DBT/GOVT Payment की जानकारी हिन्दी मे

अगर आपके फोन मे या बैंक अकाउंट मे DBT/Govt पेमेंट लिखा हुआ कोई पेमेंट आया है तो आप जानना चाहते होंगे की यह क्या है । दरअसल आजकल लोगों के अकाउंट मे dbt/govt के नाम से भुगतान आ रहा है और लोग सोच रहे हैं की यह कैसा पैसा है जो उनके अकाउंट मे आया है ।

तो आपको हम आज dbt गवर्नमेंट पेमेंट से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं ।

dbt/govt पेमेंट क्या है ?

दरअसल DBT सरकार की एक योजना या तकनीक है जिसके माध्यम से आम लोगों के अकाउंट मे सीधा पैसा भेजा जाता है । इसके लिए आपके मोबाईल नंबर और आधार नंबर का इस्तेमाल किया जाता है और लाभार्थी को भुगतान सीधा उसके अकाउंट मे भेजा जाता है । इससे बीचौलियों से पैसे बच जाते हैं और भ्रष्टाचार कम होता है ।

DBT का मतलब है Direct Benefit Transfer.

dbt/govt full form

dbt/govt का full form क्या है ?

dbt/govt का full form है Direct Benefit Transfer by Government.

इस से आपको पता चल गया होगा की यह पैसा आपके खाते मे सीधा सरकार द्वारा भेजा जाता है । यह पैसा या तो सब्सिडी का हो सकता है या किसी योजना के रूप मे आपको मिलने वाली मदद राशि भी हो सकती है ।

dbt/govt meaning in hindi

dbt/govt का हिन्दी मे मतलब है प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत सरकार द्वारा भेजा गया पैसा ।

ऐसी ही अन्य जानकारी के लिए Talkshubh वेबसाईट को फॉलो करें ।