जनसुनवाई का निस्तारण कैसे देखें ?

अगर आप उत्तर प्रदेश मे रहते हैं और आपने किसी भी समस्या के लिए जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया है तो आप यहाँ जानेंगे की जनसुनवाई का निस्तारण कैसे देखें । आज हम आपको जनसुनवाई पोर्टल पर किए गए कम्पलेन्ट का निस्तारण देखने की प्रक्रिया बताया रहे हैं । आप सन्दर्भ की स्थिति देखने के लिए यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Jansunwai Portal निस्तारित सन्दर्भों का विवरण

जनसुनवाई का निस्तारण कैसे देखें ?

  1. https://jansunwai.up.nic.in/ पर जाएं

    सबसे पहले आपको जनसुनवाई पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है । इसके लिए आपको https://jansunwai.up.nic.in/ टाइप करना है ।

  2. शिकायत की स्थिति वाले ऑप्शन पर जाएं

    कार्यवाही का विवरण के लिए शिकायत की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करें । वहाँ आपको जनसुनवाई का निस्तारण और स्थिति की जानकारी मिलती है ।

  3. सन्दर्भ की स्थिति देखें वाला फॉर्म भरें

    अब यदि आपको जनसुनवाई का निस्तारण देखना है तो आपको इसके लिए संदर्भ की स्थिति वाला फॉर्म वहाँ भरना होगा । उसमे पूरी जानकारी दर्ज करें ।

  4. शिकायत संख्या डालें

    जनसुनवाई का निस्तारण देखने के लिए आपको अपने शिकायत संख्या या संदर्भ संख्या डालनी है ।

  5. मोबाईल नंबर दर्ज करें

    जो मोबाईल नंबर आपने शिकायत करने के लिए इस्तेमाल किया था उसी मोबाईल नंबर को वहाँ दर्ज कर दें ।

  6. ईमेल और सिक्युरिटी कोड डालें

    जनसुनवाई का निस्तारण देखने के लिए आपको ईमेल अड्रेस और वहाँ दिया गया सिक्युरिटी कोड डालना है । इसके बाद ही आप जनसुनवाई पोर्टल पर जनसुनवाई का निस्तारण देख पाएंगे ।

  7. सबमिट करें और जनसुनवाई का निस्तारण देख लें

    अब आपको शिकायत की सारी जानकारी डालने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है । इस प्रकार से आप जनसुनवाई का निस्तारण आसानी से देख पाएंगे ।

जनसुनवाई शिकायत संख्या भूल गए हैं तो कैसे प्राप्त करें ?

यदि आप जनसुनवाई का निस्तारण देखना चाहते हैं पर अपना जनसुवाई शिकायत संख्या भूल गए हैं तो आप मोबाइल न./ईमेल द्वारा दर्ज शिकायत संख्या. प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए आपको यहाँ दी गई जानकारी का इस्तेमाल करना है –

  1. सबसे पहले जनसुवाई पोर्टल के शिकायत की स्थिति देखने वाले पेज पर जाएं
  2. अब आप वहाँ पर ‘मोबाइल न./ईमेल द्वारा दर्ज शिकायत संख्या. प्राप्त करें’ वाला लिंक क्लिक करें
  3. Mobile Number डालें
  4. Email-Id दर्ज करें
  5. सिक्युरिटी कोड लिखें और otp प्राप्त करें
  6. ओटीपी डालने के बाद आपका शिकायत संख्या आपको मिल जाएगा ।

लोक भवन उत्तर प्रदेश अड्रेस

कृपया कोई भी शिकायत या उस से संबंधित पत्र इस अड्रेस पर न भेजें । किसी भी समस्या के लिए जनसुनवाई पोर्टल का इस्तेमाल करें ।

लोक भवन
15, VS Marg, Lalbagh
Lucknow, Uttar Pradesh 226001
India