IRCTC CSC ID Registration – IRCTC एजेंट कैसे बनें ?

यदि आप आईआरसीटीसी एजेंट बनना चाहते हैं , तो यह भी पैसा कमाने का एक अच्छा साधन है। IRCTC का Agent बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। IRCTC Agent बनने के अनेक फायदे हैं। IRCTC Agent महीने में Unlimited Tickets बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने पर Agent को Commission भी प्राप्त होता है। Non -AC Tickets बुक करने पर 20 रुपए और AC का टिकट बुक करने पर 40 रुपए तक का कमीशन प्राप्त होता है। पहले IRCTC Agent बनने के लिए 1500 रुपए का भुगतान करना पड़ता था , लेकिन अब यह राशि मात्र 1000 रुपए कर दी गई है। तो अब आप आसानी से IRCTC Agent बन सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

IRCTC CSC Agent Registration

IRCTC Agent कैसे बनें ?

  • IRCTC Agent बनने के लिए सबसे पहले आपको “Services ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में IRCTC टाइप करना होगा।
  • अब आपके सामने IRCTC रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा , उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर क्लिक करने के बाद IRCTC रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको IRCTC Agent Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको 1000 रुपए का Non – Refundable सिक्योरिटी money deposit करना होगा।
  • अब next पेज पर आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने IRCTC Agent का रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुल जाएगा , जहाँ आपको पूछी गई विभिन्न जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इस पेज पर आपको आपका Name , Father’s Name , Date Of Birth , Gender आदि डालना है।
  • ये जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा , आप आधार नंबर भी दर्ज कर सकते हैं , किन्तु यह Compulsory नहीं है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा। (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऐसा होना चाहिए जिसे पहले कभी IRCTC के वेबसाइट के लिए use नहीं किया गया हो।
  • इसके बाद आपको State ,District और PIN Code भी दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Residence Address और Office Address दर्ज करना होगा।
  • अब आपको पैन कार्ड अपलोड करना होगा , जिसका साइज 100 KB तक का होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको CSC Centre Location का एड्रेस Proof अपलोड करना होगा।
  • आप जो भी document अपलोड कर रहे , यदि वह रिजेक्ट भी हो जय तो इसमें परेशानी की बात नहीं। आप इसे दोबारा अपलोड कर सकते हैं।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “I Agree to Terms & Conditions ” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “PAY & Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नया पेज खुल जाता है। यहाँ आपको रेजिस्ट्रैशन फी का भुगतान करना होगा, जो आपके CSC wallet से काट लिया जाएगा।
  • ये भुगतान करने के लिए आपको “Payment ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज पर आपको Password दर्ज करना होगा और Validate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Next पेज पर आपको Wallet का PIN डालना होगा।
  • इसके बाद आपको “Pay ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपके Wallet से रेजिस्ट्रैशन फी की राशि का भुगतान हो जाएगा।
  • अब आपके सामने “Payment Summary Report ” का पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आप अपना Successful Transaction का Status देख सकते हैं।
  • इसके बाद आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप Registration कर सकते हैं।

IRCTC CSC ID

IRCTC CSC ID कैसे मिलेगी ?

  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 1 Week का wait करना होगा।
  • 1 Week के बाद फिर से IRCTC Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद IRCTC Agent Code के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका Agent Status ओपन हो जाएगा। आपकी CSC ID आ गई है।
  • अब आपको “Submit ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार IRCTC Registration पूरा होने के बाद आप IRCTC Agent के रूप में काम कर सकते हैं।

यदि आप अपना PAN Card और Address Proof दोबारा अपलोड करना चाहते हैं , तो आप इसे आसानी से अपलोड कर सकते हैं।

आप अपना Email Id और Mobile Number भी आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप CSC या IRCTC की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ ।