हरियाणा में राशन कार्ड होल्डर्स को जितना राशन मिलता है , कोरोना लॉक डाउन में उस से दोगुना राशन मिलेगा। हर परिवार को जितना राशन लिस्ट में आल्लोट किया गया है उस से डबल राशन सरकार द्वारा दिया जायेगा। ये दोगुना राशन बस हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में जो लोग है उनको ही मिलेगा।