Tuesday, March 28th, 2023

Delhi Shelter Board Registration – दिल्ली माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

Ads

दिल्ली में रहने वाले भाइयो और बहनो को अब प्रवासी यात्रा पंजीकरण करने की ऑनलाइन सुविधा दिल्ली शेल्टर बोर्ड ने दी है। ऑनलाइन दिल्ली प्रवासी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी आवेदक दिल्ली से अपने राज्य यानि पंजाब , उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, बंगाल , झारखण्ड तथा अन्य राज्य में जाना चाहते हैं , वो दिल्ली प्रवासी पंजीकरण फॉर्म को Delhi Shelter Board में ऑनलाइन जमा करें। इस तरह उनका श्रमिक एक्सप्रेस के लिए रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और उनके आवा जाहि की व्यवस्था की जाएगी।

About Delhi Migrant Registration at Delhi Shelter Board

योजना का नामदिल्ली प्रवासी यात्रा पंजीकरण
योजना का प्रकारमाइग्रेंट रजिस्ट्रेशन, घर वापसी यात्रा रजिस्ट्रेशन
किसने शुरू किया ?दिल्ली सरकार ने
डिपार्टमेंटदिल्ली शेल्टर बोर्ड , DELHI DISASTER MANAGEMENT AUTHORITY
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://delhishelterboard.in/main/

Form for Collecting Information of Delhiites Stranded Abroad

जो भी दिल्ली के लोग अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं , उनको दिल्ली शेल्टर बोर्ड या दिल्ली आपदा निबंधन विभाग के वेबसाइट पर Form for Collecting Information of Delhiites Stranded Abroad भरना होगा। यह आवेदन पत्र या पंजीकरण पत्र आपका दिल्ली शेल्टर बोर्ड रजिस्ट्रेशन करेगा ताकि आपको सरकारी सुविधा से श्रमिक ट्रैन की यात्रा का पंजीकरण कर सके।

यह फॉर्म आप दिल्ली शेल्टर बोर्ड की वेबसाइट https://www.delhishelterboard.in/ पर भर सकते हैं।

Delhi Shelter Board Migrant Registration Form Online Apply

ऑनलाइन दिल्ली माइग्रेंट के लिए दिल्ली शेल्टर बोर्ड रजिस्ट्रेशन या प्रवासी पंजीकरण करने के लिए यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें –

  • https://www.delhishelterboard.in/covid19/migrant-info.php पर जाएँ।
  • वहां आवेदन पत्र में अपने यात्रा की जानकारी भरें।
  • आप दिल्ली में जहाँ फंसे है उसकी जानकारी डालें।
  • आपको जिस राज्य में वापस जाने के लिए प्रवासी पंजीकरण करना है उसकी जानकारी डालें।
  • डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या राशन की जानकारी दे
  • यात्रा कैसे करनी है इसकी डिटेल वहां भर दें।
  • उसके बाद आपसे संपर्क किया जायेगा और आपका माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन और प्रवासी मजदुर यात्रा बुकिंग कर दिया जायेगा।

दिल्ली शेल्टर बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म – ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.