पेमेंट गेटवे क्या है ?
पेमेंट गेटवे एक तरह का वेब एप्लीकेशन होता है जिसके माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जाता है । जब भी आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आप उसके लिए एक पेमेंट मेथड का चुनाव करते हैं जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य कोई भी तरीका । आपको वह पेमेंट करने के लिए जो पेज मिलता है वही पेमेंट गेटवे होता है । वहाँ पर आप अपने पेमेंट मेथड की जानकारी डालते हैं और सिक्युरिटी कोड जैसी की ओटीपी या ट्रांजैक्शन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं ।
पेमेंट गेटवे यह चेक करता है की आपका भुगतान करने का तरीका सही है या नहीं , आप आधिकारिक तौर पर इस भुगतान को वेरफाइ कर पा रहे हैं या नहीं , और आपके अकाउंट मे जरूरत राशि उपलब्ध है या नहीं । इसके बाद आपके पैसे डेबिट किए जाते हैं और आपका भुगतान कम्प्लीट होता है । मर्चेन्ट को उसका पैसा मिल जाता है ।
इस तरह से आप कोई भी पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं । आप paylink या पेमेंट लिंक भी बना सकते हैं । कुछ पोपुलर पेमेंट गेटवे यह हैं – पेपाल (PayPal), पेटिएम (PayTM), मोबिक्विक (Mobikwik), रेज़र पे (Razorpay) इत्यादि ।