घरेलू नौकरी चाहिए तो यह काम करें- Home Based Jobs

Home based Jobs या घरेलू नौकरी करने के बहुत सारे लाभ हैं। आप अपने कंफर्ट जोन में रहते हुए अपनी योग्यता अनुसार कोई भी काम कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप अपना काम उत्तम करके ही क्लाइंट को दें। आज हम आपको बताएंगे ऐसे अनेकों घरलू नौकरी और घर से करने वाले काम जिनके द्वारा आप अपने घर से ही पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा हम आपको बताएंगे उन कंपनियों के बारे में जहां से आप घरेलू नौकरियां खोज सकते हैं।

मुझे घरेलू नौकरी चाहिए , क्या करूँ ?

अगर आपको घरेलू नौकरी चाहिए तो इसके लिए आप ऑनलाइन काम कर सकते हैं। आज के दौर में इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया बन गई है जहां आप कुछ घंटे काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे Home Based काम है जिनको कोई भी बहुत आसानी से कर सकता है। Home based job उन लोगों के लिए भी बेस्ट है जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ी बहुत अर्निंग भी करना चाहते हैं।

विशेषकर महिलाओं के लिए तो घर से घरेलू नौकरी करना बहुत उपयुक्त है। महिलाएं अपना घर का काम करने के साथ-साथ अपने खाली समय में, अपनी रूचि के अनुसार कोई भी काम कर सकती हैं।

घरेलू नौकरी में काम कैसे होते हैं – List of home based jobs

ध्यान दें कि घर से काम करने वाले काम एक नहीं हजारों हैं। आपको बस यह देखना है कि आपकी कौन से काम को करने में दिलचस्पी है या फिर वह कौन सा काम है जो आप बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग एक बढ़िया घरेलु जॉब है

ब्लॉगिंग कमाई करने का एक बहुत बेहतरीन जरिया है। यह सबसे बेहतर घरेलू नौकरी है। होम बेस्ड जॉब में ब्लॉगिंग से अच्छा कुछ नहीं होता है। आप अपना खुद का ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं और किसी दूसरे के ब्लॉग के लिए भी कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं।
घर बैठे ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए उस पर अच्छी मात्रा में ट्रैफिक आना आवश्यक होता है। जब आप की वेबसाइट पर ठीक-ठाक ट्रैफिक आने लगे तो आप अपने ब्लॉग को ऐडसेंस के साथ जोड़कर पैसे कमा सकते हैं।

Blogging is our based home based job in India.

कंटेंट राइटिंग बेहतर होम बेस्ड नौकरी है

कंटेंट राइटिंग कि आजकल काफी डिमांड है। किसी भी ब्लॉग या बिजनेस के लिए कंटेंट किंग की तरह होता है। इसलिए अगर आपको राइटिंग का शौक है तो आप इस घरेलू नौकरी में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।

अगर आपका कंटेंट लिखने का तरीका अच्छा होगा और आप फ्रेश कंटेंट लिख कर देंगे तो यकीन मानिए आपको कमाने के लिए अवसरों की कमी नहीं रहेगी। आप जितना चाहे उतना घर बैठे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग करके आप 4000 से 25000 तक आसानी से कमा सकते हैं। असल में आप कितने घंटे काम करते हैं आपकी सैलरी उस पर डिपेंड करती है। यह एक बेहतरीन घर से करने वाली नौकरी है।

वीडियो मेकिंग से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

ऑनलाइन ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जहां पर आप वीडियोस बनाकर काफी पैसे कमा सकते हैं। होम बेस्ड जॉब्स में वीडियो मेकिंग एक बढ़िया घरेलू नौकरी का ऑप्शन है। अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर वीडियो बनाकर अर्निंग कर सकते हैं।

फेसबुक, यूट्यूब और डेलीमोशन आदि ऐसे कुछ सोशल प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने वीडियोस अपलोड करके घर बैठे कमाई कर सकते हैं। इस काम में आप घर पैसे पैसे कमा सकते हैं।

लोगो और फोटो बनाने की घरेलू नौकरी

लोगो डिजाइनिंग और फोटो बनाने का काम भी ऑनलाइन काफी तेजी से फैलता जा रहा है। अगर आपके अंदर लोगो या फोटो बनाने का अच्छा हुनर है, तो आप इस घरेलू नौकरी से घर बैठे पैसे सकते हैं।
आप अपने डिजाइनो और फ़ोटो को ऑनलाइन सेल करके भी घर से कमाई कर सकते हैं।

डाटा एंट्री का काम करें और घर बैठे पैसे कमाए

डाटा एंट्री का काम सबसे आसान घरेलू नौकरी में गिना जाता है। इसको करने के लिए आपको किसी स्पेशल हुनर की आवश्यकता नहीं होती।

अगर आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट का कनेक्शन है। तो आप घर बैठे डाटा एंट्री के द्वारा 200 से 1000 रुपए प्रति घंटा आसानी से कमा सकते हैं।

घरेलू नौकरी खोजने की वेबसाइट कौन-कौन सी हैं?

अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं या काम ढूंढ रहे हैं।तो आप किसी अच्छी वेबसाइट पर जाकर अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं। यहाँ हम घरेलू नौकरी खोजने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट की लिस्ट दे रहे हैं। यहाँ आपको आसानी से होम बेस्ड जॉब्स मिल जायेंगे।

Best Home Based Job Sites List

• Freelancer.com
• UpWork
• Fiverr
• Toptal
• Guru.com
• SimplyHired
• People per hour
• WorknHire
• Aquent
• Nexxt
• Hireable
• Flexjobs
• TaskRabbit
• 99Design
• WriteAccess
• SolidGigs
• CollegeRecruiter
• Paperell
• The Creative Group
• Indeed
• Craigslist
• CrowdSource
• YouTeam
• Truelancers
• We Work Remotely
• Skip the drive
• Zip recruiter

घरेलू नौकरी से जुड़े सवाल जवाब

घरेलू नौकरी किसे कहते हैं ?

Home Based Job को हिंदी में घरेलू नौकरी कहते हैं। यह वैसी नौकरी होती है जो घर में रहकर की जाती है।

घरेलू नौकरी कैसे मिलेगी ?

किसी होम बेस्ड जॉब के लिए आपको ऑनलाइन जॉब वेबसाइट पर जाकर नौकरी खोजनी होगी। आप फ्रीलान्स जॉब भी कर सकते हैं।

घरेलू नौकरी की सैलरी क्या होती है ?

अगर आप होम बेस्ड काम करेंगे तो आपको न्यूनतम दो से तीन हज़ार रूपये और अधिकतम एवरेज पचास हज़ार रूपये तक की कमाई हो सकते है। अगर आप अपने फील्ड में एक्सपर्ट हैं तो आप बहुत ज्यादा पैसे घर बैठे कमाने का तरीका खोज सकते हैं।

मुझे घर से काम करने के लिए क्या करना होगा ?

आपको किसी फ्रीलान्स जॉब वेबसाइट पर प्रोफाइल बनानी होगी। फिर जिसे काम पूरा करवाना होगा वो आपसे संपर्क करेगा। आप चाहें तो न्यूनतम पैसे में काम करने की बिड करके भी नौकरी पा सकते हैं।

घरेलू नौकरी करना सुरक्षित है ?

जी हाँ , यदि आप जिस कंपनी के लिए काम कर रहे है वो रजिस्टर्ड है और पैसे समय से देती है , तो आप घरेलू नौकरी सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *