India Post Agent Login – DOP Agent or Post Office Agent Login dopagent.indiapost.gov.in

What is DOP & Who Can Become an Indian Post Agent?डीओपी क्या है तथा इंडिया पोस्ट एजेंट या भारत डाक एजेंट कैसे बन सकते हैं? -: भारत सरकार के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा युवाओं को अपना स्वरोजगार खोलने तथा भारतीय डाक से संबंधित सेवाओं से परिचय करवाने हेतु इंडिया पोस्ट एजेंट यानी भारतीय डाक एजेंट डीओपी (India Post Agent DOP) शुरू किया गया है। इसके माध्यम से किसी भी राज्य के कोई भी बेरोजगार नागरिक इंडिया पोषणीय भारतीय डाक सेवाओं के लिए एक सहायता केंद्र खोल सकते हैं। इन केंद्रों के माध्यम से में अन्य नागरिकों को डाक संबंधित सेवाओं कोई जगह पर उपलब्ध करवाते हैं वह ग्राम इसके लिए अपने ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके साथ-साथ डीओपी एजेंट बनने वाले व्यक्ति के पास इंडिया पोस्ट एजेंट पॉइंट खोलने के लिए पर्याप्त संसाधन जैसे जगह, तकनीकी संसाधन, स्थानीय भाषा का ज्ञान तथा कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।

Also check – IFHRMS

DOP Agent or India Post Agent Details

भारतीय डाक एजेंटों के द्वारा इंडिया पोस्ट की विभिन्न सेवाओं को नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए उन्हें ग्राहकों द्वारा कुछ धनराशि फीस के तौर पर दी जाती है। इसके अलावा भी भारत सरकार विभिन्न प्रकार की सेवाओं तथा योजनाओं के अंतर्गत आवेदन पत्र जमा करने पर एजेंट कमीशन भी देती है। में इस कमीशन की कमाई भी अच्छी खासी हो होती है। भारतीय डाक विभाग के छोटे जन सेवा केंद्र को खोलने के बाद बेरोजगार नागरिक काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ भारतीय डाक द्वारा नियुक्त किए गए इन डीओपी एजेंटों को तीव्र गति से काम करने तथा पारदर्शी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए कई सॉफ्टवेयर बनाए गए हैं। अब पुराने समय की तरह रजिस्टर में कोई भी कार्य नहीं किया जाते हैं। सभी भारतीय डाक एजेंटों को इस सॉफ्टवेयर को चलाने की ट्रेनिंग दी गई है।

India Post Agent Login Software

What is India Post Office Agent Login Software?

भारतीय डाक या इंडिया पोस्ट एजेंट लॉगिन सॉफ्टवेयर क्या है? -: भारतीय डाक द्वारा एजेंटों के लिए थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने की अनुमति भी दी गई है। हर पार्टी सॉफ्टवेयर यानी ऐसे सॉफ्टवेयर जो सरकार द्वारा तो नहीं बनाए गए हैं लेकिन इन्हें सरकार द्वारा अधिकार प्राप्त होते हैं। इंसान पैरों के माध्यम से बीजेपी एजेंट कम खर्चे तथा कम समय पर सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचा सकते हैं। अपने कार्य को तेज तथा सही ढंग से करने के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है। इन सॉफ्टवेयर के माध्यम से खाता प्रबंधन यानी अकाउंट मैनेजमेंट तथा कई प्रकार की योजनाओं के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है।

भारतीय डाक द्वारा प्रदान किये गए डीओपी एजेंट सॉफ्टवेयर (DOPAgent Software) यानी एक को कंप्यूटर के माध्यम से चलाने के लिए तथा दूसरे को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके स्मार्ट फोन में चलाने के लिए बनाया गया है। यह दोनों सॉफ्टवेयर निम्नलिखित हैं। 

  • एंड्राइड स्मार्टफोन हेतु डीओपी एजेंट ऐप (DOPAgent App for Android Smartphones) 
  • ऑनलाइन डीओपी एजेंट लॉगिन सॉफ्टवेयर (Online DOPAgent Login Software)

इन दोनों सॉफ्टवेयर उनको डीओपी एजेंटों के लिए ऑनलाइन बाजार में शुरू कर दिया गया है। यह दोनों सॉफ्टवेयर काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। इन की सहायता से बहुत ही कम समय में तेजी से कार्य को पूरा किया जा सकता है तथा इसके साथ-साथ सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्यक्रम में के 99.99% सटीकता बनी रहती है।

डीओपी एजेंट सॉफ्टवेयर (DOP Agent Software) इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक द्वारा खोले गए कई प्रकार के अकाउंट / खातों जैसे डाकघर बचत खाता (एसबी), ​राष्ट्रीय बचत आवर्ती जमा खाता (RD)​, ​राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाता (TD), राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाता (MIS) आदि खाताधारकों के कई खातों की देख-रेख, रख-रखाव, प्रबंधन तथा विभिन्न प्रकार की सेवाओं को प्रदान करने के लिए एक सॉफ्टवेयर है जिसे एक भारतीय डाक एजेंट के लिए बनाए हैं। यह डीओपी एजेंट सॉफ्टवेयर लॉगिन (DOP Agent Software Login) या लॉगिन टूल खाताधारकों के लॉट के पेज नंबरों के साथ-साथ, खाते में किये जाने वाला लेन-देन, जमा राशि, ब्याज की गणना व ग्राहक के हर प्रकार की जानकारी को सहेजता तथा सुरक्षित रखता है।

यह इंडिया पोस्ट डीओपी एजेंट सॉफ्टवेयर (India Post DOPAgent Software) के माध्यम से डाक घर के सेवाओं को दूरस्थ इलाकों के ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए मदद करता है। इसके साथ-साथ ग्राहकों की सभी जानकारी तथा लेन-देन के रख-रखाव के लिए एक से अधिक खातों का प्रबंधन करने और उनके लॉट बनाने का सबसे आसान तरीका प्रदान करता है। अगर आप पोस्ट ऑफिस एजेंट हैं या भविष्य में अपने रोजगार के साथ-साथ भारतीय डाक के एजेंट बनाना चाहते हैं तो आपको भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। आप डीओपी एजेंट लॉगिन सॉफ्टवेयर भारतीय डाक (DOP Agent Login Software India Post) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

Also check – Jaa Lifestyle Login

Features of India Post DOP Agent Login Software

भारतीय डाक डीओपी एजेंट लॉगिन सॉफ्टवेयर की विशेषताएं -: भारतीय डाक द्वारा अपने एजेंटों के लिए यह एक लाभकारी, प्रसिद्ध तथा सबसे तेज सॉफ्टवेयर है। इस डीओपी एजेंट लॉगिन सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारतीय डाक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने तथा कार्य करने वाले ऑपरेटर अधिकांश डाक सेवाओं को प्रदान करने के लिए करते हैं। इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तथा मोबाइल ऐप को देश के लगभग सभी एजेंट प्रयोग करते हैं। इस इंडिया पोस्ट डीओपी एजेंट सॉफ्टवेयर (India Post DOP Agent Software) की विशेषताओं का वर्णन नीचे किया गया है जो इस सॉफ़्टवेयर को तेज तथा पारदर्शी बनाता है।

  • ऑनलाइन इंडिया पोस्ट एजेंट के सॉफ्टवेयर के माध्यम से खातों के प्रबंधन तथा जानकारी प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान की जाती है।
  • इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिल्ली जाने तक डिफॉल्टर तथा छूट की जानकारी खातों पर प्राप्त कर सकता है।
  • ग्राहकों के विभिन्न प्रकार के डाकघर खातों की ऑनलाइन रिपोर्ट को डाउनलोड तथा प्रिंट आउट किया जा सकता है।
  • इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रत्येक खातों के लिए अलग से लौट दिए जाएंगे।
  • इसके साथ-साथ अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है सुबह आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशल बना सकते हैं।
  • सॉफ्टवेयर का प्रयोग अग्रिम इंस्टॉलमेंट यानी कि स्टोर की राशि को जमा करने तथा डिफॉल्टर ग्राहकों के बारे में जानकारी को खोजने की पूरी सुविधा प्रदान करता है। 
  • ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट तथा सॉफ्टवेयर के माध्यम से केवल इंटरनेट का प्रयोग करके चंद तरीकों के माध्यम से डाकघर की सभी सीमाओं को एक जगह पर प्राप्त किया जा सकता है।
  • यहां बहुत ही तेज तथा पारदर्शी सॉफ्टवेयर है इसके माध्यम से ग्राहकों के सभी लेनदेन का रखरखाव बड़ी आसानी से काफी कम समय में किया जा सकता है।

India Post Agent Login using Software

Procedure for login using IndiaPost Agent Login Software Online

इंडिया पोस्ट एजेंट लॉगिन सॉफ्टवेयर से लॉगिन करने के प्रक्रिया -:  भारतीय डाक एजेंटों द्वारा देश के सभी ग्राहकों के लिए खातों की व्यवस्था शुरू की गई है।  इन खातों के रखरखाव तथा देखभाल के लिए एजेंटों को सॉफ्टवेयर का सहारा लेना पड़ता है। भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गई एजेंट सेवा के लिए तीन प्रकार के मर्चेंट या फिर फ्रेंचाइजी खोली जा सकती है।  तीनों प्रकार के एजेंटों की जानकारी निम्नलिखित है:

  • मानक एजेंट सिस्टम / एसएएस (Standard Agent System / SAS)
  • महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना एजेंट / एमपीकेबीवाई (Mahila Pradhan Kshetriya Bachat Yojana Agent / MPKBY))
  • सार्वजनिक भविष्य निधि पीपीएफ (Public Provident Fund / PPF)

देश में कार्यरत अधिकतर भारतीय डाक मानक एजेंट सिस्टम यानी एसएएस (Standard Agent System / SAS) पर कार्य करता है।  इन सभी एजेंटों का काम डाकघर में निवेशकों तथा खाता खोलने वाले ग्राहकों के लिए NSC/KVP/TD/DSRGE/MIS आदि की सेवाएं प्रदान करना है। अगर आप एक एजेंट के रूप में लॉग इन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा। सभी एजेंटों से अनुरोध है कि कृपया नीचे दिए गए सभी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही लॉगिन करें। एक बात और आपको अवश्य ध्यान में रखनी होगी कि लॉगइन की प्रक्रिया सभी एजेंटों के लिए एक समान ही है।

  • इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय डाक के आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://dopagent.indiapost.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको डाक विभाग द्वारा दिए गए योजना नियम तथा पासवर्ड को दिए गए स्थान पर दर्ज करना होगा। आप किसी भी प्रकार के सेवा प्रदाता यानी एजेंट के रूप में लॉग इन कर सकते हैं।
  • दिए हुए थाने पर अपना योजन नियम तथा पासवर्ड सही प्रकार से दर्ज करने के बाद अब आपके सामने आपकी पूरी प्रोफाइल खोल कर आ जाएगी।
  • वेबसाइट के अंदर प्रोफाइल में पहुंचते ही आप सभी ग्राहकों तथा उनके खाते से संबंधित लेनदेन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर  कार्य करते समय आप जमा नगदी, डीओपी चेक तथा गैर-डीओपी चेक के कार्यों को पूरा कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे तो तुरंत आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहा जाएगा। अब आपको वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सुविधाजनक पासवर्ड दर्ज करना होगा। सभी एजेंटों से अनुरोध है कि वह सबसे सरल पासवर्ड बनाया था कि भविष्य में भी उसे याद रख सके सकें।
  • पासवर्ड बदलने के बाद आपको फिर से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आप नकदी जेडीएपी तथा अन्य भुगतान से संबंधित सभी जानकारियों को ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • वेबसाइट के माध्यम से प्रोफाइल के एक पेज में 50 खातों तथा 10000 तक की नगदी का लेनदेन किया जा सकता है।

इस प्रकार ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करके आप भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक एजेंट के रूप में लॉग इन कर सकते हैं। यदि आपको लॉग इन करने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप डाक विभाग के अधिकारियों से भी मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ अगर आप अपना डीओपी एजेंट लॉगइन आईडी व पासवर्ड (DOPAgent Login Id & Password) फिर से बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विभाग के अधिकारियों से ही संपर्क करना होगा।

Also check – BIMS Login

Agent India Post DOP Forgot Password Recovery

भारतीय डाक / इंडिया पोस्ट एजेंट फॉरगॉट पासवर्ड रिकवरी (भूल गए पासवर्ड को बनायें) -: अक्सर देखा गया है कि भारतीय डाक में कार्यरत ऑपरेटर कभी-कभी अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। पासवर्ड भूलने की वजह से वे अपने ग्राहकों के खाते में लेनदेन की जानकारी का रखरखाव नहीं कर पाते हैं। इस वजह से उस डाक सेवा केंद्र के माध्यम से जुड़े हुए ग्राहकों को अपने खाते संबंधित सभी जानकारियां तथा सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय डाक द्वारा सॉफ्टवेयर पर लॉगइन करने से पहले अपने पासवर्ड को बदलने की पूरी सुविधा दी गई है।

इंडिया पोस्ट के माध्यम से अपने एजेंट लॉगिन प्रोफाइल का पासवर्ड बदलने की पूरी प्रक्रिया (DOP Agent Login Password Reset) नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है। कृपया पासवर्ड बदलने हेतु दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

  • “डीओपी एजेंट लॉगिन पासवर्ड रिकवरी (DOP Agent Login Password Reset)” करने के लिए आपको फिर से एक बार इंडिया पोस्ट की एजेंट वाली वेबसाइट लिंक पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको  दिए गए विकल्प “पासवर्ड रिकवरी (Password Recovery)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी लॉगिन आईडी तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • विभाग द्वारा अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक “ओटीपी (OTP)” भेजा जाएगा। यह ओटीपी यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा जाता है कि पासवर्ड रीसेट करने वाला व्यक्ति एक सत्यापित भारतीय डाक का एजेंट है।
  • अब आपको विभाग की वेबसाइट के माध्यम से एक लिंक भेजा जाएगा जिस पर आपको पेश करना होगा।
  • लिंक के आपकी स्क्रीन पर खुलते ही आपको नए पासवर्ड बनाने के लिए विकल्प दिए जाएंगे।
  •  नया पासवर्ड बनाने के बाद इसे लिखकर सुरक्षित रख लें।

इस प्रकार आप आसानी से डीओपी एजेंट लॉगिन पासवर्ड रिकवरी (DOPAgent Login Password Reset) कर सकते हैं। यदि आपको लॉगइन करते समय या पासवर्ड बदलते समय किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप डाक विभाग के अधिकारियों से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

India Post Agent DOP Commission / DOP Agent Income

भारतीय डाक के डीओपी एजेंट का कमीशन या डीओपी आय -: जैसा कि हमने आपको ऊपर पहले ही बता दिया है कि भारतीय डाक विभाग का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पर आपको सरकार द्वारा एक अच्छी खासी कमाई दी जाती है। एजेंट के रूप में काम करने वाले इंडिया पोस्ट के कर्मचारी को हर डाक सेवा सम्बंधित प्रक्रिया या आवेदन पत्र जमा करने के बाद एक निश्चित कमीशन दिया जाता है। यह कमीशन मूलतः ऑपरेटर की कमाई होती है। डाक विभाग द्वारा हर प्रक्रिया अथवा आवेदन पत्र के जमा करने के बाद ऑपरेटर के अकाउंट में सीधे धन भेज दिया जाता है।

 भारतीय डाक विभाग द्वारा डीओपी एजेंट कमीशन इनकम 1% (DOP Agent Commission Income) है। साफ-साफ यह बता पाना मुश्किल है कि 1 महीने में 1% के हिसाब से कोई भी डाक सेवा प्रदान कर रहे एजेंट को कितनी कमाई होगी। इंडिया पोस्ट एजेंट की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि वह 1 दिन में कितने आवेदन पत्रों को जमा करता है अथवा कितनी प्रक्रियाओं को पूरा करता है। इन सभी के आधार पर एक इंडिया पोस्ट डीओपी एजेंट कमीशन या आय प्राप्त होती है जिसे इंडिया पोस्ट डीओपी एजेंट सैलरी / वेतन (India Post DOP Salary) भी कहा जाता है। इंडिया पोस्ट के माध्यम से निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त होगी जो वे ग्राहकों के लिए प्रस्तुत कर सकते हैं।

  • एजेंटों के समय की बचत करने के लिए इंडिया पोस्ट डीओपी एजेंट वेबसाइट (India Post DOP Agent Website) का उपयोग किया जाता है।
  • डीओपी एजेंट सॉफ्टवेयर ऐप (DOP Agent Software App) आसान व भारतीय डाक की सेवाओं को ग्राहकों तक पहुँचाने का एक उपयोगी उपयोग समाधान है। 
  • इंडिया पोस्ट के बनाये गए इस नए सॉफ्टवेयर को चलने के लिए ऑपरेटर को किसी भी प्रकार का कोई भी कोई तकनीकी कौशल लेने की आवश्यकता नहीं है।
  • डीओपी एजेंट सॉफ्टवेयर (DOP Agent Software) के माध्यम से अधिक लॉट बनाना, बिना किसी त्रुटि के, एक ही बार में पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा करने की प्रक्रिया को तीजी से पूरा किया जा सकता है। 

उपरोक्त दी गई जानकारी को पढ़कर आप यह जान ही गए होंगे कि इंडिया पोस्ट एजेंट डीओपी के रूप में कैसे कार्य किया जा सकता है।  इसके साथ-साथ आपको इंडिया पोस्ट के ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर की कमाई अथवा कमीशन के बारे में भी पूरी जानकारी हमने दे दी है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ नहीं आती है तो आप हो सीधे  डाक विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। 

India Post Login Process

Login procedure at India post agent

Given below are some easy steps to follow for India Post Agent login as a DOP agent working at an agent portal.

  1. Visit the official India post agent website portal.

  2. Now agents (MPKBY/PRESS) can login by entering their details like username and password they have received from the DOP office.

  3. All the accounts linked to the agent will show on this website.

  4. A separate list for each item like cash/ DOP cheque and non DOP cheque must be prepared.

  5. If the account is opened before the 15th date it will receive cash before the same date, and other accounts will receive cash by the end of the month.

Login process for India post agent

  • Visit the official India post agent website portal, then enter your login ID and password.
  • Now click on the login option and the system will request you to change password to keep your account safe as the first password is given by the department.
  • Now enter a password which is easy for you to remember.
  • Next click on the account option.
  • Click on the agent to enquire and refresh your screen.
  • All the accounts attached to the specific agent will be shown on your screen.
  • Now select the mode of payment you can choose from cash/DoP cheque or
  • From the drop down list select the number of account numbers you wanted to pay for.
  • In the ascending order select all the accounts, now click and save all the details. Important note the account should have maximum 50 accounts and 10000 cash wise but however there is no limit for the cheque.
  • Incase if the agents are using cash mode then first they need to select the account number and enter the amount of deposit, further to continue click on the get rebate and Default. Now default and rebate amount will appear on your screen next enter the ASLAAS number of the customer and click on the save button.
  • For non-DoP cheque, enter a number of installments and check number along with the account number for the RD installments. Enter the ASLAAS number and click on the save option.
  • After a few seconds a successful message will be displayed on your screen. Now click on the pay all modified installment. For which the reference number will come, C for cash, DC for DoP cheque and NDC for non DOP cheque.
  • Now click on report option, enter the reference number and click on status as success, click on search option continue by ok option.
  • A pdf format file will appear on your screen, take two hard copies of this and submit at the counter.

About India Post Agent

What is India post agent 

The department of the post (DOP), is one of the major postal systems which popular lead trade as the name of India Post. DOP was officially established in 1854, and works under the supervision of the Ministry of communication. In India the system is usually known as a post office. The system is generally considered as the largest and the most distributed service not only in the country but also in the world. The postal system has thousands of employees who get benefited from the commission rewards which are offered by the department. Lord Dalhousie introduced the system in contemporary India. However the rates are standardized in order to improve the services all over the country.

DOP Agent Services

Some of the services offered by the DOP

The system offers a number of services, which are these as follows:

  • Facilitates delivering mails to any part of the country.
  • Offers money order services by dispatching money.
  • Offers a Life Insurance PLC and rural life insurance RPL.
  • It invites deposits from small savings schemes also.
  • Provides general retail services like Bill collections, and sale of forms.
  • Enable the government to dispatch Pension Payment.

The Indian post has almost around 155,015 post offices in the country. Which allows it to top the list in the world.

Types of India Post Agents

Different types of agents

  1. Standard agent system SAS
  2. Mahila Pradhan Kshetriya bachat Yojana agent (MPKBY)
  3. Public provident fund PPF

Standard Agent System or SAS

What is standard agent system SAS

Well this type of agent performs various roles like: 

  • It helps in promoting sales at KVP/ NSC/ TD/ MIS/ DSRGE through liaising with post offices and different investors from the country.
  • Helps in taking services to the investors doorstep.

Every agent of the Indian post is entitled to a  commission of 1% upon every successful collection done by post office and DOP related departments.

India Post Agent Application Documents Required

Documents required for application for all types of India post agent

All the applicants are required to send the application form to the district collector office. The interested applicants can collect the form from the district institutional finance office/ OIC from the district office of any state.

  • Application form
  • Agreement form
  • Nomination form
  • An affidavit attested by the magistrate of rupees 10
  • Two character certificates and recent passport size photograph (2 photos for PPF and 4 for MPKBY and SAS)
  • SAS agency document photocopy
  • Proof documents of date of birth and ration card

India Post Agent Password Reset

Process to reset or forget password at India post agent login

  • Open the official India post agent login website portal.
  • From the home page, click on the forget password tab.
  • Now enter post office agent login id and confirm it.
  • A reset link will come to your registered email ID, follow the link and reset your password.

Process to change password

  • Visit the post office agent login portal then click on my setting option from the menu bar.
  • From the basic information tab select change password option.
  • Now first enter your current password then your new password and click on the save button.
  • Your password has been changed, now whenever you will login you have to enter your new password.

DOP Agent Helpline Number (Toll-Free) Customer Care

डीओपी एजेंट हेल्पलाइन नंबर (टोल-फ्री) कस्टमर केयर -: अक्सर देखा जाता है कि नए एजेंटों को लॉगइन करने में पासवर्ड रिकवरी करने में अथवा अन्य किसी प्रकार की प्रक्रिया को पूरा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एजेंटों को ट्रेनिंग देने तथा उनकी पूरी मदद करने के लिए डाक विभाग द्वारा हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर भी शुरू किया गया है। इस नंबर पर कॉल करके कोई भी एजेंट डाक विभाग के अधिकारी से पूरी सहायता तथा जानकारी प्राप्त कर सकता है।

  • इंडिया पोस्ट कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर (India Post Toll-Free Number): 1800 266 6868
  • भारतीय डाक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर: 1800 425 2440

भारतीय डाक डीओपी एजेंट विभागीय अधिकारियों द्वारा मदद प्राप्त करना चाहते हैं या मदद लेना चाहते हैं तो उन्हें ऊपर दिए गए टोल फ्री नंबर है पर कॉल करना होगा। यह लाइन सुबह 09.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक खुली रहती है। आपको बस इस बात का ध्यान कर रखना होगा कि  यान हेल्पलाइन रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर उपलब्ध है। अगर आप अपना प्रश्न हम से पूछना चाहते हैं तो कृपया हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य सूचित करें। हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी पूरी मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *