इंस्टाग्राम लोगिन कैसे करें और लॉगिन एक्टिविटी ईमेल का क्या मतलब है

Instagram Login and Logic Activity – अगर आप गूगल पर इंस्टाग्राम लोगिन करना चाहते हैं पर आप नहीं कर पा रहे हैं तो यहाँ इस आर्टिकल में हम इस बारे मे बताएंगे । हम आपको बताएंगे की आप इंस्टाग्राम अकाउंट लोगिन कैसे कर सकते हैं और आप इसका इस्तेमाल ऑनलाइन कैसे कर पाएंगे । साथ ही हम आपको इंस्टाग्राम लॉगिन एक्टिविटी या गतिविधि ईमेल की जानकारी भी देंगे । अपने एक अन्य पोस्ट मे हमने इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड की जानकारी दी है ।

इंस्टाग्राम Login कैसे करें ?

गूगल से इंस्टाग्राम लोगिन करने का तरीका यहाँ पर दिया गया है

  1. सबसे पहले अपने कंप्युटर पर गूगल क्रोम डाउनलोड करें

    आपको गूगल से इंस्टाग्राम लॉगिन करने के लिए सबसे पहले कंप्युटर मे गूगल क्रोम का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है । उसके बाद आपको वह ब्राउजर इंस्टॉल कर लेना है ।

  2. अब आप क्रोम के अड्रेस बार पर क्लिक करें

    जब आप क्रोम डाउनलोड कर लें , तब आपको एक अड्रेस बार दिखेगा जिसपर आपको अपना कर्सर ले जाना है । अब आप वहाँ पर क्लिक करें ।

  3. इंस्टाग्राम लॉगिन के लिए http://instagram.com/ टाइप करें

    अब आपको अपने ब्राउजर मे http://instagram.com/ टाइप करना है और इंटर बटन पर क्लिक कर देना है ।

  4. अगले पेज पर इंस्टाग्राम लोगिन पेज खुलेगा

    अब आपके सामने इंस्टाग्राम वेबसाईट का होमपेज खुल जाएगा जहां पर एक लोगिन फॉर्म मिलता है । आपको उस इंस्टाग्राम लॉगिन फॉर्म के माध्यम से ही लॉगिन करना है ।

  5. वहाँ आप फेस्बूक से लॉगिन करें या इंस्टाग्राम लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें

    अब आपको उस लॉगिन फॉर्म मे लॉगिन करने के दो तरीके मिलते हैं , पहला तरीका है फेस्बूक के माध्यम से लॉगिन करने का और दूसरा तरीका है इंस्टाग्राम के लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करने का । आप दोनों माध्यम से लॉगिन कर पाएंगे ।

Also check – यूट्यूब ऐप डाउनलोड

इंस्टाग्राम लोगिन एक्टिविटी का ईमेल क्या होता है ?

कभी कभी जब आपके इंस्टाग्राम मे किसी नए डिवाइस या लोकैशन से लॉगिन किया जाता है तब आपको इंस्टाग्राम यह ईमेल भेजता है जिसे इंस्टाग्राम लॉगिन एक्टिविटी ईमेल या लॉगिन गतिविधि ईमेल बोला जाता है ।

इंस्टाग्राम लॉगिन एक्टिविटी ईमेल मे आप यह पता कर सकते हैं की क्या आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी और जगह पर भी लॉगिन किया गया है ।

इसका यह फायदा है की यदि वह लॉगिन आपने नहीं किया है तो आप तुरंत एक्शन ले सकते हैं और या तो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं या फिर इंस्टाग्राम सपोर्ट मे यह जानकारी दे सकते हैं ।