epass.jantasamvad.org – Delhi E Pass Apply Online, Delhi Curfew Pass, Status Check

delhi government epass apply online | epass jantasamvad org | delhi govt e pass | lockdown pass delhi | movement pass delhi

कोरोनावायरस जैसी महामारी ने एक बार फिर से देश भर में अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से दिल्ली के सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने एक हफ्ते का लॉकडाउन सारी दिल्ली में लगा दिया है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति को बाहर जाना हो तो इसके लिए उसके पास delhi police epass का होना जरूरी है जिसको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या फिर epass.jantasamvad.org  पर जाकर हासिल करना होगा। अगर आपको lockdown pass in delhi के बारे में मालूम नहीं है तो हमारे आज के इस आर्टिकल को सारा पढ़ें और जानें कि आप किस तरह से ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। 

Delhi Government e pass portal – epass.jantasamvad.org

जानकारी दे दें कि कोविड-19 बहुत तेजी के फैलने के कारण सरकार ने दिल्ली में लगभग 1 सप्ताह तक का लॉकडाउन लगा दिया है ताकि यह वायरस लोगों के बीच ना फैल सके। ऐसे में अगर जिन लोगों को जरूरी काम की वजह से ट्रैवल करना पड़ेगा तो उन्हें Delhi Police e pass हासिल करना होगा। यहां बता दें कि इसके लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट या फिर दिल्ली सरकार  pass.jantasamvad.org की वेबसाइट पर जाकर ईपास हासिल करना होगा। 

बता दें कि सरकार के इस ऑनलाइन पोर्टल पर विभिन्न सेवाएं मौजूद होंगे जहां पर आप यात्रा करने के लिए ईपास आवेदन करने के साथ-साथ उसके स्टेटस को भी चेक कर सकेंगे। 

Delhi government epass eligibility criteria 

Here is Eligibility Criteria to apply for lockdown pass in Delhi – 

  • कैंडिडेट दिल्ली का नागरिक होना चाहिए।
  • ट्रैवल करने के लिए उसके पास कोई वैलिड रीजन होना चाहिए।

इसके अलावा जो कैंडिडेट कोविड-19 के समय वॉलिंटियर के तौर पर काम कर रहे हैं या फिर मीडिया में काम करते हैं तो उन्हें इसके लिए ईपास की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि उन्हें अपना वर्क आईडी कार्ड दिखाना होगा। लेकिन सरकार की बार-बार लोगों से यही अपील है कि बिना आवश्यकता के कोई भी अपने घरों से बाहर बिल्कुल भी ना निकलें। 

What is epass for lockdown in Delhi?

यहां बता दें कि ई-पास एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक पास है जिसके लिए आपको ऑनलाइन दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। बता दें कि epass.jantasamvad.org वेबसाइट के ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करके हासिल किया जा सकता है। इस तरह से कर्फ्यू के दौरान ई-पास के द्वारा किसी विशेष स्थिति या इमरजेंसी के दौरान ही यात्रा की जा सकती है। लेकिन इसके लिए आपके पास ई-पास का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। साथ ही साथ बताते चलें कि चाहे कितनी भी इमरजेंसी हो आप बिना ई-पास के अपने घर से बिल्कुल भी बाहर ना जाए क्योंकि इस समय कोरोनावायरस का प्रकोप बहुत तेजी के साथ दिल्ली में फैल रहा है जो कि आपकी जान भी ले सकता है। 

Delhi government epass apply online procedure procedure

How to apply for Curfew epass in Delhi for Corona Lockdown?

  1. Go to epass.jantasamvad.org

    सबसे पहले कैंडिडेट को e pass के लिए दिल्ली सरकार की जनता संवाद वेबसाइट पर जाना होगा जो कि epass.jantasamvad.org है।

  2. Choose language for epass application

    वेबसाइट के होम पेज पर सबसे पहले आप लैंग्वेज सेट करने का ऑप्शन चुनिए। यहां आपको 2 लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा हिंदी और इंग्लिश।

  3. Choose epass for travel during curfew

    यहां ड्रॉपडाउन मैन्यू से e pass for travel during curfew ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

  4. Fill the Delhi lockdown movement pass application form

    epass.jantasamvad.org के पोर्टल पर अब जो फॉर्म खुलकर आएगा उसमें सभी आवश्यक जानकारी भर दें और फिर उसको सबमिट कर दें।

  5. Note down the epass application reference number for status enquiry later

    इस तरह से जब आप फॉर्म सबमिट कर देंगे तो आपको e pass का एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। बता दें कि रेफरेंस नंबर के द्वारा आप यह जान सकेंगे कि आपको epass.jantasamvad.org वेबसाइट से कर्फ्यू पास मिला है या नहीं।

Delhi government epass status check – epass.jantasamvad.org

If you have applied for the lockdown pass in Delhi and you want to know the status of your epass in Delhi then you can check epass status by the following simple steps- 

How to check epass status in delhi?

  1. Delhi government epass status check  करने के लिए सबसे पहले आपको epass.jantasamvad.org के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। 
  2. होम पेज पर आप “click here to apply to night curfew for night curfew from 10 p.m. to 5 a.m.” के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  3. उसके बाद आपको चाहिए कि जिस भाषा में आप कंफर्टेबल है उसको चुन लें। 
  4. आपको यहां पर check status का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर दें। 
  5. अब अपने ई-पास की आईडी को डाल दें और उसके बाद फिर सबमिट ऑप्शन को दबा दें। 
  6. इस तरह से आप Delhi government epass status check कर सकते हैं जो कि बहुत आसान है। 

Movement Pass in delhi – Janta Samvad

बता दें कि दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर ई-पास अप्लाई करने के अलावा आप दिल्ली पुलिस के माध्यम से भी ई-पास अप्लाई कर सकते हैं। यहां जानकारी दे दें कि अगर सफर के दौरान आपके पास यह नहीं होगा तो पुलिस आप के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी क्योंकि सरकार का यह निर्देश है कि केवल इमरजेंसी के समय ही आप अपने घर से बाहर आएं। आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Here is the simple steps to apply for curfew pass in Delhi- 

  • delhi police e pass के लिए सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको movement pass एक विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें और अपना अकाउंट बनाएं।
  • यहां आपको एक फार्म दिखाई देगा उसको भर दीजिए। 
  • जिस समय आप फार्म भर रहे होंगे उस समय आपको अपना एक फोटो और आईडेंटिटी कार्ड अपलोड करना होगा। 
  • उसके बाद आप अपना फार्म सबमिट कर दें। 
  • इस तरह से जब आपका फॉर्म अप्रूव हो जाएगा तो आपके पास एक मैसेज आएगा। 
  • Curfew pass in Delhi को डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी। 
  • इस तरह से movement pass in Delhi आप बहुत आसानी के साथ प्राप्त कर सकते हैं। 

Who will get epass during Curfew in Delhi

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Epass.jantasamvad.org वेबसाइट के माध्यम से ऐसे कौन कौन से लोग हैं जो अपना Lockdown pass in Delhi प्राप्त कर सकते हैं तो उसके बारे में जानकारी इस प्रकार से है- 

  • वह व्यक्ति जिसकी शादी हो रही हो।
  • अगर किसी को किसी बीमारी की वजह से डॉक्टर के पास जाना हो।
  • गर्भवती महिलाएं जिनको हालत खराब होने की स्थिति में डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता हो।‌
  • किसी की मौत या अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए।
  • इमरजेंसी के लिए। 

What will remain closed during Delhi Corona Lockdown curfew?

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि 1 हफ्ते तक सरकार ने दिल्ली में जो कर्फ्यू लगाया है उस दौरान कौन-कौन सी चीजें बंद रहेंगी। परंतु यदि आपको इसके बारे में मालूम नहीं है तो यहां निम्नलिखित हम जानकारी दे रहे हैं कि दिल्ली में क्या-क्या बंद रहेगा – 

  • Beauty parlour 
  • Private office 
  • Institute 
  • Shopping Centre
  • Weekend market
  • Manufacturing unit 
  • School 
  • College
  • Cinema Hall
  • Theatre 
  • Restaurant
  • Bar 
  • Auditorium
  • Water park
  • Public Park
  • Assembly hall 
  • Garden 
  • Sports complex 
  • Gym 
  • Barber shop 

Conclusion 

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको दिल्ली में कर्फ्यू और ई-पास से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जैसे कि -delhi government epass apply online, Delhi government epass status check, epass.jantasamvad.org, lockdown pass in Delhi, moment pass in Delhi, Delhi Police e pass, curfew pass in Delhi. हमें उम्मीद है कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए जरूर उपयोगी रहा होगा इसलिए इसे दूसरे लोगों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि कर्फ्यू के दौरान किसी इमरजेंसी के होने पर वह ईपास के लिए आवेदन दे सकें और यात्रा कर सकें।

epass.jantasamvad.org e pass – FAQ

epass.jantasamvad.org क्या है?

दिल्ली सरकार की यह एक वेबसाइट है जहां पर कर्फ्यू के दौरान अगर किसी व्यक्ति को यात्रा करनी पड़ जाए तो वह इसके लिए आवेदन इस वेब पोर्टल पर दे सकता है।

Curfew pass in Delhi कैसे हासिल करें?

इसके लिए कैंडिडेट को epass.jantasamvad.org पर जाना होगा जहां पर Delhi government e pass apply online करें। या फिर दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी movement pass in Delhi अप्लाई करें।

किसी व्यक्ति को अगर किसी जरूरी काम के लिए अगर सफर करना पड़े तो वह क्या करें?

इसके लिए उसे चाहिए कि वह Delhi government e pass apply online करे। इसके लिए उसके पास सफर करने के लिए कोई ठोस कारण होना जरूरी है।

लॉकडाउन के समय पूरी दिल्ली बंद रहेगी?

जी हां लेकिन हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, रेलवे स्टेशन, बस सर्विस, मेट्रो सेवा, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी शॉप्स, मिल्क बूथ, डेयरी इत्यादि जैसी जगहें खुली रहेंगी। इसके अलावा सभी धार्मिक स्थल खुले तो रहेंगे लेकिन वहां पर कोई आ जा नहीं सकता।

जिन लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन दिया है वह आवेदन स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

इसके लिए आवेदक को सबसे पहले epass.jantasamvad.org जाना होगा जहां पर वह Delhi government epass status check सरलतापूर्वक कर सकता है।

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *