मीटर नंबर से बिल कैसे निकालें? – Electricity Bill by Meter Number

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या हम बिजली के मीटर नंबर से बिल चेक कर सकते हैं ? अगर हाँ तो मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले? अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप हमारे आज के इस पोस्ट को सारा पढ़ें और इसके बारे में सभी अनिवार्य जानकारी प्राप्त करें। बता दें कि इस लेख में हम बिहार के रहने वाले सभी नागरिकों को बताएंगे कि बिजली का बिल किस प्रकार से देखा जा सकता है या डाउनलोड किया जा सकता है। 

Electricity Companies in Bihar

बिहार में बिजली सप्लाई काम करने वाली कंपनियां

यहां आपको बता दें कि बिहार में दो बिजली कंपनियां है जो वहां के नागरिकों को बिजली सप्लाई करती हैं जिनके नाम North Bihar Power Distribution Company Limited (NBPDCL) और South Bihar Power Distribution Company Limited (SBPDCL) है। यह दोनों कंपनियां ही बिहार में सभी जगहों पर बिजली पहुंचाने का काम करती हैं। आइए जानते हैं कि अगर किसी बिहार के नागरिक को अपना बिल चेक करना हो तो वह कैसे करें? 

South Bihar Electricity Bill Check Online

साउथ बिहार बिजली का बिल चेक करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको यहां पर अपना उपभोक्ता नंबर डालना होगा जो कि 12 नंबर का होता है। 
  • उसके बाद फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन को दबाएंगे वैसे ही आपके सामने आपका बिल आ जाएगा। 
  • अब उसी लाइन में दो विकल्प मिलेंगे Pay Bill और View Bill
  • अगर आप Pay Bill के बटन पर क्लिक करेंगे तो आप अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। 
  • इसी प्रकार आप View Bill के विकल्प का बटन दबाकर अपने बिजली के बिल की PDF कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

North Bihar Electricity Bill Check Online

नार्थ बिहार बिजली का बिल चेक करने की प्रक्रिया 

  • इसके लिए सबसे पहले आप नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना उपभोक्ता नंबर या फिर कंज्यूमर आईडी डाल कर सबमिट का बटन दबा दें।
  • जब आप सबमिट का बटन दबाएंगे तो फिर आपके सामने आपका बिल आ जाएगा। 
  • अब यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Pay Bill और View Bill 
  • अगर आप अपना बिजली का बिल जमा करना चाहते हैं तो फिर आप को Pay Bill ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • लेकिन अगर आप अपने बिल की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो तब आपको View Bill का विकल्प चुनना होगा। 

Bihar Electricity Bill Check Using Mobile App

मोबाइल ऐप के जरिए बिहार बिजली का बिल चेक करने की प्रक्रिया 

यदि आप बिहार राज्य में रहते हैं और आप चाहते हैं कि आप किसी मोबाइल ऐप के जरिए अपने बिल के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करें तो उसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनानी होगी- 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन से गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां से Bihar bijli bill pay (BBBP) ऐप को सर्च करें और उसके बाद उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
  • जब यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए तो फिर आप इस को ओपन करें।
  • जैसे ही आप ऐप को इंस्टॉल करेंगे तो आपके सामने जो इंटरफ़ेस आएगा उसमें दो ऑप्शन दिए गए होंगे पहला instant bill payment और दूसरा विकल्प bill details and bill payment  का होगा। 
  • यदि आपको अपना बिल भरना है तो तब आप instant bill payment पर क्लिक कर दें और अपना बिल जमा करें। 
  • अगर आप अपने बिल के बारे में जानकारी जानना चाह रहे हैं तो तब आपको bill details and bill payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इस प्रकार जब आप bill details and bill payment के विकल्प को चुन कर उस पर क्लिक करेंगे तो फिर आपसे आपका उपभोक्ता नंबर पूछा जाएगा। 
  • अपना 12 अंकों का उपभोक्ता नंबर भरने के बाद वेरीफाई के बटन पर क्लिक कर दें। 
  • अब यहां आप अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल दें और फिर सेव का बटन दबा दें। 
  • यहां एक बार फिर से आप अपने एप के होम पेज पर जाएं। 
  • अब यहां आप bill details and bill payment का बटन दबाएं। 
  • जब आप बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने वह कस्टमर आईडी आ जाएगा जो आपने ऐड किया होगा।
  • कस्टमर आईडी पर क्लिक करने के बाद आप बिजली बिल देख सकते हैं। 
  • आप चाहें तो बिजली के बिल का पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

कंक्लुजन 

इस पोस्ट के द्वारा आज हमने आपको बताया कि मीटर नंबर से बिल कैसे निकालें? हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए हमारा यह आज का आर्टिकल काफी अधिक हेल्पफुल रहा होगा। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करना ना भूलें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *