अगर आपको यह नहीं पता है कि digimail kya hai और यह किस तरह काम करता है तो हम डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिन और रजिस्ट्रेशन के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे। बता दें कि डिजीमेल Gmail की तरह काम करता है। Digimail एक mail service है जिसमें CSC से संबंधित गुप्त जानकारी जैसे CSC User ID या फिर CSC से से संबंधित सर्टिफिकेट या फिर सीएससी से आने वाला कोई भी नोटिफिकेशन शामिल है। यह सारी इनफार्मेशन डिजीमेल में ही आती है।
CSC Registration Details in Digimail
जब कोई CSC के लिए अप्लाई करता है तो उसके अप्लाई करने के 10-12 दिन बाद एक ईमेल उसको आता है जिसमें digimail का id और पासवर्ड होता है। इसके साथ ही आपको कुछ सुरक्षा संबंधी निर्देश भी इस मेल में दिए गए होते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह CSC क्या है तो आपको बता दें कि Common Service Centre (CSC) मतलब सामान्य जन सेवा केंद्र। इसका उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को कम लागत में E- governance services समय पर उपलब्ध कराना होता है।
Digimail login – CSC डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिन
डिजिटल सेवा पोर्टल या Digimail लॉगिन कैसे करें ?
- सबसे पहले digimail के log in पेज पर जाएं।
- अब यहां अपना digimail Id वह पासवर्ड डाल दें।
- अब log in पर क्लिक करें।
- लॉगइन के बाद आप यहां पर अपने इनबॉक्स में कोई भी इंफॉर्मेशन देख सकते हैं जो आपको सीएससी की तरफ से आई होगी।
- एक बात और जान लें कि यदि आप डिजीमेल में पहली बार लॉगिन कर रहे हैं तो आपसे आपका पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा जाएगा।
- साथ ही आपको बता दें कि यदि आपने अपना पासवर्ड पहले ही चेंज कर लिया होगा तो तब आपको पासवर्ड बदलने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
- अब पासवर्ड चेंज करने के बाद आप sign in पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आप अपने डिजीमेल इनबॉक्स में आए हुए ई-मेल को पढ़ सकेंगे।
Digimail Password Reset – CSC Login Password Change
यदि आप अपना Digimail पासवर्ड भूल जाए तो उस सिचुएशन में निम्नलिखित तरीका अपनाएं-
- सबसे पहले आपको digimail के Mail page पर जाना होगा।
- अभी यहां अपना Username और पासवर्ड डालें।
- आपको यहां पर अब एक pin setting करने के लिए कहा जाएगा।
- इस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप के आधार में जो नंबर रजिस्टर्ड है उस पर OTP भेज दिया जाएगा।
- अब आप आसानी के साथ अपना पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
Digimail Registration – CSC Registration Online in Hindi
डिजिटल सेवा पोर्टल या कसक का Digimail रजिस्ट्रेशन कैसे होता है ?
- सबसे पहले आपको सीएससी सेंटर के ऑफिशल रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना होगा।
- अब अप्लाई सेक्शन में आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर भरने का ऑप्शन आएगा।
- आधार नंबर भरने के बाद आपको दो authentication type में से एक को चुनना होगा जो इस प्रकार है- 1 IRIS, 2Fingerprint
- अब आपको लास्ट सेक्शन में captcha code एंटर करके submit पर click करना होगा।
- अपने डिटेल्स submit करने के बाद आपको कुछ दिन बाद digimail Id और password आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
- इस बात का ध्यान रखें कि जब आप अपनी सारी जानकारी भर देंगे तो फिर उसके बात आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां अप्रूव होने के बाद ही आपका डिजीमेल आईडी और पासवर्ड आपके पास आएगा।
तो इस तरह से आप Digimail लॉगिन कर सकते हैं और पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में नया CSC पासवर्ड भी बना सकते हैं। अधिक जानकारी csc.gov.in पर मिलेगी।
CSC Digimail Login FAQs
क्या Digimail लॉगिन सुरक्षित है ? जी हाँ , Digimail लॉगिन एक सरकारी नेटवर्क से होता है इसलिए यह सुरक्षित है।
क्या कॉमन सर्विस सेण्टर CSC के लिए Digimail Account जरुरी है ? जी हाँ, हर नए CSC Center को एक Digimail अकाउंट या खाता दिया जाता है।
Digimail का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ? Digimail लॉगिन पासवर्ड भूल जाने पर आप पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
Digimail की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ? Digimail की ऑफिसियल वेबसाइट https://mail.digimail.in/ यह और कॉमन सर्विस सेण्टर का डिजिटल सेवा पोर्टल लॉगिन https://register.csc.gov.in/ myaccount/ login पर होता है।
CSC रजिस्ट्रेशन में Digimail मिलता है ? जी हाँ , हर CSC VLE को रजिस्ट्रेशन के वक़्त एक Digimail account मिलता है।
Related Posts:
- Shala Darpan Login - Staff Corner Login, School Login 2022…
- Jio Partner Central: JioPos ऐप डाउनलोड, पंजीकरण, रिचार्ज…
- JIO Phone मे गाने डाउनलोड करें - जिओ फोन मे Mp3 गाने और…
- बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन - Appointment At Baal Aadhaar…
- JIO Phone Movies Download Apps - जिओ फोन मे पिक्चर डाउनलोड…
- बिहार के Red Zone, Orange Zone, Green Zone Area जिलों की…
- यूपी बाल सेवा योजना 2022 आवेदन फॉर्म | UP CM Bal Seva Yojana…
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2022 | CG Ration Card List PDF…
- India Post Agent Login - DOP Agent or Post Office Agent…
- SSSMID या समग्र आईडी कैसे निकाले - Samagra ID MP SSSMID
- Punjab Ration Card Apply Online - ePDS राशन कार्ड लिस्ट और…
- मनरेगा का नाम लिस्ट में जानने के लिए क्या करे?
- Rajasthan Patta Registration 2023 - E Panjiyan, IGRS…
- LeadsGuru Login, Registration, Business Plan and Money…
- किसान कर्ज माफी लिस्ट 2022 UP - उत्तर प्रदेश Kisan Karj Mafi…
- Rconnect Login at rconnect.ril.com और RConnect की पूरी…
- Bihar Fasal Bima Yojana Application Status 2022 - बिहार फसल…
- IFMS MP Employee Login Portal - IFMS MP Treasury Pay Slip…
- जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखें और Bihar Bhumi Jankari…
- RTPS बिहार आय/जाति/अधिवास प्रमाण पत्र आवेदन, स्टेटस चेक,…