EPFO Covid Advance Withdrawal Time And Status – पीएफ कोरोना एडवांस का स्टेटस देखें

EPF ADVANCE TO FIGHT COVID-19 PANDEMIC | EPFO Covid Withdrawal Time Taken | EPF Claim Time | Covid-19 Claim EPF | Provide Fund Corona Claim Status | EPFO Withdrawal Claim Status 2024

epfo ने पीएफ अकाउंट धारकों को कोरोना लॉक डाउन के वक़्त एडवांस withdraw करने का ऑप्शन दिया है। बहुत लोगों के यह EPFO Covid Withdrawal ऑप्शन चुना और इसके लिए आवेदन भी किया है। पर इसमें समय लगने के कारन लोगों को यह चिंता हो रही है की इनका क्लेम एक्सेप्ट होगा या नहीं। इस कारन आज हम आपको ईपीएफ कोरोना निकासी क्लेम में लगने वाले समय की जानकरी देंगे। साथ ही आपको बताएँगे की आप epf corona advance payment क्लेम स्टेटस कैसे देख सकते हैं। Check pf nikasi form online.

EPFO Covid Advance Withdrawal Time Taken

प्रोफिडेंट फण्ड में से अगर एडवांस क्लेम के लिए आपने अप्लाई किया है , तो आपको इसके लिए कम से कम तीन दिन तक का वक़्त लगेगा। EPFO ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है की कोविद क्लेम जल्दी देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। जिनको भी अपने एप्म्प्लॉई प्रोविडेंट फण्ड से कोरोना क्लेम चाहिए वो कम से कम एक सप्ताह तक इंतज़ार करें।

EPFO Corona Advance Claim Eligibility

जानिये किसे मिलेगा प्रोविडेंट फण्ड से कोरोना एडवांस क्लेम ?

जो भी एम्प्लोयी यानी कर्मचारी अपने UAN नंबर का आधार लिंक करा चुके है और उनका कार्यालय कोरोना लॉक डाउन रेंज में आता है , उनको epfo एडवांस कोरोना क्लेम withdrawal की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कर्मचारी के अकाउंट का KYC किया होना चाहिए।

अगर आपका पीएफ अकाउंट में KYC किया हुआ नहीं है तो वैसी स्थिति में आपके UAN नंबर से लिंक बैंक अकाउंट का KYC होना चाहिए। ध्यान रहे की पीएफ में से एडवांस निकला गया पैसा रिफंड नहीं होता है। आप अपना epfo क्लेम स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।

EPFO Corona Advance Claim Application Online

पीएफ कोरोना एडवांस क्लेम करने के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया यह है –

  • Unified Portal के मेंबर इंटरफ़ेस में लॉगिन करें।
  • क्लिक करें – https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface
  • Online Services खंड में जाएँ और Claim (Form-31,19,10C & 10D) पर क्लिक करे।
  • अपने बैंक अकाउंट का आखिरी चार अंक वहां डालें। इसके बाद अकाउंट वेरीफाई करें।
  • कोविद एडवांस क्लेम के लिए ‘प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम’ ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • PF Advance (Form 31) के ऑप्शन को चुने।
  • वहां पर आपको एडवांस क्लेम करने की वजह बतानी होगी।
  • कोरोना एडवांस के लिए Outbreak of pandemic (COVID-19) का ऑप्शन चुने।
  • आपको जितना पैसा EPFO से एडवांस चाहिए हो वो वहां डालें।
  • चेक की स्कैन की गयी फोटो कॉपी अपलोड करें।
  • आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा।
  • वह ओटीपी वहां डाले और EPFO Corona advance क्लेम फॉर्म जमा कर दें।

इस तरीके से आप कोरोना एडवांस के लिए प्रोफिडेंट फण्ड से पैसा निकाल पाएंगे।

EPF COVID-19 Advance Claim On Mobile – UMANG App

आप चाहे तो उमंग अप्प की मदद से भी कोरोना एडवांस के लिए क्लेम कर सकते हैं। इसका तरीका नीचे दिया गया हैं –

  • अपने उमंग अप्प को खोले।
  • वहां EPFO के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Employee Centric Services का ऑप्शन चुने
  • Raise Claim खंड में जाएँ।
  • वहां अपने UAN नंबर और OTP से लॉगिन करें।
  • कोविद-19 क्लेम फॉर्म जमा करे।

इस तरह आप मोबाइल से epfo एडवांस क्लेम फॉर्म भर सकते हैं।

Check EPFO Covid Advance Claim Status

अगर आपने आवेदन कर दिया है और अपना पीएफ एडवांस क्लेम का स्टेटस देखना चाहते हैं , तो इसकी प्रक्रिया यहाँ दी गयी है –

  • https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाएँ।
  • वहां EPF Passbook & Claim Status के लॉगिन ऑप्शन में जाएँ।
  • अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर डालें।
  • अपने पीएफ अकाउंट का पासवर्ड डाले जिसके एडवांस क्लेम स्टेटस को देखना है।
  • लॉगिन करें और अपना क्लेम चेक करें।
  • वहां क्लेम स्टेटस देखने का ऑप्शन होगा।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना पीएफ कोरोना एडवांस क्लेम स्टेटस देखे।
क्या epfo कोरोना एडवांस क्लेम के लिए कोई सर्टिफिकेट देना होगा ?

जी नहीं। आपको कोरोना एडवांस क्लेम करने के लिए कोई सर्टिफिकेट नहीं देना होगा।

मैंने नौकरी छोड़ दी है। क्या मैं कोरोना एडवांस क्लेम कर सकता हूँ ?

जी हाँ। अगर आपके epfo अकाउंट में पैसा है तो आप कोविद एडवांस क्लेम कर सकते हैं।

मेरा पीएफ एडवांस क्लेम का पैसा नहीं आया है। कितना टाइम लगेगा ?

अगर आपके क्लेम का पैसा नहीं आया है , तो आप कम से कम एक सप्ताह इंतज़ार करें। उसके बाद आपको क्लेम सम्बंधित जानकारी दी जाएगी। तीन दिन के अंदर क्लेम का पैसा मिलने की प्रकिया निर्धारित है।

क्या मैं 75% से कम एडवांस क्लेम कर सकता हूँ ?

अगर आप चाहे तो आप निर्धारित सीमा से कम एडवांस भी क्लेम कर सकते हैं। अधिकतम क्लेम अमाउंट आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस का 75% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *