किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों की आवश्यकता – Documents Required for KCC

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाइ करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की उसके लिए कौन कौन से डाक्यमेन्ट की जरूरत है तो यहाँ हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेजों की आवश्यकता के बारे मे जानकारी दे रहे हैं । जानिए की कौन कौन से कागज और आइडी कार्ड इसमे जरूरत है ।

किसान क्रेडिट कार्ड के डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता

आपको किसान क्रेडिट कार्ड के ऐप्लकैशन के साथ इन सभी डॉक्युमेंट्स की जरूरत हो सकती है । इसलिए हम आपको राय देते हैं ये सभी कागजात या दस्तावेज आप अपने साथ तैयार रखें –

  1. आवेदन पत्र – सबसे पहला डाक्यमेन्ट जो आपको जरूरत है वह है किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन पत्र का फिज़िकल कॉपी और उसमे सभी जानकारी भरी हो । साथ ही आपका हस्ताक्षर उसपर किया हुआ हो यानि की साइन किया हुआ आवेदन पत्र उसमे लगता है ।
  2. पहचान पत्र यानि की आइडी प्रूफ की कॉपी – दूसरा डाक्यमेन्ट जो किसान क्रेडिट कार्ड के दस्तावेज मे लगेगा वह है आपका आइडी कार्ड जिससे आपके नाम , जन्मतिथि और जेन्डर की पहचान हो । इसके लिए आपको यहाँ दिए गए किसी भी PoI डाक्यमेन्ट का इस्तेमाल करना है – वोटर आइडी कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स या अन्य ऐसा कोई आइडी कार्ड जो सरकारी की अनुमति से योग्य हो ।
  3. अड्रेस प्रूफ का डाक्यमेन्ट – अगला डाक्यमेन्ट जो किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के समय लगता है वह है PoA डाक्यमेन्ट यानि की Proof Of Address. इसके लिए आपको आधार कार्ड, बिजली बिल , गैस का बिल , या अन्य कोई भी डाक्यमेन्ट जिसमे आपके रेज़िडन्स का अड्रेस प्रूफ हो , संलग्न करना है ।
  4. आपको अपने जमीन का दस्तावेज़ यानि की Land Ownership Document देना है ।
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  6. सुरक्षा PDC
  7. अन्य दस्तावेज आपको आवेदन पत्र पर लिखे हुए जरूरत के अनुसार या संबंधित अधिकारी के मांगे जाने पर जमा करना होगा ।

तो यह सभी डाक्यमेन्ट आपको किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन के व्यक्त जरूरत पड़ सकते हैं । अन्य जानकारी के लिए KCC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।