इंदिरा आवास योजना लिस्ट बिहार – Indira Awas List 2024

इंडिया आवास योजना लिस्ट बिहार के सभी जिलों के लिए जारी की जाती है। यह योजना iay.nic.in के द्वारा लागू की गयी है। मोदी सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजना का नाम बदल कर प्रधान मंत्री आवास योजना कर दिया गया है। आज हम इंदिरा आवास लिस्ट बिहार के बारे में जानेंगे। अगर आपको इंदिरा आवास लाभार्थी सूची देखनी है , तो यहाँ दिए गए तरीके से आप प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना सूची बिहार २०१८ , २०१९ , २०२० देख सकते हैं। Check – ग्रामीण सूची

अक्सर लोग IAY को इंद्रावास भी कहते हैं। हालाँकि इसका सही नाम इंदिरा आवास योजना है।

बिहार का इंदिरा आवास लिस्ट देखना है – IAY Bihar Labharthi List

बिहार में इंदिरा आवास योजना की सूची आप ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले PMAY Gramin List की जानकारी लेनी होगी। इसके बाद ही आप अपना नाम इंदिरा आवास योजना लिस्ट में देख पाएंगे।

यदि आपको इंदिरा आवास योजना लिस्ट में नाम देखना है , तो यह करें।

इंदिरा आवास योजना लिस्ट कैसे देखें ?

  1. PMAY G की वेबसाइट पर जाएँ

  2. NET IAY का लिंक खोले

  3. इंदिरा आवास की नयी वेबसाइट ओपन करे

  4. स्टेक होल्डर ऑप्शन चुने

  5. IAY /PMAYG Beneficiary List खोले

  6. लाभार्थी सूची के पेज पर जाएँ

  7. रजिस्ट्रेशन नंबर लिखें

  8. अपना नाम इंदिरा आवास लिस्ट में देखें

इस तरीके से आप अपना नाम इंदिरा आवास योजना लिस्ट में देख पाएंगे। इस से जुड़ी अन्य जानकारी आपको नीचे मिलेगी।

आंगनवाड़ी बिहार लाभार्थी

इंदिरा आवास योजना बिहार की जानकारी कैसे मिलेगी ?

अगर आपको ग्रामीण आवास योजना या पीएम आवास योजना की जानकारी चाहिए , तो आपको आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा। प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना को ही पहले इंदिरा आवास योजना कहा जाता था। पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधीजी के नाम पर यह योजना शुरू की गयी थी। अब इसका नाम पीएम आवास योजना है।

https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर आपको बिहार इंदिरा आवास योजना की जानकारी मिल जाएगी।

दाखिल खारिज की जानकारी Bihar

बिहार के किन डिस्ट्रिक्ट के इंदिरा आवास लिस्ट देख सकते हैं ?

बिहार के सभी जिले यानी की यहाँ दिए गए डिस्ट्रिक्ट लिस्ट में सभी डिस्ट्रिक्ट के इंदिरा आवास योजना लिस्ट आप देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने जिले का नाम चयन करना है।

बिहार इंदिरा आवास योजना जिलों की सूची

  • Banka
  • Bhojpur
  • Echamparan
  • Jamui
  • Katihar
  • Lakhisarai
  • Munger
  • Nawada
  • Rohtas
  • Sharsa
  • Sitamarhi
  • Vaishali
  • Arwal
  • Begusarai
  • Buxar
  • Gaya
  • Jehanabad
  • Khagriya
  • Madhepura
  • Muzaffarpur
  • Patna
  • Samastipur
  • Shekhpura
  • Siwan
  • Wchamparan
  • Aurangabad
  • Bhagalpur
  • Dharbhanga
  • Gopalganj
  • Kaimur
  • Kisanganj
  • Madhubani
  • Nalanda
  • Purnia
  • Saran
  • Sheohar
  • Supaul

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के इंदिरा आवास लिस्ट कैसे देखें ?

Indira awas yojana list without registration number – बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के पीएम आवास योजना लिस्ट या इंदिरा आवास लिस्ट बिहार देखने का तरीका नीचे दिया गया है –

  • rhreporting.nic.in की वेबसाइट पर जाएँ
  • वहां netiay का पेज खोले
  • एडवांस सर्च पर क्लिक करें
  • बिहार राज्य का चयन करें
  • अपने जिले का नाम चुने
  • ब्लॉक और पंचायत चुने
  • स्कीम का नाम चुने
  • आर्थिक साल का चयन करें
  • इंदिरा आवास योजना लिस्ट देखिये

देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://rhreporting.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx

IAY List Bihar 2024 – इंदिरा आवास लिस्ट देखने के तरीके

इन माध्यम या तरीके से इंदिरा आवास योजना की लिस्ट देखी जा सकती है –

  • Search By Name
  • Search by BPL Number
  • Account No
  • Search by Sanction Order
  • Search by Father/Husband Name

बिहार में इंदिरा आवास योजना लिस्ट – List of Bihar Indira Awas Schemes

बिहार में आवास योजना की लिस्ट इस प्रकार है –

  • Contingency Fund Scheme
  • Credit Cum Subsidy Scheme
  • Heavy Rain – 5 percent Scheme
  • Homestead scheme
  • IAY New Construction Scheme
  • Mukhyamantri Gramin Awas Yojana
  • Mukhyamantri Vaas Sthal Kray Sahayta Yojana
  • Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
  • Awas Yojana Special Package
  • Awas Yojana Upgradation Scheme

इन सभी आवास योजना की लिस्ट आप rhreporting की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *