IFMS MP Employee Login Portal – IFMS MP Treasury Pay Slip 2024

IFMS Login /IFMIS MP Treasury Login Portal: Salary/Pay Slip Download/Print, Employee Login/Password, User Id Recovery & Helpline – आईएफएमएस एमपी ट्रेजरी (IFMIS MP Treasury) मध्य प्रदेश सरकार के अधीन है। एमपी ट्रेज़री के अंतर्गत वित्त विभाग / फाइनेंस डिपार्टमेंट राज्य में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लेन-देन का पूरा लेखा-जोखा रखता है। आईएफएमएस एमपी ट्रेजरी वित्तीय प्रबंधन, लघु बचत, स्थानीय धन, लेखा परीक्षा, राज्य लॉटरी, संस्थागत वित्त (आईएफ), वित्तीय प्रबंधन सूचना (एफएमआई) आदि से संबंधित आर्थिक संसाधनों के लिए कार्य करता है। एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली / आईएफएमएस (Integrated Financial Management Information System / IFMIS – IFMS Login) राज्य सरकार के अधीन वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से संबंधित सभी कामकाज तथा प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए उत्तरदायी है। अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम हम आपको निम्नलिखित बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

  • IFMIS MP ट्रेजरी पोर्टल क्या है?
  • IFMIS MP स्टाफ / कर्मचारी लॉगिन
  • IFMIS MP डाउनलोड वेतन पर्ची
  • IFMIS MP ट्रेजरी टोल-फ्री हेल्पलाइन वेतन पर्ची

मध्य प्रदेश राज्य के जो कर्मचारी राज्य सरकार के अधीन कार्यरत है ऊपर बताए गए सभी बिंदुओं से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ IFMS Login के बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

IFMIS MP Treasury Login Portal

आईएफएमआईएस एमपी ट्रेजरी पोर्टल क्या है? -: जैसा कि आप ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर आप जान ही गए होंगे कि मध्य प्रदेश ट्रेजरी विभाग सभी कर्मचारियों के लेन देन का लेखा जोखा रखता है। आपको बताते चलें कि IFMIS MP का पूरा नाम “एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (Integrated Financial Management Information System)” है। 

आईएफएमआईएस एमपी ट्रेजरी (IFMIS MP Treasury) के कार्य निम्नलिखित हैं:

  • मध्य प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत ट्रेजरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mptreasury.gov.in लिंक पर उपलब्ध है।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य सरकार का वित्त मंत्रालय विभिन्न निदेशालय के लेनदेन तथा लेखे जोखे का रिकॉर्ड रखता है। 
  • यहां विभाग प्रशासनिक कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, लेनदेन तथा छुट्टियों से संबंधित सभी जानकारियां स्टोर करता है।
  • राज्य सरकार के तहत काम कर रहे हैं कर्मचारी मध्य प्रदेश ट्रेजरी की आधिकारिक वेबसाइट पर IFMS Login करके अपनी वेतन पर्ची (Salary Slip / Pay Slip) देख सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अपनी सैलरी स्लिप यानी वेतन पर्ची को डाउनलोड करने के लिए विभाग द्वारा सभी कर्मचारियों को IFMS Login ID का पासवर्ड प्रदान किया गया है।
  • लॉग इन करने के लिए दिए गए आईडी तथा पासवर्ड की मदद से आप आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं, अपने प्रोविडेंट फंड में जमा की गई राशि की जानकारी ले सकते हैं भविष्य में मिलने वाली पेंशन के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।
  • कार द्वारा बनाई गई एमपी ट्रेजरी वेबसाइट के माध्यम से किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारी को अब वेतन पर्ची प्राप्त करने के लिए कार्यालय में नहीं जाना होगा।
  • एमपी कोषागार मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत छुट्टी के लिए आवेदन भी आप किसी वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
  • प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची यानी सैलरी स्लिप कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं तथा विवरण के बारे में इंटरनेट की सहायता से पूरी जानकारी ले सकते हैं।

Also check – Jaa Lifestyle Login

IFMIS MP Employee Login – आईएफएमआईएस एमपी कर्मचारी लॉगिन

IFMS Login – आईएफएमआईएस एमपी स्टाफ / कर्मचारी लॉगिन -: अगर आप अभी किसी प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत कार्यरत हैं तो समय-समय पर आपको भी अपनी सैलरी स्लिप या नहीं वेतन पर्ची को निकालने की आवश्यकता पड़ती रहती हो कि। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रक्रिया को बहुत ही आसान तथा सरल बनाया गया है।
आधिकारिक IFMS MP Treasury Pay Slip / Salary Slip के माध्यम से IFMS Login कर अपनी वेतन पर्ची डाउनलोड करने के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है। कृपया सभी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसी के बाद प्रक्रिया का पालन करें।

  1. Go to IFMS MP Treasury Login page.

    मध्य प्रदेश कोषागार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से वेतन पर्ची डाउनलोड करने हेतु आपको सबसे पहले IFMS MP Treasury Login Portal लिंक https://mptreasury.gov.in/IFMS/ पर जाना होगा।

  2. Enter your MP Treasury login ID and password in the box.

    वेबसाइट पर पहुंचकर आपके सामने जो पेज खुलेगा उस में दिए हुए स्थान पर आपको विभाग द्वारा दी गई “User Id” तथा “Password” दर्ज करना होगा। 

  3. Enter the captcha code shown for IFMS Login.

    उपरोक्त जानकारियों को दर्ज करने के बाद अब आपको पेज में दी हुई जगह पर “Captcha” कोड दर्ज करना होगा।

  4. Click on the login button for IFMS MP Employee Login.

    ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को दी हुई जगह पर दर्ज करने के बाद अंत में आप फॉर्म “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।

इस प्रकार आसानी से आप मध्य प्रदेश कोषागार की IFMS MP Treasury Login की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर पाएंगे। लॉग इन करने के बाद अब आप अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जा सकते हैं। प्रोफाइल सेक्शन के माध्यम से आप अपने पुराने वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं, विभाग द्वारा किए गए पहले प्रधानों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, पेंशन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं तथा अपने प्रोविडेंट फंड के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also check – IFHRMS

IFMIS MP Download Pay Slip – IFMS वेतन पर्ची डाउनलोड

आईएफएमआईएस एमपी डाउनलोड वेतन पर्ची -: जो कर्मचारी मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत किसी भी प्रशासनिक विभाग के तहत कार्यरत हैं केवल वे ही इस वेबसाइट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। IFMIS MP Treasury Portal Login के माध्यम से कोई भी कर्मचारी कभी भी तथा कहीं से भी लॉगिन करके अपनी वेतन पर्ची यानी पे स्लिप या सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकता है।

म०प्र० कोषागार वेतन पर्ची / सैलरी स्लिप / पे-स्लिप डाउनलोड (M.P. Treasury Salary Slip / Payslip Download) करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है। कृपया नीचे दिए गए बिंदुवार सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  • एमपी ट्रेजरी के माध्यम से सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक “IFMS MP Treasury Portal” पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने लॉगिन खुल कर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज में दिए हुए स्थानों पर “Login Id” तथा “Password” दर्ज करना होगा व अंत में “Captcha Code” डालना होगा।
  • ऊपर बताई गई सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको अंतर में “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सफलतापूर्वक आधिकारिक वेबसाइट में लॉगिन जाने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर सामने “IFMS MP Treasury” का डैशबोर्ड खुलकर कर आ जाएगा।
  • स्क्रीन पर ट्रेजरी वेबसाइट खुलते ही आपको “HRMIS Home” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Report Section” के अनुभाग पर जाना होगा जिसके अंतर्गत आपको दो विकल्प “Monthly Pay Slip” तथा “Annual Salary Statement” दिखाई देंगे। 
  • उपरोक्त दिए गए विकल्पों में से अगर आप को मासिक वेतन पर्ची चाहिए तो पहले विकल्प पर क्लिक करना होगा अथवा अगर आपको पूरे वर्ष की सैलरी की स्टेटमेंट डाउनलोड करनी है तो दूसरे विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उपरोक्त में से एक विकल्प का चयन करते ही आपकी स्क्रीन के सामने “Employee Salary Report” का विकल्प खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको दिए हुए स्थान पर “Employee Code”, तथा “Salary Slip Month / Year” की जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगीं। 
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर “IFMS MP Treasury Salary Slip” खुलकर आ जायेगी। 
  • अंत में आप अपनी सैलरी स्लिप / पेस्लिप / वेतन पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं तथा भविष्य में प्रयोग हेतु इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं। 

Also check – आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर

इस प्रकार आसानी से आप मध्य प्रदेश ट्रेजरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपनी सैलरी स्लिप यानी वेतन पर्ची डाउनलोड (IFMS MP Payslip) कर सकते हैं तथा इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। यदि आपको वेबसाइट का प्रयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप वित्त विभाग के अधिकारियों से भी सीधा संपर्क कर सकते हैं। 

IFMS MP Treasury Password Forgot Recovery

आईएफएमएस एमपी ट्रेजरी लॉगिन पासवर्ड रिकवरी -: मध्य प्रदेश कोषागार विभाग के माध्यम से ऑनलाइन सैलेरी स्लिप देने के लिए प्रक्रिया बहुत ही सरल बनाई गई है। कोषागार विभाग यानी ट्रेजरी डिपार्टमेंट के माध्यम से सभी प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए IFMS Login ID / लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड दिए गए हैं। विभाग द्वारा दी गई लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड का प्रयोग करके कोई भी कर्मचारी आसानी से कभी भी कहीं से भी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकता है। लॉग इन करने के बाद पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऊपर बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा।

अक्सर यह भी देखा जाता है कि कभी-कभी हम मध्य प्रदेश ट्रेजरी पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए IFMS लॉगिन आईडी या पासवर्ड (IFMS MP Treasury Employee Login Id Password Forgot Recovery) भूल जाते हैं। ऐसी दशा में कर्मचारी लॉगिन नहीं कर पाते हैं और ना ही अपनी वेतन पर्ची डाउनलोड कर पाते हैं। नीचे बिंदुवार लॉगिन करने हेतु पासवर्ड रिकवरी करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। कृपया सभी दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उसके बाद ही प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  • पासवर्ड रिकवरी करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश कोषागार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन के सामने “IFMIS Login Page” खुल कर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको “Forgot Password? / पासवर्ड भूल गए?” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले चरण में आपको हिंदी तथा अंग्रेजी भाषाओं में से एक भाषा का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए दी हुई जगह पर अपनी “User Id” दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर विभाग द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी के साथ एक लिंक भी दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके आप के सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • स्पीड में अब आपको वह पासवर्ड दर्ज करना होगा जो आप भविष्य में लॉगिन के लिए प्रयोग करना चाहते हैं तथा जिसे याद रख सकते हैं।

इस प्रकार ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार आपा आसानी से IFMS MP Treasury Login Id Password Reset कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको अपनी आईडी रिकवर करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो नजदीकी एमपी ऑनलाइन केंद्र में जाकर या फिर जन सेवा केंद्र के माध्यम से मदद ली जा सकती है।

Also check – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र

IFMS MP Treasury Toll-Free Helpline For Salary Slip

आईएफएमआईएस एमपी ट्रेजरी टोल-फ्री हेल्पलाइन वेतन पर्ची -: एमपी कोषागार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर्मचारी बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको अपनी पे स्लिप डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो उस दशा में आप कोषागार विभाग के संबंधित अधिकारियों से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश कोषागार विभाग से संपर्क करने के लिए कृपया नीचे दी गई जानकारी का प्रयोग करें।

  • MP IFMIS Helpdesk => https://helpdesk.mptreasury.gov.in/sm9.40/ess.do
  • IFMS MP Treasury Toll-Free No. => 18001028244
  • MP Treasury Helpline Email => ifmis.o50@mptreasury.gov.in
  • Head Office MP Treasury Address => Government of Madhya Pradesh, Finance Department, Vallabh Bhawan, Bhopal, Madhya Pradesh
  • Madhya Pradesh Treasury Official EMail => fmis@nic.in
  • Treasury Office MP Contact Number => 0755-2550226

उपरोक्त दी गई जानकारी के अनुसार आप आसानी से अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ-साथ हमने आपको विभाग के सह के अधिकारियों से संपर्क करने हेतु विवरण भी प्रदान कर दिया है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई किसी जानकारी के बारे में कोई शिकायत आसपास सुझाव है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप अपना प्रश्न नीचे कमेंट में डाल कर हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं।