकारों के लिए कानूनी रूप से दवा प्रस्तुत कर सकती है।
  • यदि कोई विवाहित महिला देश से बाहर जाना चाहती है तो पासपोर्ट या वीजा के लिए विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • यह प्रमाण पत्र महिलाओं को कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है।
  • शादी के प्रमाण पत्र के माध्यम से विवाहित महिला पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर कानूनी लड़ाई लड़ सकती है।
  • पति पत्नी के किसी कारणवश अलग हो जाने पर पत्नी मैरिज सर्टिफिकेट का प्रयोग करके संपत्ति में अपना हिस्सा प्राप्त कर सकती है।
  • यह एक ऐसा कानूनी दस्तावेज है इसके माध्यम से पत्नी पति से पति से अलग होने के बाद मासिक मानदेय प्राप्त कर सकती है।

Imp Documents for Marriage Certificate in Jharkhand

दोस्तों, अब तक आप यह जान ही गए होंगे कि यह प्रमाण पत्र महिलाओं के लिए कितना जरूरी दस्तावेज होता है। इसके अलावा भी पति-पत्नी कई ऐसी सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते हैं जिसमें आवेदन पत्र के साथ विवाह प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक हो। झारखंड में शादी का प्रमाण पत्र (Jharkhand Shadi Ka Praman Patra) प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ जमा करने होंगे।

  • विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले आवेदन पत्र की आवश्यकता है।
  • शादी का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदक पति पत्नी में से एक व्यक्ति का झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आयु का सत्यापन करने के लिए विवाहित जोड़े को अपना जन्म प्रमाण पत्र या अन्य कोई दस्तावेज इसमें जन्मतिथि प्रमाणित की गई हो, आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ शादी का निमंत्रण कार्ड भी जमा करना होगा।
  • इस प्रमाण पत्र के लिए आपको शादी के समय की फोटो, जिसमें पति पत्नी एक साथ हों, आवेदन पत्र के साथ लगानी होगी।
  • पति तथा पत्नी की पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पत्र पर लगाना आवश्यक है।
  • आप को आवेदन पत्र में शादी के कार्यक्रम की पूरी जानकारी पत्नी होगी जैसे शादी की तारीख, व जगह आदि।
  • आवेदन करते समय आपको आवेदन पत्र के साथ शादी की कुछ फोटोएं भी संलग्न करनी होगी।

How to Apply for Marriage Certificate in Jharkhand

Time needed: 30 minutes.


दोस्तों, अगर आप ने हाल ही में शादी की है तो हम आपको जल्द से जल्द विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की सलाह देते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  1. शादी के प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले “Online Service Portal” पर जाना होगा।

  2. आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर विभाग का पोर्टल खुल जाएगा।

  3. अब आपको ऊपर मीनू बार में दिए गए राज्यों के नाम में से “Jharkhand” राज्य के नाम का चयन करना होगा।

  4. इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर “Jharkhand Service Plus” का पेज खुल जाएगा।

  5. अब इस खुले हुए नए पेज में आपको “Service” टैब के अंतर्गत “Marriage Registration Certificate” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  6. इसके बाद अगले पेज में “Marriage Certificate Registration” के लिए एक “Application Form” खुल जाएगा।

  7. आवेदन पत्र में आपको वर की पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, पिता का नाम आदि भरनी होगी।

  8. अब आवेदन पत्र के अगले चरण में आपको वधू की पूरी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पूरा पता, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।

  9. अब आपको इस आवेदन पत्र में गवाहों की जानकारी जैसे उनका नाम व पता आदि भरना होगा।

  10. इसके बाद अगले चरण में आपको पति तथा पत्नी की फोटो अपलोड करनी होगी, गवाहों की फोटो अपलोड करनी होगी, तथा सभी के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

  11. फिर आवेदन पत्र के सबसे नीचे दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा अपने एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लें।

  12. अगर आवेदन पत्र में आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियां सही है तो इसे ऑनलाइन सबमिट करें तथा इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

    Jharkhand-Marriage-Certificate-Registration

दोस्तों, आपको सलाह दी जाती है की आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रशीद का प्रिंट आउट अवश्य ले लें। इस रसीद में आपका एप्लीकेशन नंबर दिया हुआ होगा जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।

FAQs for Shadi Ka Praman Patra Jharkhand

झारखंड राज्य में शादी के प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है?

अगर आप की हाल ही में शादी हुई है या आप अपने शादी का प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए हमने पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ऊपर दी हुई है।

क्या विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कोई दूसरा तरीका भी है?

जी हां, आप झारखंड में विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। उसके लिए आपको रजिस्ट्रार के कार्यालय में जाना होगा तथा आवेदन पत्र व उसके साथ सभी दस्तावेजों को जमा करना होगा।

विवाह प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय क्या गवाहों का होना अनिवार्य है?

जी हां, शादी का रजिस्ट्रेशन करवाते समय आपको गवाहों के दस्तावेजों उनकी फोटो तथा उनके हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। दोस्तों, आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड करने वाले दस्तावेजों की पूरी लिस्ट हमने ऊपर दी हुई है।

क्या राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाने के लिए विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है?

जी हां, यदि आप नया राशन कार्ड बनवा रहे हैं तो आपको अपने पत्नी का नाम उसमें जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र के साथ विवाह प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।

विवाह प्रमाण पत्र को कितने समय के लिए जारी किया जाता है, इसकी वैधता अवधि क्या है?

एक बार विवाह प्रमाण पत्र जारी होने के बाद यहां पूरे जीवन पर्यंत के लिए वैध रहता है। शादी का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद आप इसे पूरे जीवन भर प्रयोग कर सकते हैं। आपको इसके लिए ना तो फिर से आवेदन करने की आवश्यकता है और ना ही इसका रिन्यूअल करना होगा।

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.