दिल्ली जल बोर्ड ऑनलाइन पानी का बिल भुगतान व कैलकुलेटर | Delhi Jal Board Water Bill Payment

Delhi Jal Board Bill Payment Online | Delhi Jal Board Pani Ka Bill | Delhi Jal Board Bill Calculator | DJB Water Bill

दिल्ली जल बोर्ड एक सरकारी संस्था है। जो दिल्ली सरकार के अधीन काम करती है। इसका गठन 6 अप्रैल 1998 को किया गया था। दिल्ली जल बोर्ड का काम पानी को सप्लाई करना है। लेकिन बाद में यह गंदे पानी को ठिकाने लगाने के काम को भी करने लगी। दिल्ली माँ करीब 2 करोड़ की जनसँख्या मौजूद है। ऐसे में सभी तक पानी पहुंचना एक बहुत बड़ी चुनौती थी।

लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली के सभी नागरिको तक पानी बखूबी पंहुचा रही है। दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार को सुझाव भी देती रहती है। उदाहरण के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने शावर से नहाने की के स्थान पर बाल्टी से नहाने के लिए दिल्लीवासियों से कहा। दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली में 5 दशक से काम कर रही है। नीचे हम सीखेंगे कि पानी का बिल ऑनलाइन कैसे भरा जाता है।

यह भी देखें – नरेगा पेमेंट लिस्ट

Delhi Jal Board Water Bill Payment Online

दिल्ली जल बोर्ड ऑनलाइन पानी का बिल भुगतान -: दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बिल को भरने की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध कराई है। अगर आप अपने समय की बचत करना चाहते हो तथा लाइन में लगने का झंझट नहीं लेना चाहते हो तो मेरे नजर में आपके लिए ऑनलाइन तरीका ही सबसे बढ़िया है। इसे आप कहीं पर भी बड़े ही आसानी से कर सकते हो। सिर्फ आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

Water Bill Waiver Scheme in Delhi 2024

दिल्ली जल बोर्ड में पानी के बिल पर छूट -: कोरोना वायरस महामारी के चलते दिल्ली सरकार ने पानी के बिल में मिलने वाली रियायत को 30 सितम्बर तक आगे बड़ा दिया है। यह योजना पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी। जिसमे सभी श्रेणियों के घर के लिए इस सुविधा का प्रवधान था।

दिल्ली जल बोर्ड के उपध्यक्ष राघव चड्ढा यह सुचना मंगलवार को ट्वीटर पर दी कि 30 सितम्बर तक जल बिल माफ़ी योजना को बढ़ाया जाता है। दिल्ली सरकार ने दिल्लीवासियों को 20 लीटर पानी मुफ्त दिया है। अगर अपने 20 लीटर से कम पानी का इस्तेमाल किया है तो आप पानी का बिल शून्य आएगा नहीं तो पूरा पानी का बिल भरना पड़ेगा।

  1. अपने कंप्यूटर, लेपटॉप या मोबाइल में गूगल को ओपन कर लें।

  2. आपके पानी का कनेक्शन जिस बोर्ड के अंदर आता है उस बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाइये।

  3. अगर आप  दिल्ली में पानी का बिल भरना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करें

  4. पानी के बिल भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया अभी राज्यों में समान है।

  5. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की सर्विस में से पे ऑनलाइन / Pay Online ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

  6. आपके मोबाइल में नया पेज खुलेगा। उस पेज में आपको बिल भरने के ऑप्शन मिल जायेंगे। जैसे एचडीसीएफ बैंक, नेशनल पैमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म या पैटीएम द्वारा भर सकते हो।

  7. आप जिस से पैमेंट करना चाहते हो उस ऑप्शन को सलेक्ट कर लें।

  8. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना कंस्यूमर नम्बर यानी आपका उपभोक्ता नंबर डालना पड़ेगा।

  9. कंस्यूमर नंबर डालने पर आपको बिल की जानकारी दिखाई देगी। जिसमे बिल की डेट, बिल जमा करने की अंतिम तिथि और जिसके नाम से बिल है उसका नाम दिखाई दे जायेगा।

  10. पानी का बिल कितना आया है वह भी देखे दे जायेगा। प्रोसीड पर क्लिक करें और आपका पानी का बिल भर जायेगा।

  11. आपको इसकी रसीद भी निकलवा लेनी है ताकि भविष्य में काम आये।


Per Unit Water Bill Amount (Water Bill Calculator) in Delhi

पानी की दरें प्रति यूनिट में कैसे देखें (पानी बिल कैलकुलेटर) -: नीचे पानी की दरें प्रति यूनिट (पानी बिल कैलकुलेटर) में आप देख सकते हैं। इसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि आपका मासिक पानी का बिल कितना आने वाला है।

  • 20000  लीटर तक फ्री
  • 0-20 यूनिट पानी की कीमत =5.27 रुपए
  • 20-30 यूनिट पानी की कीमत =26.36
  • 30-30 यूनिट पानी की कीमत = 43.93
  • यहाँ पर एक यूनिट  मतलब  1000 लीटर पानी। दिल्ली सरकार आपको 20 यूनिट पानी फ्री में दे रही है।

How to Get New Water Connection in Delhi Jal Board

दिल्ली में नया पानी का कनेक्शन कैसे लगवाएं -: दिल्ली में पानी का कनेक्शन देने का काम दिल्ली जल बोर्ड का है। इसके लिए आपके पास जरूरी कागजात भी होना चाहिए। जैसेकि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, एड्रेस प्रूफ (पते का प्रमाण), पासपोर्ट साइज की फोटो और घर का नक्शा। ये सब चीज होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले दिल्ली जल बोर्ड की वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • क्लिक करने पर वेबसाइट खुल जाएगी। बाईं तरफ पर सर्विस / Services वाले ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे।
  • उसमे से अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन / Apply For New Connection पर क्लिक करें।
  • फिर नया पेज खुलेने पर फॉर्म सिखाई दे जायेगा। उसमें अपनी सारी जानकारी उचित प्रकार से भरें। नहीं तो एप्लीकेशन रद्द हो जाएगी।
  • इसमें अपने डाक्यूमेंट्स और फोटो को उपलोड कर दें।
  • फिर सबमिट / Submit बटन पर क्लिक कर दें। इसकी रसीद निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में काम आये।

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।