IRCTC Agent Login Process (New Website Railway 2024) – CSC VLE IRCTC Login Guide

यदि आप irctc agent हैं और आप irctc के माध्यम से टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको irctc agent login के website पर जाना होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से आप टिकट बुक करने की प्रक्रिया जान सकते हैं। यदि आप irctc के agent हैं तो यूजर आईडी प्राप्त करने की प्रक्रिया भी जान सकते हैं। irctc के website पर एजेंट लॉगिन करने की प्रक्रिया भी आप जान सकते हैं।

IRCTC Agent Login

How to login IRCTC website ? IRCTC website पर login कैसे करें ?

यदि आप irctc के agent हैं और आप login करना चाहते हैं , तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको irctc के website पर जाना होगा।

  2. अब आपके सामने Alert का पेज ओपन हो जाएगा , इस पेज पर आपको “OK ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  3. अब आपको Agent login ऑप्शन पर click करना होगा।

  4. Agent Login के ऑप्शन करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।

  5. इस पेज पर आपको DC Login ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  6. इसके बाद आपको Client Certificate दर्ज करना होगा।

  7. अपना IRCTC एजेंट लॉगिन सर्टिफिकेट सिलेक्ट करे

  8. इसके बाद अपना IRCTC Agent User ID और Password डालें

  9. इसके बाद आपको OTP Verify करना होगा , आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP कोड प्राप्त होगा।

  10. अब आपको Submit OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  11. OTP सबमिट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

  12. इस पेज पर आपको “OK ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  13. इस प्रकार आपका irctc Agent Login पूरा हो जाएगा।

इसके बाद आप आसानी से Ticket बुक कर सकते हैं।

IRCTC Agent Ticket Booking Online

How to Book Tickets || टिकट बुक कैसे करें ?

यदि आप irctc के माध्यम से टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया के द्वारा आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

  • टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले “Book Ticket ” के पेज पर जाना होगा।
  • अब आपको कहाँ से कहाँ तक की टिकट बुक करनी है , यह देखना होगा।
  • “From” में आपको जहाँ से बैठना है , वो जगह डालना होगा और “To” में जहाँ जाना है , वह जगह दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपके यात्रा की Date डालनी होगी।
  • अब आपको General के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको class सेलेक्ट करना होगा अर्थात आप किस class में टिकट बुक करना चाहते हैं।
  • अब आपको Ticket की उपलब्धता देखने के लिए “search ” के ऑप्शन पर click करना होगा।
  • अब आप जिस भी class की टिकट बुक करना चाहते हैं , उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Book Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको “I Agree ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद “YES ” के ऑप्शन पर click करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको passanger की सारी details( Passanger name , Age , Gender ) दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको seat का Type(Lower . Middle , Upper ) सेलेक्ट करना होगा।
  • India के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • यदि आप same पेज पर और भी पैसंजर की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको “Add Passanger ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और passanger details दर्ज करना होगा।
  • सारे passanger की details भरने के बाद आपको contact details में passanger का mobile number डालना होगा।
  • इसके बाद आपको correspondence details दर्ज करना होगा।
  • ये सारे information fill करने के बाद यदि आपको travel insurance चाहिए तो इसके लिए “YES ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और यदि नहीं चाहिए तो “NO ” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • सब details fill करने के बाद आपको “continue ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • Continue के ऑप्शन पर क्लिक करते ही digital vallet redirect का ऑप्शन आएगा , आपके user id और password दर्ज करने पर amount automatic deduct हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप irctc के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

Also check –

Get IRCTC CSC User ID

How to find User Id ? (user id कैसे प्राप्त करें )

  • यदि आपके पास User Id नहीं है , तो इसे प्राप्त करने के लिए आपको irctc के website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। इसी पेज पर आपको cursor को नीचे लेकर जाना होगा।
  • अब आपको “Agent ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको “Find NGTE Agent ” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने city का Pin code दर्ज करना होगा।
  • अब आपको “Search Agent ” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना irctc का Agent code दिखाई देगा और registered mobile नंबर दिखाई देगा।
  • इस प्रकार आप अपना user id प्राप्त कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास पासवर्ड भी नहीं है तो आप इसके लिए Csc team से contact कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप आईआरसीटीसी एजेंट लॉगिन सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही कसक विएलई लॉगिन भी कर सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट https:/agent.irctc.co.in पर जाएं ।