दिल्ली डीटीसी बस ई-पास हेतु ऑनलाइन रेजिट्रेशन – Delhi DTC Bus e-Pass Apply

नई दिल्ली हमारे देश की राजधानी है। यहाँ पर बहुत से लोग रोजगार के लिए आते है, बहुत से शिक्षा ग्रहण करने आते है और बहुत से व्यापर करने आते है। ऐसी स्थिति में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह रोज आना-जाना होता है। अगर इस स्थिति में परिवहन सुविधा कारगर नहीं होगी तो लोगो को काफी परेशानी होगी।

इसी मुद्दे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने दिल्ली परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने की सोची। आज के समय में बहुत सारी दिल्ली परिवहन निगम विभाग यानी डीटीसी बस दिल्ली में चल रही है। लेकिन इसमें एक कमी को देखा गया कि लोगों को ऑफलाइन दिल्ली बस पास / Delhi Bus Pass बनवाने में घंटो तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता था।

जिससे उनका पूरा दिन ख़राब हो जाता था। इस मुसीबत को देखते हुए डीटीसी ने ऑनलाइन बस ई-पास / Online DTC Bus e-Pass की सुविधा उपलब्ध करा दी है। यह सुविधा डीटीसी ने 1 जुलाई 2007 में शुरू की। 39 बस पास सेंटर पूरी दिल्ली / Delhi Bus Pass Center में काम करते है। दिल्ली डीटीसी ऑनलाइन बस पास / Delhi DTC Online Bus Pass कम्प्यूटर द्वारा 2 मिनट में बन जाता है। आगे हम पूरा विवरण ऑनलाइन पास का इस पेज पर सीखेंगे।

Types of Delhi DTC Pass for Students

छात्रों के लिए दिल्ली डीटीसी बस पास के प्रकार

अगर छात्र डीटीसी बस की सुविधा लेना चाहता है तो उसे पहले ये पता होना चाहिए कि किस तरह के बस पास वो बनवा सकता है। छात्र के लिए तीन प्रकार के पास बनवाये जा सकते हैं।

1- पहला डीटीसी बस ई-पास / DTC Bus e-Pass एक महीने का है जिसमे छात्र को 100 रुपये देने पड़ते है और यह बिना वातानुकूलित (एसी) वाला होता है। 

2 – दूसरा पास है सभी रुट वाला दिल्ली बस पास / Delhi Bus Pass जिसमें आप दिल्ली में कहीं भी जा सकते हो, जिसकी कीमत 100 रुपये है और यह बिना वातानुकूलित (एसी) बस वाला होता है। 

3 – तीसरा वाला सभी दिल्ली डीटीसी रुट स्पेशल बस ई-पास / Delhi DTC Route Special Bus e-Pass बिना वातानुकूलित (एसी) वाला होता है जो 150 रुपये का एक महीने का मिलता है।

Types of Delhi DTC Bus E-Pass for Citizens

आम जनता के लिए दिल्ली डीटीसी बस ई-पास के प्रकार

  • डीटीसी जनरल ऑल रुट बस पास (जीएलएस) / DTC General All Route Bus Pass 800  रुपए का बिना वातानुकूलित (एसी) वाला है और 1000 रुपए का वातानुकूलित (एसी) वाला ई-पास है। दोनों एक महीने के लिए है।
  • दिल्ली प्रेस ऑल रुट बस पास / Delhi Press All Route Bus Pass 100 रुपए का बिना वातानुकूलित (एसी) वाला और 200 रुपए का वातानुकूलित (एसी) वाला है।
  • सीनियर सिटिज़न जो 60 साल से ऊपर की उम्र वाले है को ऑल रुट जीएलसी डीटीसी बस पास / All Route GLC DTC Bus Pass का 250 रुपए का बिना वातानुकूलित (एसी) वाला है और 350 रुपए का वातानुकूलित (एसी) वाला है।

Who Can Travel in Delhi DTC Bus in Free?

दिल्ली डीटीसी बस में कौन फ्री यात्रा कर सकता है?

विकलांग लोग, स्वतंत्रता संग्रामी, स्पोर्ट खिलाड़ी जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला हो, कोई व्यक्ति जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड से सम्मानित किया गया हो, वार विडो यानी युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाएं जो कमा नहीं सकती है या फिर दिल्ली का एमएलए/एमपी।

Delhi DTC Inter-State Bus Pass Price/Cost/Fees

अंतर राज्य यात्रा हेतु डीटीसी बस पास की कीमत / दाम / मूल्य

बहुत से व्यपारी या फिर बहुत से लोगो को एक राज्य से दूसरे राज्य जाना पड़ता है। ऐसे में उनका बहुत सारा पैसा आने जाने में खर्च हो जाता है। इन लोगों के लिए भी सरकार ने दिल्ली डीटीसी पास / Delhi DTC Pass की सुविधा की है। निचे दी गई लिस्ट में से आप किसे भी जगह का डीटीसी पास बनवा सकते हो।

कहाँ से कहाँ तकरुपए
दिल्ली से बहादुरगढ़1160
दिल्ली से गुडगाँव1500
दिल्ली से फरीदाबाद1800
दिल्ली से गाजियाबाद1640

How to Apply Online for Delhi DTC Bus E-Pass?

ऑनलाइन डीटीसी बस ई-पास के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप दिल्ली के निवासी हैं और आपको रोज बस से ऑफिस, कॉलेज या स्कूल तक सफर करना पड़ता है तो यह काफी खर्चीला हो सकता है। दिल्ली सरकार द्वारा डीटीसी बस पास ऑनलाइन आवेदन / Apply Online Delhi DTC Bus Pass सुविधा प्रदान की गई है। दिल्ली बस पास / Delhi Bus Pass आवेदन के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

Time needed: 15 minutes.

  1. यह सुविधा केवल दिल्ली वालों के लिए है। इसमें सबसे पहले यहाँ क्लिक करें

  2. इसको क्लिक करते ही एक वेबसाईट खुलेगी जिसके दाहिने हाथ पर “ई-पास प्राप्त करें / Get e-Pass” लिखा होगा, उस पर क्लिक कर दें।

  3. क्लिक करने के बाद आपको “डीटीसी पास एप्लीकेशन फॉर्म / DTC Pass Application Form” दिख जायेगा।

  4. उसमे आपको विभिन्न तरह की जानकारी भरनी है जैसे कि नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, उम्र, शहर, पिनकोड, पता, क्षेत्र आदि।

  5. इसके बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें। भुगतान (पैमेंट)वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

  6. आप पैमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग या किसी भी एप से कर सकते हो।

  7. पैमेंट होने के बाद 5 दिन के अंदर आपके “घर पर डीटीसी पास / DTC Pass At Home” आ जायेगा।


Apply Offline for Delhi DTC e-Pass for Collage Students

कॉलेज छात्रों के लिए दिल्ली डीटीसी ई पास ऑफलाइन आवेदन

यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट / छात्र हैं और आपका शिक्षण संस्थान आपके घर से दूर है तो आपको रोजाना अपने कॉलेज पहुँचने के लिए डीटीसी बस पकड़नी पड़ती होगी। ऐसे में यह आपकी जेब तथा आपके माता-पिता के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता होगा। यदि आप दिल्ली बस ई-पास / Delhi Bus e-Pass बनवा लेते हैं तो आपको 

  • सबसे पहले “बस पास सेंटर पूरी दिल्ली / Delhi Bus Pass Center” या “डीटीसी बस डीपो / DTC Bus Depot” में जाकर डीटीसी फॉर्म से लेकर आइये।
  • उस फॉर्म को पूछी गई जानकारी को भरिये। 
  • उसे में ई-पास के लिए भुगतान की गई फीस की रसीद को लगाइये जो अपने कॉलेज को फीस के रूप जमा की थी, नहीं तो अपना कॉलेज का आईडी कार्ड साथ फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • उसे कॉलेज में जमा कर दें। अगले दिन उस फॉर्म को ले लें।
  • अब उसके बाद फॉर्म को लेकर कॉलेज द्वारा बताय गए डीपो पर जाएँ।
  • उस फॉर्म को डीपो में बैठे व्यक्ति को दे दो।
  • वहाँ पर आप जितने महीने का बनवाना चाहते हो उतने महीने का बनवा लो।
  • ई-पास के प्रिंट होने के 15 रुपए अलग से लगते है।

Delhi DTC E-Pass Helpline Number

दिल्ली डीटीसी ई पास हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको दिल्ली डीटीसी बस ई पास / Delhi DTC Bus E-Pass आवेदन करते समय किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो कोई बात नहीं। डीटीसी के अधिकारी पास बनवाने में आपकी पूरी मदद करेंगे। आप नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं। 

  • कार्यालय का पता – पास अनुभाग, दिल्ली परिवहन निगम, सिंधिया हाउस, केजी मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली 110 001
  • कार्यालय फोन नंबर – 011-23752769 – 75, एक्सटेंशन 226
  • आधिकारिक हेल्प-डेस्क – 08744073213
  • हेल्प-डेस्क ईमेल आईडी – bus-pass@dtc.nic.in
  • कॉल के लिए समय – सभी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच

Delhi DTC Bus Pass Online Apply FAQ

दिल्ली डीटीसी बस पास के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हो सकता है आपके मन में दिल्ली डीटीसी बस पास के लिए कोई प्रश्न हो। यहाँ हम आपको दिल्ली डीटीसी बस पास / Delhi DTC Bus Pass के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर रहे हैं। 

दिल्ली डीटीसी ऑनलाइन बस ई पास क्या है?

दिल्ली डीटीसी ऑनलाइन बस ई पास विभाग द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाता है जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक एक बार भुगतान करके पूरे माह बिना भुगतान के बस में यात्रा कर सकता है। 

दिल्ली बस पास कितने प्रकार के होते हैं?

डीटीसी दिल्ली बस पास तीन प्रकार के होते हैं: डीटीसी जनरल ऑल रुट बस पास (जीएलएस), दिल्ली प्रेस ऑल रुट बस पास तथा ऑल रुट जीएलसी डीटीसी बस पास। 

क्या कॉलेज छात्रों के लिए अलग से डीटीसी पास बनाया जाता है?

हाँ। छात्रों को अलग प्रकार का पास दिया जाता है जिसके माध्यम से वे कम पैसे में यात्रा कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है। 

अंतर राज्य यात्रा हेतु डीटीसी बस पास की क्या कीमत है?

आपको अलग-अलग जगह अंतर राज्य यात्रा हेतु अलग-अलग पास बनवाना होगा जिसके लिए मूल्यों की सूची ऊपर दी गई है। 

दिल्ली डीटीसी विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

किसी भी परेशानी के लिए आप दिल्ली डीटीसी विभाग के हेल्पलाइन नंबर 011-23752769 पर कॉल कर सकते हैं या bus-pass@dtc.nic.in पर ईमेल के माध्यम से अधिकारीयों को अपनी परेशानी बता सकते हैं।