Digital Gramin Seva -Registration, Login, CSC Kendra

डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र डिजिटल इंडिया के तहत खोली गयी एक प्राइवेट कंपनी है। डिजिटल सेवा केंद्र एक तरह का CSC या कॉमन सर्विस सेण्टर होता है। यहाँ पर सरकारी तथा बैंकिंग से जुडी कई तरह की डिजिटल सेवा प्रदान की जाती है।

डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको एक डिजिटल सेवा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है। इसके बाद आपको आपके डिजिटल कनेक्ट पोर्टल का लॉगिन अकाउंट और पासवर्ड दिया जाता है। यह डिजिटल सेवा लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके डिजिटल सेवा केंद्र की सुविधाएं प्रदान करता है।

About Digital Gramin Seva

सेवा का नामडिजिटल ग्रामीण सेवा
सेवा का उद्देस्यडिजिटल सेवाओं को गाँव में उपलबध करना
कंपनी का प्रकारप्राइवेट कंपनी
संस्थापकIMOC Digital Services
आधिकारिक वेबसाइटhttps://digitalgraminseva.in/
डिजिटल ग्रामीण सेवा लॉगिनClick here to login
कांटेक्ट नंबर011-41759898 , 011-41859898
डिजिटल ग्रामीण सेवा की जानकारी

What is Digital Gramin Seva Kendra?

डिजिटल ग्रामीण सेवा के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह कॉमन सर्विस सेण्टर की तरह ऑनलाइन सेवा प्रदान करने वाली सुविधा है। डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी गाँव में लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।

डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र गैर सरकारी कंपनी है और कम खर्च में अधिक सुविधाएं देने का काम करती है।

Digital Gramin Seva Registration

डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र के वेबसाइट पर पंजीकरण का फॉर्म दिया गया है। कोई भी ग्रामीण दुकानदार वहां पर अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

डिजिटल ग्रामीण सेवा पर तीन तरह के रजिस्ट्रेशन होते हैं –

  • रिटेलर रजिस्ट्रेशन
  • डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन
  • मास्टर डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन

डिजिटल ग्रामीण सेवा रजिस्ट्रेशन फॉर्म

डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है। ऑनलाइन फॉर्म से आवेदन करने के लिए यहाँ जाएँ

डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का तरीका

  • सबसे पहले https://digitalgraminseva.in/ के वेबसाइट पर जाएँ।
  • ऊपर मेनू में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने दूकान का नाम और दुकानदार का नाम डाले।
  • अपना आधार , व्यावसायिक पता, और मोबाइल नंबर डाले।
  • दुकान की जानकारी वहां लिखें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दे।

डिजिटल ग्रामीण सेवा लॉगिन करने का तरीका

  • डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल पर जाएँ।
  • मेनू में लॉगिन लिंक पर क्लिक करे।
  • अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाले।
  • कॅप्टचा वेरीफाई करके लॉगिन करे।

Documents Required for Digital Gramin Seva Kendra

डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र CSC खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के समय भी आपको कुछ कागजात की जानकारी देनी होती है।

  • आवेदक के दुकान का प्रूफ
  • आवेदक का आधार
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस

ये सब कागजात और जानकारी डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जमा करनी होती है।

Digital Gramin Seva Kendra – List of services offered

डिजिटल सेवा केंद्र के वेबसाइट पर ये सभी सुविधाएँ उपलब्ध होने की जानकारी दी गयी है –

  • VAS Services
    • Recharges
    • AEPS
    • Money Transfer
    • BBPS
    • Credit Card Bill Payment
    • Insurance Bill Payment
    • LIC Bill Payment
    • Insurance Enrollment
  • Banking Services
    • Hitachi ATM
    • Micro ATM
    • Andriod ATM Machine
    • KIOSK Banking & CSP Apply
    • Prepaid Card Apply
    • Online Account Opening
    • Loan
  • Travel Services
    • Hotel Booking
    • Bus Booking
    • Flight Booking
    • IRCTC
  • Pan Card
    • NSDL
    • UTI
  • State Certificate
    • Income Certificate
    • Caste Certificate
    • Death & Birth Certificate
    • Domicile Certificate
    • Disability Certificate
    • Other Certificate
  • GST Suvidha Kendra
    • New GST Registration
    • GST Return
    • Company Registration
    • TDS
  • Other Services
    • Voter ID
    • Driving License
    • Passport
    • Food License Enrollment
    • E Commerce
    • EPFO
    • Online FIR

इस जानकारी से जुडी सतर्कता

ध्यान रहे की डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र सरकारी संसथान नहीं है। इस से हमारी कोई जवाबदेही नहीं है। यहाँ दी गयी जानकारी उनके आधिकारिक वेबसाइट से मिलायी गयी है। स्वयं वेरीफाई करके और अपनी समझ के अनुसार ही डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी ले या कोई सेवा का उपयोग करे। Talkshubh का IMOC Digital Services या डिजिटल ग्रामीण सेवा से कोई सम्बन्ध नहीं है।

9 thoughts on “Digital Gramin Seva -Registration, Login, CSC Kendra

  1. vill,kumarsa chak.dist, south 24 parganas. p.s. canning .p,o.tengrakhali, pin,743329

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *