रोजगार कार्यालय की वेबसाइट – All States Employment Office Website Link

सभी राज्यों के सरकार द्वारा रोजगार कार्यलय बनाये गए हैं जहाँ पर रोजगार पंजीयन किया जाता है। आज हम आपको राज्य के रोजगार कार्यालय की वेबसाइट के बारे में जानकारी देंगे। यहाँ हमने सभी राज्यों के रोजगार कार्यालय ऑफिसियल वेबसाइट की लिस्ट बनायीं है। आप यहाँ से अपने राज्य का नाम चुनकर, वहां के रोजगार पंजीकरण ऑफिस के लिंक पर जा सकते हैं। इसी माध्यम से आपको ऑनलाइन एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी। Check – बिहार लेबर कार्ड

To check employment office website, read the table below.

रोजगार कार्यालय की वेबसाइट कैसे खोले ?

जैसा की आप जानते हैं , रोजगार कार्यालय में ही किसी भी आवेदक का नौकरी के लिए पंजीकरण किया जाता है। जिला कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय में इसकी व्यवस्था है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ऑनलाइन फॉर्म जारी करता है जिसके माध्यम से पंजीकरण किया जाता है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://labour.nic.in/ और https://labour.gov.in/ है।

अपने राज्य के रोजगार कार्यालय की वेबसाइट लिंक खोलने के लिए यह करें –

  • सबसे पहले यहाँ दिए गए लिस्ट को खोले
  • वहां अपने राज्य का नाम चुने
  • उसके बगल में वेबसाइट की लिंक कॉपी करे
  • अपने ब्राउज़र में वो डालें
  • रोजगार कार्यालय की वेबसाइट खुल जाएगी।

रोजगार कार्यालय की वेबसाइट लिस्ट

यहाँ दिए गए लिस्ट में अपने राज्य के एम्प्लॉयमेंट ऑफिस की वेबसाइट देखें –

राज्यरोजगार कार्यालय की वेबसाइट
आंध्रप्रदेशhttp://www.aponline.gov.in/apportal/index.asp
अरुणाचलप्रदेशhttp://www.arunachalpradesh.gov.in/forms/
असमhttp://assam.gov.in/
बिहारhttp://labour.bih.nic.in/
छत्तीसगढ़http://cg.nic.in/exchange/
दिल्लीhttp://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_DOE/DOE/home
गोवाhttps://www.goa.gov.in/index.php
गुजरातhttp://talimrojgar.gujarat.gov.in/pages/employment.htm
हरियाणाhttp://hrex.org/
हिमाचलप्रदेशhttp://admis.hp.nic.in/
जम्मू एवं कश्मीरhttp://jakemp.nic.in/
झारखंडhttp://www.jharkhandlabour.nic.in/#page=page-1
कर्नाटकhttp://emptrg.kar.nic.in/empexchangeslist.htm
केरलhttp://www.det.kerala.gov.in/
मध्यप्रदेशhttp://mprojgar.gov.in/
महाराष्ट्रhttps://www.maharojgar.gov.in/
मणिपुरhttp://employmentservicemanipur.nic.in/
मेघालयhttp://meghalaya.gov.in/megportal/recruitments
मिजोरमhttps://edistrict.mizoram.gov.in/mizoeda/login
नागालैंडhttp://labourngl.nic.in/
ओडिसाhttp://etetodisha.gov.in/
पंजाबhttp://www.pbemployment.gov.in/
राजस्थानhttp://www.rajrojgar.nic.in/
सिक्किमhttps://www.sikkim.gov.in/portal
तमिलनाडूhttp://tnvelaivaaippu.gov.in/Empower/
त्रिपुराhttp://employment.tripura.gov.in/
उत्तरप्रदेशhttp://sewayojan.up.nic.in/
उत्तराखंडhttp://rojgar.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालhttp://wb.gov.in/portal/WBLabour/Employment/WBLCMSPortletLabourWindow;jsessionid
rojgar panjiyan website links

रोजगार कार्यालय फ़ोन नंबर और कांटेक्ट नंबर

रोजगार कार्यालय से संपर्क करने के लिए आप यहाँ दिए गए सरकारी मंत्रालय के संपर्क संख्या का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ministry of Labour and Employment OfficePhone Number
Minister of State for Labour and Employment (Independent Charge)23717515, 23710240
Private Secretary23717515, 23710240
Officer on Special Duty23717515, 23710240
Additional Private Secretary23717515, 23710240
Additional Private Secretary23717515, 23710240
Assistant Private Secretary23473109
SO23717515
1st PA23717515, 23710240

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *