फसल बीमा योजना मे बैंक अकाउंट गलत है तो उसको कैसे सुधार करें ?

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना मे रजिस्टर करने के समय यदि आपने अपना बैंक अकाउंट गलत डाल दिया था और अब आप उसको बदलना या सुधार करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको यहाँ बताए गए नियम का पालन करना है । हम आपको बताएंगे की आप कैसे फसल बीमा योजना मे मोबाईल नंबर को बदल सकते हैं –

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे बैंक अकाउंट कैसे सुधारे?

फसल बीमा योजना मे बैंक अकाउंट गलत है तो उसको सुधारने के लिए यह करें –

  1. नजदीकी CSC सेंटर पर जाएं

    आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना है और वहाँ पर मैनेजर से आपको फसल बीमा योजना मे सुधार करने के लिए निवेदन का फॉर्म लेना है ।

  2. फसल बीमा योजना करेक्शन का आवेदन करें

    अब आपको या तो एक करेक्शन फॉर्म दिया जाएगा या आपसे एक आवेदन मांगा जाएगा । आपको आवेदन मे अपना फसल बीमा योजना अकाउंट डीटेल , अपना बैंक अकाउंट नंबर जो सही है वह डालना है , अपना मोबाईल नंबर, संलग्न किया गया डाक्यमेन्ट और आईडी कार्ड की कॉपी देनी है ।

  3. आवेदन के साथ सर्विस शुल्क दें

    अब जो भी सेवा शुल्क आपको वहाँ लगे वह जमा करना है और फसल बीमा योजना अकाउंट नंबर चेंज करने के लिए आवेदन को जमा कर देना है । वेरीफिकेशन होने के बाद आपको csc वाले मैनेजर के द्वारा बात दिया जाएगा की आपके आवेदन की स्थिति क्या है ।

  4. फार्मर कॉर्नर मे लॉगिन करें और अपना सुधार कन्फर्म करें

    अब आपको लगभग २-३ सप्ताह के बाद https://pmfby.gov.in/ की वेबसाईट पर जाकर फार्मर कॉर्नर मे लॉगिन करना है । उसके बाद आपको चेक करना है की आपका बैंक अकाउंट सुधार हो चुका है या नहीं । इस तरह से आप फसल बीमा योजना मे गलत बैंक अकाउंट को सही कर सकते हैं ।

इसकी अधिक जानकारी आपको CSC सेंटर पर जाकर ही मिलेगी । आप चाहें तो help.agri-insurance@gov.in पर ईमेल लिखकर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं । वहाँ आपको सटीक जानकारी दी जाएगी ।

PMFBY Official WebsiteClick here to visit
Check Government SchemesCheck more government schemes here