Jan Seva Kendra Registration, Login, Services – जन सेवा केंद्र की जानकारी में

Jan seva Kendra kya hai ? अगर आपको यह नहीं पता कि Jan seva Kendra kya hai तो जान लें कि जन सेवा केंद्र एक स्थायी केंद्र है जिसे भारत सरकार ने स्थापित किया है। यह एक ऐसा केंद्र है जहां पर आप सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। इसे CSC यानी common service center के नाम से भी जाना जाता है।

Start Jan Seva Kendra – जन सेवा केंद्र कैसे खोलें ?

यदि आपके घर के आसपास कोई जन सेवा केंद्र नहीं है और आप इसे खोलना चाहते हैं तो आपको हम बताएंगे कि Jan seva Kendra Kaise kholen?

जन सेवा केंद्र के लिए आपके पास निम्नलिखित प्रमाण-पत्र होने चाहिए –

  • जिस शहर या गांव में आप रहते हैं उसका एड्रेस प्रूफ।
  • जन सेवा केंद्र खेलने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास कम से कम दसवीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
  • आपके इलाके की भाषा आपको अच्छी तरह से बोलना एवं लिखना आना चाहिए।
  • इसके साथ-साथ आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का भी ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • जन सेवा केंद्र शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए और आपके पास कंप्यूटर और प्रिंटर भी होना चाहिए।
  • आपके पास एक कमरा होना चाहिए जिसमें आप अपना जन सेवा केंद्र खोल सके।
  • इसके साथ ही आपके पास 5-6 घंटे बैटरी बैकअप भी होना चाहिए।
  • आपके पास इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए क्योंकि आपको जन सेवा केंद्र के ऑनलाइन काम करने के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड की आवश्यकता पड़ेगी।

Jan seva Kendra Registration Form – जन सेवा केंद्र आवेदन पत्र

Jan seva Kendra ka registration form के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • CSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट खुलते ही आपको एक “New VLE Registration” का option दिखेगा, इस पर आपने क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • जान सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलें।
  • यहां एक बॉक्स आपको दिखाई देगा इसके अंदर अब अपना आधार नंबर लिखें।
  • इसके बाद आपको OTP को चुनना है और कैप्चा लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह लिखा हुआ आएगा – I hereby state that….. आपको इसके आगे वाले बॉक्स पर tick (✓) लगा देना है।
  • Tick mark के बाद generate OTP पर click कर दे।
  • जो फोन नंबर आपके आधार में रजिस्टर है उस पर जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन का ओटीपी आएगा।
  • अब इस OTP को आपने OTP box में लिखना है और validate OTP पर क्लिक कर दें। इस तरह अब आपका आधार वेरीफाई हो चुका है।
  • अब आपके सामने kiosk form आएगा जिसको आपने ध्यान पूर्वक भरना है।
  • इसको भरने के बाद आपका जन सेवा केंद्र पंजीकरण हो जायेगा।

Jan Seva Kendra Kiosk Form

Kiosk form इस प्रकार से भरे –

  • इसमें आपको अपना जन सेवा केंद्र का नाम एवं पता भरना है। इसके साथ सारी जानकारी भरकर continue के बटन को दबा दें।
  • जब आप continue पर click करेंगे तो आपको फिर अपने बैंक और पैन कार्ड की सारी डिटेल्स को भरना है।
  • डिटेल्स भरने के बाद पैन कार्ड की एक soft copy upload कर दे।
  • अब आपको फिर से continue के बटन को click करना है।
  • अब आप document page पर आ जाएंगे। इस पेज पर आपको जन सेवा केंद्र का बाहर और अंदर का एक-एक फोटो अटैच करना होगा।
  • फोटो अटैच करने के बाद अब जन सेवा केंद्र का location add करें। अब continue कर दें।

Jan Seva Kendra के लिए जरुरी Infrastructure की जानकारी

  • उपरोक्त सभी स्टेप्स करने के बाद आपको उस सारी चीजों के बारे में बताना है जो आपके पास है जैसे- computer, printer, biometric आदि।
  • अब आप CSC के लिए digimail ID भर दें।
  • सारी जानकारी भरने के बाद एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं है। सब कुछ चेक करने के बाद agree and submit के बटन को दबा दें।
  • आपका जन सेवा केंद्र का online registration process पूरा हो चुका है।

Jan seva Kendra login – जन सेवा केंद्र लॉगिन कैसे करें

  • CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां आपको अपनी id और password डालने के लिए कहा जाएगा।
  • ध्यान रखें कि जो id और password आपके personal email पर आया हो वही आपने भरना है।
  • अब लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही CSC portal का dashboard आपके सामने आ जाएगा।
  • यहां पर आपसे आपकी bank details भरने के लिए कहा जाएगा।
  • बैंक डिटेल्स ठीक प्रकार से भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आप से GST नंबर के बारे में पूछा जाएगा। अगर आपके पास GST no नहीं है तो आप skip बटन दबाएं।
  • आपका जन सेवा केंद्र portal login हो चुका है।

Jan Seva Kendra Benefits – जन सेवा केंद्र की सेवाएं

जन सेवा केंद्र माध्यम से आप सारी सरकारी और गैर सरकारी सुविधाओं का फ़ायदा ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जन सेवा केंद्र गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों तक सरकार की सारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जन सेवा केंद्र का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस केंद्र में जाकर आप कोई भी फॉर्म ऑनलाइन भरकर आसानी से अपना काम करवा सकते हैं जैसे राशन कार्ड, जन्म-प्रमाण पत्र, डेथ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पेंशन आदि। आपको इनके लिए किसी सरकारी कार्यालय के बार-बार चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *