बच्चों को फल और सब्जी काटने वाला गेम बहुत पसंद आता है । इसलिए यदि आप भी अपने बच्चों के लिए फल काटने वाला ऐप खोज रहे हैं तो हम आपको आज वैसे गेम्स की लिस्ट देंगे जिन्हे चाकू वाले गेम्स भी कहते हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे की आप उस गेम को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं । हम आपको वैसे गेम्स की लिस्ट देंगे जिसमे आपको फल सब्जी काटने के पॉइंट मिलते हैं ।
Also check – यूट्यूब डाउनलोड करना है
फल काटने वाला गेम कैसे खेला जाता है?
सबसे पहले यह जान लेते हैं की फल काटने वाला गेम खेल कैसे जाता है । यदि आपने कोई सब्जी काटने का गेम डाउनलोड कर लिया है और अब खेलना चाहते हैं , तो उसके रुल्स हम आपको यहाँ बता रहे हैं ।
- फल काटने वाले गेम मे आपके हाथ मे एक चाकू होता है
- उसके बाद ऊपर से फल एवं सब्जियां गिरती हुई दिखाई देती है
- आपको उन फल सब्जियों को जमीन पर गिरने से पहले काट देना है
- वैसे मे आप उन कति हुई सब्जियों से पॉइंट कमा सकते हैं
- यदि वह फल या सब्जी बिना कटे ही नीचे गिर जाएंगी , तो आप गेम हार जाएंगे ।
- गेम मे हाई स्कोर बनाना होता है ।
तो इस तरह से आप फल काटने वाले ऐप्स डाउनलोड करने के बाद खेल सकते हैं ।
हम अब आपको बेस्ट फ्रूट कटिंग गेम्स की लिस्ट देने वाले हैं ।
फल सब्जी काटने वाला गेम्स
Also download – 10 एमबी वाले गेम डाउनलोड करें
सब्जी और फल काटने वाले गेम की लिस्ट
नीचे दिए गए लिस्ट मे आपको फल सब्जी काटने वाले गेम्स की लिस्ट मिलेगी , आप उनमे से कोई गेम डाउनलोड कर ले ।
फल काटने वाले गेम की लिस्ट
Also check – यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर
फल सब्जी काटने वाले गेम्स कैसे डाउनलोड करें ?
अब हम आपको बताएंगे की आप ऊपर दिए गए फल सब्जी काटने वाले गेम्स डाउनलोड कैसे कर सकते हैं –
- ऊपर दिए गए लिस्ट मे से पसंद के फल सब्जी काटने वाला गेम चुने
हमारे आर्टिकल मे जो भी टॉप फ्रूट कटिंग गेम्स की लिस्ट है वो आप देख सकते हैं । अब आपको उस लिस्ट मे से कोई भी फल काटने वाला गेम खोज ले ।
- उसके बगल के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
अब आपको उस गेम के नाम के बगल मे गेम का साइज़ दिखेगा । उसके बाद आपको डाउनलोड करने का एक लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है ।
- अब आप प्ले स्टोर के गेम पेज को खोल लेंगे
क्लिक करते ही आपके सामने आपके चुने गए फ्रूट कटिंग गेम का प्ले स्टोर पेज खुल जाएगा । यदि आप मोबाईल पर खोल रहे हैं तो सीधा प्ले स्टोर का ऐप खोल ले ।
- इसके बाद वहाँ इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें
अब प्ले स्टोर पर उस फल काटने वाले गेम का इंस्टॉल बटन मिलेगा । आपको उस इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है ताकि आपके फोन मे गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाए ।
- आपका fruit chopping गेम डाउनलोड हो जाएगा
उसके बाद आपको पेंडिंग डाउनलोड दिखेगा , जिसके बाद आपके फोन मे वो फ्रूट गेम डाउनलोड होने लगेगा ।
तो दोस्तों इस तरह से हमने आपको बेस्ट फ्रूट चापिंग गेम की लिस्ट दी है । उनमे से कोई भी गेम पसंद करें और डाउनलोड कर ले । आशा है आप उन गेम्स को इन्जॉय करेंगे ।