Instagram Login कैसे करें ?

यदि आप इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाते हैं तो आपको अपने अकाउंट मे जाने के लिए पहले इंस्टाग्राम लॉगिन करना होता है । यहाँ हम आपको बता रहे हैं की आप इंस्टाग्राम लॉगिन कैसे कर सकते हैं । इंस्टाग्राम लॉगिन के लिए आपको यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना है ।

How to login into Instagram website?

इंस्टाग्राम वेबसाईट पर ऑनलाइन लॉगिन करने के लिए यह करें –

  1. Instagram.com की वेबसाईट खोलें

    सबसे पहले अपने ब्राउजर मे आप इंस्टाग्राम की वेबसाईट www.instagram.com खोल लें

  2. अब अपना इंस्टाग्राम लॉगिन आइडी डालें

    इंस्टाग्राम मे लॉगिन करने के लिए आपको अपने फोन नंबर, ईमेल अड्रेस या अपना यूजरनेम मे से कोई एक जानकारी वहाँ डालनी है ।

  3. अपना इंस्टाग्राम पासवर्ड डालें

    अगले बॉक्स मे आपको उस इंस्टाग्राम लॉगिन आइडी का पासवर्ड डालना है ।

  4. Log In बटन पर क्लिक करें

    अब आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका इंस्टाग्राम लॉगिन हो जाएगा ।

इस तरह से आप ऑनलाइन इंस्टाग्राम की वेबसाईट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं ।

Instagram Login using Facebook

आप चाहें तो सीधा फेस्बूक अकाउंट से भी इंस्टाग्राम पर लॉगिन कर सकते हैं । इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम की वेबसाईट पर जाना है और वहाँ पर लॉगिन फॉर्म के लिए ‘login using Facebook’ का ऑप्शन चुनना है । उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक फेस्बूक लॉगिन फॉर्म मिलेगा ।

आपको अपने फेस्बूक अकाउंट मे लॉगिन करना है और उसको इंस्टाग्राम पर लॉगिन करने के लिए पर्मिशन देनी है । वहाँ अलाउ करने के बाद आप आसानी से फेस्बूक से इंस्टाग्राम लॉगिन कर लेंगे ।

Go to Instagram Login Page here

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *