Tuesday, March 28th, 2023

ESIC Gateway Login – ईएसआईसी गेटवे Employer and Employee Portal

Ads

ESIC Gateway क्या है और आप कैसे ईएसआईसी गेटवे मे लॉगिन कर सकते हैं ? आज हम आपको ESIC Employer Gateway लॉगिन की जानकारी देंगे । इस आर्टिकल मे हम बताएंगे की आप कैसे ESIC पोर्टल पर जाकर SSO Login कर सकते हैं । ESIC Gateway SSO पेज पर आपको अपने esic की ही लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करना होता है । अगर आपके पास पहले से रेजिस्ट्रैशन किया हुआ है तो यहाँ बताए गए तरीके का आप इस्तेमाल करें ।

ESIC Gateway Login

ईएसआईसी गेटवे SSO Login कैसे करें ?

  1. ESIC Gateway के वेबसाईट पर जाएं

    सबसे पहले आपको गूगल मे ESIC gateway टाइप करना है और फिर आधिकारिक वेबसाईट https://gateway.esic.in/opensso/UI/Login?realm=internal के लिंक पर जाना है ।

  2. SSO लॉगिन फॉर्म पर जाएं

    जब आप ESIC Gateway SSO Login का पेज खोल लेंगे तो वहाँ आपको एक फॉर्म दिखेगा । आपको उस फॉर्म के पहले बॉक्स पर क्लिक करना है ।

  3. अपना ESIC SSO आइडी डालें

    अब आपको सबसे पहले अपना User Name वहाँ दिए गए बॉक्स मे डालना है ।

  4. वेबसाईट की पुष्टि करने के बाद ही अपना पासवर्ड डालें

    अब आप यह पुष्टि कर ले की आप आधिकारिक वेबसाईट पर ही है । किसी भी शंका की स्थिति मे अपना पासवर्ड इस्तेमाल न करें । पहले पुष्टि करने के बाद ही अपना लॉगिन पासवर्ड वहाँ डालें ।

  5. ESIC Gateway Login कर लें

    अब आप वहाँ पर दिए गए बटन पर क्लिक करें ताकि आपका लॉगिन सम्पन्न हो जाए ।

इस तरह से आप ईएसआईसी के गटेवे लॉगिन पेज पर जाकर आसान तरीके से SSO लॉगिन कर सकते हैं । IP Portal Login की जानकारी हमने एक और पोस्ट मे दी है । साथ ही इ पहचान कार्ड डाउनलोड करने की भी जानकारी हमारे वेबसाईट पर उपलब्ध है ।

ESIC gateway
ESIC gateway

ESIC Gateway Applications

जब आप ESIC gateway की वेबसाईट पर लॉगिन कर लेते हैं , तब आपको वहाँ मेनू मे कई सुविधाओ की लिस्ट मिलती है । उसमे से आपको एक सुविधा मिलेगी जिसका नाम है – Applications.

ESIC Gateway Applications के अंदर आपको एक दूसरा ऑप्शन मिलता है जिसका नाम है HIS या हेल्थ इनफार्मेशन सिस्टम ।

यहाँ आप सभी हेल्थ तथा इन्श्योरेन्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । आप इसमे रजिस्टर भी कर सकते हैं और स्टैटस चेक भी आसानी से कर पाएंगे ।

आप ESIC Challan की जानकारी भी हमारे वेबसाईट से ले सकते हैं ।

ESIC Gateway Details

Name of PortalESIC Gateway Portal
Official websitehttps://gateway.esic.in/
AuthorityEmployees’ State Insurance Corporation, Ministry of Labour & Employment, Government of India.
IT Help Deskhttps://gateway.esic.in/arsys
Helpline EmailCentralservicedeskin@esic.in

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.