[PDF Form] दिल्ली विधवा बेटी विवाह योजना 2024 | Widow’s Daughter / Orphan Girls Marriage Scheme

Delhi Widow Daughter Marriage Scheme 2024 | Delhi Widow’s Daughter Marriage Financial Assistance | Orphan Girls Marriage Financial Assistance Scheme 2024 | Widow Daughter Financial Assistance Scheme 2024 | Poor Family Daughter Marriage Scheme 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर कई योजनाओं को लांच किया गया है। इनमें से एक योजना है दिल्ली विधवा बेटी विवाह योजना 2024 या Financial Assistance to Poor Widow’s Daughters & Orphan Girls Marriage Financial Assistance Scheme 2024। इच्छुक लाभार्थी wcddel.in पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

अपने आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही विधवा बेटी शादी योजना 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल में आप योजना संबंधी आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता मापदंड तथा लाभ व विशेषताओं की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। जो नागरिक इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनना चाहते हैं उन्हें हमारा यह आर्टिकल अंत तक पूरा जरूर पढ़ना होगा।

Delhi Widow Daughter Marriage Scheme 2024 PDF Form

जैसा कि हम सब जानते हैं विधवा महिलाओं को जीवन यापन के लिए अपने दैनिक खर्चों हेतु अन्य व्यक्ति पर निर्भर रहना पड़ता है। यदि किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है तो परिवार में खर्चे की बहुत ही समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे परिवार जिनमें कमाने वाला व्यक्ति दुनिया में नहीं रहा आर्थिक तंगी से जूझते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत तो विधवा महिलाओं को तब आती है जब उन्हें अपनी बेटी की शादी करनी होती है। आर्थिक तंगी की वजह से विधवा महिलाएं अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से नहीं कर पाते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली गरीब विधवा की बेटी व अनाथ बालिका विवाह योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से विधवा महिलाएं अपनी बेटियों की शादी के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान प्राप्त कर सकती हैं। दिल्ली सरकार द्वारा विधवा महिलाओं के जरिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक wcd.delhigovt.gov.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा होने के बाद ऐसा स्वीकृत होने के बाद दिल्ली की सरकार विधवा महिलाओं को अपनी बेटी तथा अनाथ बेटियों को को अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

Features & Benefits of Delhi Widow Daughter Marriage Scheme 2024

दिल्ली विधवा बेटी विवाह योजना 2024 के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए जाने वाले लाभ की सूची नीचे दी गई है।

  • इस योजना के अंतर्गत केवल विधवा महिलाएं अपनी बेटी की शादी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के तहत दिल्ली सरकार विधवा महिलाओं को उनकी बेटी की शादी के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान करेगी।
  • विधवा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए सहायता राशि देने के साथ-साथ यह योजना अनाथ बेटियों के लिए भी शुरू की गई है।
  • अनुदान राशि का भुगतान उन महिलाओं की बेटी के शादी के लिए क्या जाएगा जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है तथा अपनी बेटी की शादी के लिए ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकते हैं।
  • विधवा बेटी शादी अनुदान योजना 2024 के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों के लिए ही आर्थिक अनुदान प्राप्त किया जा सकता है।
  • गरीब विधवा महिलाओं की बेटियों की शादी तथा अनाथ बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • दिल्ली सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं को उनकी बेटी की शादी के लिए ₹30000 का चेक या फिर ईसीएस के माध्यम से भेजी जाएगी।

ऊपर पढ़ कर आप यह जान ही गए होंगे कि दिल्ली विधवा बेटी शादी योजना 2024 आखिरकार कितने लाभकारी योजना है। दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2013-14 में लगभग 3024 महिलाओं को उनकी बेटी की शादी के लिए अनुदान दिया गया। इसी तरह 2014-15 में 1300 परिवारों तथा 20 मई 2015 तक 2452 परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ।

Documents & Eligibility Criteria for Widow’s Daughter Marriage

अगर आप भी बेटी की शादी के लिए इस योजना के तहत अनुदान राशि प्राप्त करना चाहती हैं तो आप नीचे बताया पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा।

पात्रता मापदंड

  • इसके तहत आवेदन करने वाली बेटी कम से कम 5 साल से दिल्ली राज्य में ही रह रही हो।
  • बेटी के परिवार की आय सालाना ₹60000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • बेटी के पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा वह आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • अनुदान राशि प्राप्त करने वाली बेटी राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य विवाह योजना के अंतर्गत लाभार्थी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली बेटी की शादी 18 वर्ष की आयु के बाद ही की जानी चाहिए।
  • शादी के लिए अनुदान राशि केवल विधवा की दो बेटियों के लिए ही प्रदान किया जाएगा।

आवश्यक सूचना:- दिल्ली सरकार द्वारा योजना लाभार्थी परिवारों की सालाना आय को ₹60000 से बढ़ाकर ₹100000 सालाना कर दिया गया है।

आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड की कॉपी 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र 
  • विवाह निमंत्रण कार्ड 
  • एमएलए या एमपी द्वारा लिखा गया पत्र

Apply Online for Delhi Widow Daughter Marriage Scheme 2024


जो महिलाएं इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहती हैं उन्हें नीचे बताई गई विधि के माध्यम से आवेदन करना होगा।

  1. इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को सबसे पहले किसी भी जिला कार्यालय में जाना होगा।

  2. कार्यालय में पहुंचकर आपको संबंधित अधिकारी से आवेदन पत्र लेने के लिए अनुरोध करना होगा।

  3. आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद देश में आपको पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी।

  4. इसके बाद (आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद) आपको इसमें ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।

  5. अब आप को आवेदन पत्र में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार फिर से चेक कर लेना है।

यदि आपके द्वारा आवेदन पत्र में भरी गई सभी जानकारियां सही है तो इसे संबंधित अधिकारी के पास सभी दस्तावेजों के साथ जमा कर दें।
इस प्रकार ऊपर बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आप दिल्ली विधवा बेटी शादी अनुदान योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी तथा सहायता के लिए आप समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में जाकर अधिकारियों से मिल सकती है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए http://www.wcddel.in/downloads.html लिंक पर क्लिक करें।