Upbhulekh.gov.in Uttar Pradesh (UP) Bhulekh Fard: Download & Check Online, Search by Khasra, Khata & Land Owner Name – राजस्व परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा भूलेख – खतौनी (Bhulekh – Khatauni by Revenue Council, Uttar Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जमीन से संबंधित सारे क्रियाकलाप ऑनलाइन किए जाते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप आसानी से अपनी जमीन के बारे में सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। यूपी भूलेख खतौनी (UP Bhulekh Khatauni) की आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ है जिसके माध्यम से आप खतौनी की प्रति, भूमि का कोड, विवादित भूमि में चल रहे केस की जानकारी, खतौनी की कॉपी भूमि स्वामित्व रिकॉर्ड, गांव की जमीन का नक्शा, खतौनी प्रतिशत की कॉपी तथा पाटीदारों की ऑनलाइन जानकारी प्रदान की जाती है। इस वेबसाइट पर आप आसानी से भूमि के स्वामी के नाम से ऑनलाइन ROR डाउनलोड कर सकते हैं। भूमि तथा भूमि सुधार विभाग उत्तर प्रदेश की यूपी भूलेख (UP Bhulekh) की वेबसाइट पर आप जमीन से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आप जमीन के मालिक की जानकारी प्लॉट नंबर, भूमि का क्षेत्र, संपत्ति का मूल्य तथा भूमि हस्तांतरण (Land Transfer) की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और जमीन खरीदने का विचार कर रहे हैं या फिर पहले से ही आपके नाम पर कोई जमीन पंजीकृत है तो इसके बारे में जानकारी भी आप ऑनलाइन देख सकते हैं।
फर्द की जानकारी हिन्दी मे
राज्य सरकार द्वारा जमीन से जुड़ी सभी ऑनलाइन प्रक्रियाओं को तथा सभी भूमि अभिलेखों को उच्च तकनीक की मदद से कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है। upbhulekh.gov.in यूपी भूलेख (UP Bhulekh) की वेबसाइट का प्रयोग करना बहुत ही आसान है। राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया उ०प्र० भूलेख खाता खतौनी पोर्टल (UP Bhulekh Khata Khatauni Portal) के माध्यम से भूमि स्वामी अपनी जमीन की जानकारी का ऑनलाइन सत्यापन भी कर सकते हैं। इसके अलावा यूपी भूलेख फर्द (UP Bhulekh Fard) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है। हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए यूपी भूलेख या खेत की फर्द कैसे निकालें (How to Get UP Bhulekh Fard) से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। अगर आप भी यूपी भूलेख खाता खतौनी फर्द डाउनलोड ऑनलाइन (UP Bhulekh Khata Khatauni Fard Download Online) करना चाहते हैं तो आपको हम इसके लिए अपने इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा आप यूपी भूलेख (UP Bhulekh) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए राजस्व ग्राम खतौनी, भूखंड / गाटे का यूनिक कोड, भूखंड / गाटे के बाद ग्रस्त होने का स्टेटस, बेची गई जमीन का स्टेटस, सार्वजनिक संपत्ति का विवरण आदि प्राप्त कर सकते हैं।
Also check – bhumi jankari
यूपी भूलेख पोर्टल से खेत की फर्द कैसे निकालें?
उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फर्द निकालना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको बस उत्तर प्रदेश भोले की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाकर बस कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए आप अप पारदर्शी तरीके से अपनी जमीन की फर्द निकाल सकते हैं। इसके साथ-साथ आप अन्य जानकारियां जैसे जमाबंदी, खसरे की नकल, जमीन का नक्शा आदि सभी प्रक्रियाएं भी आसानी से ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं। यूपी भूलेख फर्द कैसे निकालें (How to Get Fard UP Bhulekh) के संबंध में प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- http://upbhulekh.gov.in/ पर जाएं
आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा।
- ‘खतौनी की नकल देखें’ ऑप्शन पर क्लिक करें
वेबसाइट पर पहुंचकर होम पेज खोले । वहाँ आपको बहुत ऑप्शन मिलेंगे । खेत की फर्द देखने के लिए आपको “खतौनी की नकल देखें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिला एवं तहसील चुने
अब अगले पेज में जो “कैप्चा कोड” दिया हुआ होगा उसे आप को दी हुई जगह पर दर्ज करना होगा। अब आपको अपने जिले का नाम, तहसील का नाम तथा गांव के नाम का चयन करना होगा।
- जमीन की जानकारी डालें
अगले पेज में अब आपको अपना “खसरा नंबर, खाता नंबर” या “भूमि स्वामी (खातेदार का नाम)” प्रयोग करके जानकारी सर्च करने हेतु विकल्प प्राप्त होंगे। अपनी स्वेच्छा से विकल्पों के चयन करने के बाद आपको चयनित विकल्प के अंतर्गत जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब ‘उद्धरण देखें’ पर क्लिक करें और फर्द निकाले
इसके बाद अगले चरण में आपको “उद्धरण देखें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। खुली हुई नई स्क्रीन पर आप की “यूपी में जमीन की फर्द से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर सामने आ जाएंगी।
जो जानकारी आप के स्क्रीन पर खुलकर आएगी उसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। यूपी में जमीन की फर्द कैसे निकाले (How to Extract Land Fard in UP) इसके लिए पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर प्रदान कर दी है। यूपी जमीन की फर्द डाउनलोड (UP Jamin Ki Fard Download) करने के बाद आप इसको ऑनलाइन सफेद कागज पर प्रिंटआउट लेकर भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप इसके प्रिंटआउट का प्रयोग विभिन्न प्रकार के प्रयोजनों के लिए कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि ऐसे यूपी जमीन फर्द डाउनलोड करने के बाद आप किसी आधिकारिक प्रक्रिया के लिए इसका प्रयोग नहीं कर सकते हैं। किसी भी सरकारी सेवा अथवा योजना के लिए आवेदन करते समय अगर आप यूपी भूमि फर्द (UP Bhumi Fard / UP Land Fard) का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको पहले राजस्व विभाग के कार्यालय में जाकर अपनी यूपी भूलेख फर्द खाता खतौनी का सत्यापन (UP Bhulekh Fard Khata Khatauni Verification) करवाना होगा।
Also check – दाखिल खारिज ऑनलाइन
यूपी भूमि फर्द खतौनी क्यू निकालते हैं ?
उत्तर प्रदेश राज्य में भूलेख पोर्टल राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करता है। इसके माध्यम से आप यूपी में जमीन की फर्द डाउनलोड ऑनलाइन (UP Jamin Fard Download Online) कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आपको अपनी यूपी में भूमि की फर्द चेक ऑनलाइन (UP Bhumi Fard Check Online) करनी है तो भूमि के स्वामी की जानकारी दर्ज करके आप इसे भी प्राप्त कर सकते हैं। इन दस्तावेजों का प्रयोग उस समय किया जाता है जब जमीन खरीदी या बेची जाती है। उसकी मदद से आती है जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि भूमि का असली मालिक कौन है। यूपी जमीन फर्द (UP Jamin Fard) में सभी प्रकार की जानकारियां जैसे भूमि का क्षेत्र, भू-स्वामी का नाम, जमीन के पुराने मालिकों की जानकारी आदि सभी कुछ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य के सभी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि जमीन की खरीद-फरोख्त करने से पहले पूरी तरह यूपी भूलेख आधिकारिक वेबसाइट (UP Bhulekh Official Website) upbhulekh.gov.in के माध्यम से जांच कर लें। जब आपको यह सत्यापन हो जाए कि जिस व्यक्ति से आप जमीन खरीद रहे हैं या जिसको जमीन बेच रहे हैं यूपी भूलेख पोर्टल (UP Bhulekh Portal) पर उसकी जानकारियां सही-सही दर्ज है तो आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आपको एक बात और ध्यान में रखनी होगी की जमीन खरीदने तथा बेचने के बाद आपको उसका म्यूटेशन यानी दाखिल खारिज जरूर करवाना होगा। इसके माध्यम से जमीन के दस्तावेजों में पुराने स्वामी के नाम के बदले में जमीन के मालिक का नाम दर्ज हो जाता है। यूपी भूलेख ऑफिसियल वेबसाइट जमीन के मामलों में होने वाली धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार तथा दलाली से आप को बचाता है। इस वेबसाइट पर आप भूमि के प्रकार, उस पर लोन, पट्टे की जानकारी, कोर्ट का स्टे आर्डर, जमीन का सटीक क्षेत्रफल तथा भूमि के असली मालिक की जानकारी सहित कई प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।
इन सभी प्रक्रियाओं के अलावा आप म्यूटेशन के मामले में जमीन बेचने तथा खरीदने वाले दोनों की जानकारी का सत्यापन कर सकते हैं तथा जमीन की अवैध बिक्री से भी बच सकते हैं। वेबसाइट के जरिए आपको सरकारी जमीन जैसे तालाब, ग्राम पंचायत के लिए जारी की गई जमीन, मवेशियों के लिए चारागाह, आरक्षित श्रेणियों के लिए भूमि, धार्मिक स्थलों के लिए जमीन आदि जानकारियां सभी उपलब्ध होती हैं। इस वेबसाइट के प्रयोग से आप अपनी यूपी जमीन की फर्द (UP Land Fard) निकालकर आपके साथ होने वाले भविष्य में धोखाधड़ी से बच सकते हैं। अगर आप भी यूपी भूलेख ऑफिशियल वेबसाइट (UP Bhulekh Official Website) का प्रयोग करके जमीन से जुड़ी किसी प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट के माध्यम से अवश्य सूचित करें। हम आपको उसे प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे।