Tuesday, March 28th, 2023

फ़िनो भुगतान बैंक खाता खोलने का तरीका जानें – Savings, Current, PMJDY

Ads

फिनो भुगतान बैंक क्या है ? फिनो पेमेंट बैंक या फिनो भुगतान बैंक एक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पेमेंट बैंक है। यह एक मिनी बैंक में के रूप में काम करता है। अगर आप फिनो भुगतान बैंक में खाता खोलते हैं तो आपको कई ऑनलाइन सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड , एटीएम और अन्य सुविधा जैसे UPI और ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर जैसी सुविधा मिलती है। जानिये फिनो भुगतान बैंक खाता खोलने क्या है और इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं।

SBI Jan Dhan Account Mobile Registration

How to open Fino Payment Bank Account?

फिनो पेमेंट बैंक या भुगतान बैंक में खाता खोलने के लिए आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपनिंग सुविधा मिलती है। इस सेवा के अंतर्गत आप फिनो भुगतान बैंक में बैंक खाता खोलने के लिए ऑनलाइन तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ़िनो भुगतान बैंक खाता खोलने का तरीका क्या है ?

  • सबसे पहले फिनो पेमेंट बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां https://www.finobank.com/ पर अप्लाई नाउ का ऑप्शन मिलेगा।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करें और सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट पर क्लिक करें।
  • सेविंग अकाउंट में अन्य कई ऑप्शन मिलते हैं ,आपको जैसा बैंक खाता खोलना है उसका चयन करें।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन बैंक अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म भरना पड़ेगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जमा करें और फिनो भुगतान बैंक खाता ऑनलाइन अप्लाई कर दें।

खाता खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें

Fino Payment Bank – Account Types

फिनो भुगतान बैंक में कितने तरह का बैंक खाता खोला जाता है ?

फिनो बैंक में सेविंग बैंक अकाउंट, करंट बैंक अकाउंट, कार्ड , लोन, और इन्शुरन्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है। इसमें अलग अलग तरह के बैंक खाता खोलने का ऑप्शन मिलेगा।

यहाँ दी गयी सूची में से आप अपने पसंद का बैंक अकाउंट फिनो भुगतान बैंक से खोल सकते हैं –

फिनो भुगतान बैंक खाता का नामखाता का प्रकार
फिनो शुभ सेविंग अकाउंटफिनो सेविंग खाता
फिनो प्रथम सेविंग अकाउंटफिनो सेविंग खाता
फिनो जन धन योजना स्माल अकाउंट फिनो सेविंग खाता
फिनो सरल सैलरी अकाउंटफिनो सेविंग खाता
फिनो संचय सेविंग अकाउंटफिनो सेविंग खाता
फिनो PMJDY अकाउंटफिनो सेविंग खाता
फिनो प्रगति करंट अकाउंटफिनो चालू खाता (करंट अकाउंट)

बंद जन धन अकाउंट चालू करें

Open Fino Bhugtan Bank Account on Mobile by SMS and Missed Call

अगर आप चाहे तो फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए मोबाइल नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं। आप sms बैंकिंग या मिस्ड कॉल बैंकिंग सेवा से फिनो बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

फिनो पेमेंट बैंक में मैसेज से अकाउंट कैसे खोले ?

अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज में ‘FPB’ टाइप करे और 78368 78368 पर भेज दें। इस से आप फिनो भुगतान बैंक खाता मैसेज द्वारा खोल पाएंगे।

फिनो बैंक मिस्ड कॉल नंबर से अकाउंट कैसे खुलेगा ?

फिनो भुगतान बैंक अकाउंट खोलने के लिए 78368 78368 पर मिस्ड कॉल करें। किसी बैंक अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा। इसके बाद आपका फिनो बैंक खाता खोल दिया जाएगा।

PMJDY जन धन योजना लिस्ट

Fino Payment Bank Jan Dhan Account Opening Online

फिनो बैंक से प्रधान मंत्री जन धन योजना अकाउंट ऑनलाइन खोलने के सुविधा भी होती है। इसके लिए आपको फिनो भुगतान बैंक के PMJDY पेज पर जाना होगा।

वहां आपको एक ऑनलाइन जन धन अकाउंट ओपनिंग फॉर्म मिलेगा। उस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी डालें जैसे नाम , ईमेल , आधार,मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी। इसके बाद आपका अकाउंट ओपनिंग फॉर्म जमा हो जायेगा।

Fino Bhugtan Bank Account Benefits

फिनो भुगतान बैंक से प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए बैंक अकाउंट में यह फायदे मिलते हैं –

  • जीरो बैलेंस अकाउंट
  • अकाउंट तुरंत खुलने की सुविधा
  • चार प्रतिशत का ब्याज दर
  • रूपए डेबिट कार्ड और दो लाख रूपये का एक्सीडेंटल इन्शुरन्स
  • एटीएम कार्ड की सुविधा
  • मोबाइल बैंकिंग, bpay और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा
  • मंथली ईमेल स्टेटमेंट और मैसेज द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी

यह सभी सुविधाएं फिनो भुगतान बैंक खाता खोलने पर मिलती हैं।

Fino Payment Bank Account – FAQ

क्या फिनो भुगतान बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ?

जी हाँ। फिनो बैंक के वेबसाइट पर ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग की सुविधा है। इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

क्या फिनो भुगतान बैंक सीएसपी से भी अकाउंट खुल सकता है ?

जी हाँ , सीएसपी से भी बैंक अकाउंट खोला जा सकता है। नज़दीकी फिनो भुगतान बैंक सीएसपी ऑफिस में जानकारी प्राप्त करें।

फिनो भुगतान बैंक IFSC कोड क्या है ?

फिनो भुगतान बैंक का IFSC कोड FINO0001001 है।

6 Responses

  1. क्या फिनो पेमेंट बैंक मे मनरेगा का भुगतान आ सकता है।

  2. क्या फिनो बैंक में नाबालिक का खाता खोला जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.