Tuesday, March 28th, 2023

Username

Ads

Username या यूजरनेम क्या है ?

यूजरनेम एक तरह की आइडेंटिटी है जिससे की हर वेबसाईट या ऐप मे इस्तेमाल करने वाले लोगों को पहचाना जा सके । हर यूजर के लिए एक यूनीक आइडी नंबर या नाम होता है जिसे यूजरनेम कहते हैं । जब भी आप कहीं लॉगिन या साइन इन करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले यूजरनेम डालना होता है जिससे यह पता चले की आप कौन है ।

कुछ वेबसाईट आपको अलग से यूजरनेम बनाने की सुविधा देते हैं , वहीं कुछ वेबसाईट पर आपका ईमेल अड्रेस या मोबाईल नंबर ही आपका यूजरनेम भी होता है ।

ट्विटर पर हैन्डल ही आपका यूजरनेम भी होता है । वैसे ही इंस्टाग्राम पर आपका प्रोफाइल यूजरनेम से खोजा जा सकता है । आप चाहें तो reddit या फेस्बूक पर अपना अलग यूजर नेम बना सकते हैं ।

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.