डॉ लाल पैथ लैब रिपोर्ट ऑनलाइन – Dr Lal PathLabs Reports Download

डॉ लाल पैथ लैब से अगर आपने कोई मेडिकल जांच कराई है और आप उसका रिपोर्ट डाउनलोड करना चाहते हैं , तो यहाँ पर आप ऑनलाइन लैब रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। Dr Lal Path Labs के आधिकारिक वेबसाइट पर हर जांच जैसे ब्लड टेस्ट , यूरिन टेस्ट , वायरस टेस्ट , या कोई भी अन्य जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा दी जाती है। आज हम आपको बताएँगे की ऑनलाइन लाल पैथ लैब रिपोर्ट डाउनलोड कैसे होता है। Check – एम्स ओपीडी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन .

कैसे लाल पैथ लैब रिपोर्ट डाउनलोड करें ?

Dr Lal PathLabs की रिपोर्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास यह जानकारी होनी चाहिए –

  • Lab/Visit ID
  • Password

इसकी मदद से आप वहां लॉगिन कर सकते हैं और अपनी सभी रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल पर एक भेजा जाता है जिसके साथ एक लिंक भी होता है। उस लिंक की मदद से आप लैब रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

How can i check My lal path lab report online?

To check lal path lab report online, follow these steps –

  1. Go to https://www.lalpathlabs.com/
  2. Open VIEW ALL YOUR TEST REPORTS form
  3. Enter the Lab/Visit ID in the first box
  4. Enter your password in next box
  5. Enter captcha code
  6. Click on check report option

Your lal path lab report shall be downloaded into your device. You can use the online medical test report for medical use. For verification, visit the local lal path lab office and verify your report in case of doubt or dispute.

Dr Lal path lab customer care – डॉ लाल पैथ लैब कस्टमर केयर

अगर आपकी ऑनलाइन मेडिकल रिपोर्ट या टेस्ट रिपोर्ट में कोई दिक्कत आ रही है या आप ऑनलाइन रिपोर्ट डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं , तो आप डॉ लाल पैथ लैब कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए हम यहाँ आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं –

डॉ लाल पैथ लैब ऑफिसDr Lal PathLabs Ltd.
12th Floor, Tower B, SAS Tower,
Medicity, Sector-38,
Gurgaon-122001, Haryana.
Fax : +91 124 4234468
डॉ लाल पैथ लैब ईमेल एड्रेसCustomer.Care@lalpathlabs.com
डॉ लाल पैथ लैब कस्टमर केयर नंबर011-3988-5050

उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन

डॉ लाल पैथलैब पैकेज – Dr Lal Path Labs Packages List

Swasthfit Tax Saver Advance Health Checkup – Full Body CheckupRs.8610
Swasthfit Tax Saver Basic Health Checkup – Full Body CheckupRs.4050
Swasthfit Super 3 Health CheckupRs.4910
Swasthfit Super 1 Health CheckupRs.2310
Swasthfit Senior Citizen Health CheckupRs.2024
Swasthfit Woman Health CheckupRs.2740
Swasthfit Advance Health Checkup – Full Body CheckupRs.3900
Swasthfit Basic Health CheckupRs.2000
Swasthfit Vitamin Health CheckupRs.2600
THYROID PROFILE FREERs.950

Dr Lal Pathlabs Medical Online Test Booking – ऑनलाइन बुक करे डॉ लाल पैथ लैब टेस्ट

अगर आप चाहते हैं की डॉ लाल पैथलैब से आपका टेस्ट ऑनलाइन बुकिंग हो जाये और आपका सैंपल घर से कलेक्ट कर लिया जाये , तो यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें –

कैसे बुक करें डॉ लाल पथ लैब टेस्ट ऑनलाइन ?

  • https://www.lalpathlabs.com/book-a-test पर जाएँ
  • शहर का नाम चुने
  • आपको जो टेस्ट करानी है वो पैकेज चुने
  • ऐड टू कार्ट करिये
  • ऑनलाइन पेमेंट करें
  • अपना टेस्ट ऑनलाइन बुक करिये

इस तरह आप ऑनलाइन डॉ लाल पैथलैब रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। इसके अलावा हम आपको और भी जानकारी नीचे दे रहे हैं।

डॉ लाल पैथलैब – FAQs

क्या डॉ लाल पैथलैब में ऑनलाइन रिपोर्ट डाउनलोड होता है ?

जी हाँ , अगर आपने डॉ लाल पैथलैब में जांच कराई है तो आप अपनी टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

डॉ लाल पैथलैब रिपोर्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए क्या चाहिए ?

इसके लिए आपके मोबाइल पर एक मैसेज जाता है जिसमे आपका लैब विजिट आईडी होता है और पासवर्ड होता है। उसकी मदद से आप अपना रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।

डॉ लाल पैथलैब का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

किसी भी प्रकार के मदद के लिए आप डॉ लाल पैथलैब कस्टमर केयर नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं – 011-3988-5050

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *