Wednesday, March 22nd, 2023

DBT/GOVT Payment की जानकारी हिन्दी मे

Ads

अगर आपके फोन मे या बैंक अकाउंट मे DBT/Govt पेमेंट लिखा हुआ कोई पेमेंट आया है तो आप जानना चाहते होंगे की यह क्या है । दरअसल आजकल लोगों के अकाउंट मे dbt/govt के नाम से भुगतान आ रहा है और लोग सोच रहे हैं की यह कैसा पैसा है जो उनके अकाउंट मे आया है ।

तो आपको हम आज dbt गवर्नमेंट पेमेंट से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं ।

dbt/govt पेमेंट क्या है ?

दरअसल DBT सरकार की एक योजना या तकनीक है जिसके माध्यम से आम लोगों के अकाउंट मे सीधा पैसा भेजा जाता है । इसके लिए आपके मोबाईल नंबर और आधार नंबर का इस्तेमाल किया जाता है और लाभार्थी को भुगतान सीधा उसके अकाउंट मे भेजा जाता है । इससे बीचौलियों से पैसे बच जाते हैं और भ्रष्टाचार कम होता है ।

DBT का मतलब है Direct Benefit Transfer.

dbt/govt full form

dbt/govt का full form क्या है ?

dbt/govt का full form है Direct Benefit Transfer by Government.

इस से आपको पता चल गया होगा की यह पैसा आपके खाते मे सीधा सरकार द्वारा भेजा जाता है । यह पैसा या तो सब्सिडी का हो सकता है या किसी योजना के रूप मे आपको मिलने वाली मदद राशि भी हो सकती है ।

dbt/govt meaning in hindi

dbt/govt का हिन्दी मे मतलब है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत सरकार द्वारा भेजा गया पैसा ।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए Talkshubh वेबसाईट को फॉलो करें ।

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.