Digilocker Account – डिजिटल लॉकर क्या है और कैसे काम करता है ?

Digilocker details in Hindi – Digilocker एक वर्चुअल लॉकर है जिसका प्रयोग आप अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव करने के लिए प्रयोग करते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में इस लॉकर को लांच किया था। इसका एंड्राइड ऐप डिजिलॉकर ऐप के नाम से प्ले स्टोर में उपलब्ध है। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो हम Digilocker details in Hindi में आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजी लॉकर या डिजिटल लॉकर में अपना अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत आवश्यक है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो फिर आप इसमें अपना खाता नहीं खोल सकेंगे। 

इस बात को भी जान लें कि डिजिलॉकर बैंक अकाउंट या नेट बैंकिंग की तरह ही सुरक्षित होता है। डिजिटल लॉकर में आपको एक यूजर आईडी और अपना पासवर्ड क्रिएट करना होता है। उसके बाद उसको अपने आधार कार्ड से लिंक करना है। इसके अलावा आपको अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड करना आवश्यक है। 

About Digilocker – डिजिटल लॉकर के बारे में

Official website digilocker.gov.in
Launch year2015
Launched byNarendra Modi
MinistryMinistry of Electronics and Information Technology
SectorDigitization

How to create Digilocker Account? – डिजिटल लॉकर अकाउंट बनाये

डिजिटल लॉकर लॉकर पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको डिजी लॉकर की वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना है। आप चाहे तो आप digilocker app को अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर खुद को रजिस्टर करना है।
  • जब आप डिजी लॉकर में अपनी ज़रूरी जानकारी भर लेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर फिर एक ओटीपी आएगा। 
  • इस ओटीपी को खाता बनाने की प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल करें। 
  • अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड सेट कर लें। 
  • आपके अकाउंट बनने के बाद डिजी लॉकर पर आपको कुछ स्पेस मिलेगा जहां पर आप अपने Documents को आसानी से रख सकेंगे। 
  • इस प्रकार से आप इस डिजिटल लॉकर का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

Digilocker benefits – डिजिटल लॉकर के फायदे 

  • डिजी लॉकर का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि इसमें documents कभी भी खराब नहीं होते हैं। इसलिए आपको अपने किसी भी documents के खराब होने की चिंता बिल्कुल भी नहीं होगी।
  • इसके अलावा डिजिटल लॉकर या डिजिटल का एक दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो documents आप एक बार उसमें save कर देंगे तो वह कभी खोएंगे नहीं। 
  • इस लॉकर में से डाक्यूमेंट्स को आप कहीं भी यूज कर सकते हैं। बता दें कि आप चाहे दुनिया में कहीं भी हो आप डिजिटल लॉकर के द्वारा अपने सेव किए हुए डाक्यूमेंट्स को आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। 
  • डिजी लॉकर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत आता है इसलिए यह लॉकर सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में मान्य है।
  • अगर आपको कभी किसी सरकारी स्थान पर अपने डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देनी है तो आपको बता दें कि यदि आपके डॉक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में सेव है तो आपको अपने डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी देने की आवश्यकता नहीं है। आप केवल सॉफ्ट कॉपी ईमेल कर सकते हैं। 

Saving Documents in Digilocker – डिजिटल लॉकर डॉक्यूमेंट

डिजी लॉकर में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें?

  • डिजी लॉकर पर सबसे पहले आपको log in करना है। 
  • यहां पर आपको बाई ओर uploaded documents का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको अपलोड पर क्लिक करना है। 
  • आप अब अपने किसी भी डॉक्यूमेंट के बारे में संक्षिप्त विवरण लिख सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपलोड बटन पर क्लिक करके अपलोड कर दें।

Digilocker services – डिजिटल लॉकर की सेवाएं क्या हैं ?

  • डिजिलॉकर बैंक अकाउंट खाते की तरह ही काम करता है और उसी की तरह सुरक्षित है। 
  • डिजी लॉकर में यदि आपका अकाउंट है तो आप यहां पर अपनी 10वीं, 12वीं आदि की मार्कशीट स्टोर कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसे दूसरे डाक्यूमेंट्स भी स्टोर करके रख सकते हैं।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि यहां पर अधिकतम 50MB के documents ही सेव व अपलोड कर सकते हैं। 
  • यहां पर आप अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए उन्हें फोल्डर बनाकर भी रख सकते हैं। 
  • आप किसी भी रेल यात्रा के दौरान या फिर ट्रैफिक पुलिस को अपने डिजिलॉकर के डाक्यूमेंट्स दिखाकर अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। 
  • अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन सेव करने का यह बहुत ही बेस्ट और सुरक्षित तरीका है। 

तो दोस्तों, हमने आज आपको डिजिटल लॉकर यानी डिग्री लॉकर की जानकारी हिंदी में दी है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाएँ या डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *