Monday, March 20th, 2023

dbt agriculture registration – बिहार किसान रजिस्ट्रेशन चेक करे, कृषि विभाग – dbtagriculture.bihar.gov.in

Ads

बिहार सरकार में किसान योजनाओ के लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ नाम से वेबसाइट बनायीं गयी है। यहाँ कोई भी dbt bihar govt की जानकारी ले सकता है और dbt agriculture status check कर सकता है। Check dbtagriculture.bihar.gov.in payment status.

बिहार में किसानों के लिए एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की डीबीटी कृषि वेबसाइट है जहाँ कोई भी किसान भर अपना किसान योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट DBT Agriculture पर किसान पंजीकरण स्थिति चेक करने के लिए दबत एग्रीकल्चर रजिस्ट्रेशन बिहार की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आप आधार नंबर से DBT Kisan Registration चेक कर सकते हैं।

bihar krishi vibhag agriculture deparmennt dbt agriculture gov in
बिहार कृषि विभाग – एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार डीबीटी एग्रीकल्चर

dbt agriculture bihar gov in – इस वेबसाइट पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना , किसान पंजीकरण, इनपुट योजना , डीजल अनुदान योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना , कृषि यांत्रिकरण योजना , बीज /उर्वरक अनुज्ञप्ति (राज्य स्तर हेतु) आवेदन , बीज अनुदान आवेदन तथा और भी बिहार सरकार के किसान योजनाओ के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन), ऑनलाइन आवेदन और आवेदन की स्थिति , भुगतान की स्थिति सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं।

dbtagriculture.bihar.gov.in के बारे में जानकारी यहाँ देख सकते हैं। sfc bihar gov citizen registration के लिए यहाँ देखें

dbt agriculture new registration – dbtagriculture.bihar.gov.in

किसी भी Bihar govt की योजना या सब्सिडी के लिए किसान भाइयों को पहले 13 अंकों का किसान पंजीकरण संख्या होना जरुरी है। इसके लिए किसान dbt agriculture bihar gov in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। dbtagriculture.bihar.gov.in पजीकरण करने के लिए आपको आधार नंबर की जरुरत होती है।

dbtagriculture.bihar.gov.in ऑनलाइन किसान पंजीकरण का तरीका

  • सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां नए पंजीकरण के खंड में पहला ऑप्शन चुने।
  • https://dbtagriculture.bihar.gov.in/RegFarmer/ पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपके सामने नया किसान पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन खुल जायेगा।
  • dbtagriculture bihar gov in पंजीकरण एप्लीकेशन फॉर्म में DEMOGRAPHY + OTP, DEMOGRAPHY + BIO-AUTH, और IRIS के तीन ऑप्शन होते हैं।
  • आधार कार्ड से किसान पंजीकरण करने के लिए आपको DEMOGRAPHY + OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अपना आधार नंबर वहां डाले और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करे।
  • OTP वेरीफाई करने के बाद आप पंजीकरण कर सकते हैं।

इसके बाद आपके सामने dbtagriculture.bihar.gov.in रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। वहां पर आपको अपनी जानकारी , कृषि के जमीन की जानकारी , फसल समबन्धित जानकारी जमा करनी होगी। उसके बाद आपको बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी।

सभी जानकारी देने के उपरांत आप dbtagriculture.bihar.gov.in ऑनलाइन किसान पंजीकरण संपन्न कर लेंगे।

DBT Agriculture Bihar Status 2021

https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर कोई भी किसान अपने रजिस्ट्रेशन स्थिति चेक करने के लिए लॉगिन कर सकता है। बिहार किसान पंजीकरण से सम्बंधित सभी जानकारी वहां दी गयी है।

डीबीटी एग्रीकल्चर की वेबसाइट पर आप इन योजनाओ की रजिस्ट्रेशन चेक कर सकते हैं –

  • जल जीवन हरियाली (खेत में जल संचयन/यथा स्थान जल संचयन आवेदन) प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी रबी मौसम (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी )(2019-20)प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी रबी मौसम (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी )(2019-20) फ़रवरी माह में
  • आवेदन की स्थिति
  • इनपुट सब्सिडी रबी मौसम,मार्च (असमय वर्षा/ओलावृष्टि/आंधी )(2019-20)प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी(2019-20)प्रिंट
  • इनपुट सब्सिडी(2019-20) स्थिति
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(पुनर्विचार))
  • PM-KISAN भुगतान की स्थिति
  • PM-KISAN अस्वीकृत आवेदन सूची (PFMS)
  • PM-KISAN आधार विवरण में त्रुटि आवेदन सूची
  • सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी(18-19)
  • सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी(18-19) (Re-Consider)
  • डीजल अनुदान(खरीफ)
  • डीजल खरीफ (2019-20)
  • डीजल अनुदान (रबी)
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन प्रिंट करें
  • सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिये इनपुट सब्सिडी आवेदन प्रिंट करें
  • डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें

सभी बिहार किसान योजनाओं की स्थिति DBT Agriculture Bihar Gov in पर उपलब्ध है।

Search Registration Details – dbtagriculture.bihar.gov.in registration status

किसान पंजीकरण करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन नंबर को किसान पंजीकरण संख्या कहते हैं। dbt agriculture bihar gov in पंजीकरण संख्या से आप अपना किसान पंजीकरण रिकॉर्ड या dbt agriculture स्टेटस देख सकते हैं।

dbt agriculture bihar gov in पंजीकरण रिकॉर्ड स्टेटस चेक करने का तरीका

  • प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाएँ
  • वहां पंजीकरण मेनू में ‘पंजीकरण देखे’ का ऑप्शन चुने।
  • उसके बाद आपके सामने Search Registration Details का पेज खुलेगा।
  • वहां आप अपना पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजे।
  • इसके लिए आपके पास तीन तरीके हैं – आधार नंबर, मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी
  • तीनो में कोई एक चुने और अपना क्रमांक डाले।
  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण रिकॉर्ड और स्टेटस देख सकते हैं।

किसान पंजीकरण रिकॉर्ड देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

PM Kisan registration status – DBT Agriculture Bihar Gov In

बिहार एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट या कृषि विभाग के पंजीकरण की जानकारी DBT Bihar के पोर्टल पर मिलेगी। इसके लिए आपको PM KISAN स्टेटस के पेज पर जाना है।

  • स्टेटस चेक करने के लिए https://dbtagriculture.bihar.gov.in/CheckStatusPMKISan.aspx पर जाएँ।
  • वहां अपना किसान पंजीकरण नंबर डालें।
  • आपके बिहार कृषि विभाग रजिस्ट्रेशन स्टेटस की जानकारी आपको मिल जाएगी।

यह जानकारी सिर्फ बिहार में रहने वाले किसान भाइयो के लिए है। बिहार एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से पंजीकृत किसान अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

दबत एग्रीकल्चर बिहार सरकार कृषि विभाग

DBT Agriculture Input Subsidy Check 2021

बिहार कृषि विभाग के इनपुट योजना की स्थिति DBT Agriculture Bihar Gov In पोर्टल पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन का आवेदन संख्या होना चाहिए। इनपुट सब्सिडी बिहार कृषि विभाग की एक योजना है जिसके लाभार्थी इसका फायदा ले सकते हैं।

  • बिहार एग्रीकल्चर की वेबसाइट DBT Bihar पर जाएँ।
  • वहां आवेदन की स्थिति खंड में इनपुट योजना की आवेदन स्थिति पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Check Application Status for Drought का फॉर्म आएगा।
  • उस फॉर्म में अपना बिहार किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • उसके बाद बिहार दबत एग्रीकल्चर की इनपुट योजना स्टेटस वहां दिखेगी।
krishi vibhag bihar sarkar dbt agriculture gov in input yojana
krishi vibhag bihar sarkar dbt agriculture gov in input yojana

dbtagriculture.bihar.gov.in registration – Print acknowledgment

रजिस्ट्रेशन यानी पंजीकरण करने के बाद आप अपनी किसान पंजीकरण पावती प्रिंट कर सकते हैं। dbtagriculture.bihar.gov.in पर दो तरह के पावती प्रिंट करने का ऑप्शन होता है – पंजीकरण पावती प्रिंट करना और आवेदन-पावती प्रिंट करना।

पंजीकरण पावती प्रिंट करने का तरीका

  • dbtagriculture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाए।
  • पंजीकरण के ऑप्शन में पावती प्रिंट के लिंक पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अगले पेज में पंजीकरण पावती को चुने।
  • डाटा में पंजीकरण संख्या या आधार संख्या में से एक का चयन करे।
  • अपना पंजीकरण नंबर या आधार नंबर डाले और पावती निकाले।
  • प्रिंट बटन पर क्लिक करके आप dbtagriculture.bihar.gov.in पंजीकरण पावती प्रिंट कर सकते हैं।

आवेदन पावती प्रिंट करने का तरीका

  • पावती प्रिंट के पेज पर आवेदन-पावती प्रिंट का ऑप्शन चुने।
  • डाटा ऑप्शन में पंजीकरण संख्या , एप्लीकेशन संख्या या आधार संख्या में से एक का चयन करे।
  • उसके बाद अपना क्रमांक वहां डाले।
  • पावती का रिकॉर्ड निकालकर इनपुट-सब्सिडी पावती प्रिंट कर ले।

पावती प्रिंट करने के लिए यहाँ क्लिक करे

DBT Agriculture – PM Kisan List of Rejected Application

बिहार PM KISAN रजिस्ट्रेशन के रिजेक्टेड लिस्ट को भी कृषि विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यहाँ बिहार कृषि रजिस्ट्रेशन और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अन्य आवेदन की स्थिति देखने का तरीका है –

  • https://dbtagriculture.bihar.gov.in/PFMSRejectPub.aspx पर जाएँ।
  • वहां जिले का और ब्लॉक का चुनाव करें।
  • उसके बाद किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट निकालें।
  • यह रिजेक्ट लिस्ट बिहार कृषि विभाग को PFMS द्वारा दी जाती है।

अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको किसान योजना का फायदा नहीं मिलेगा। आप बिहार कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।

DBT Agriculture Department – Bihar Krishi Vibhag Scheme List

कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसानो के लिए कई योजनाएं चलायी गयीं है। उन योजनाओं में यहाँ दी गयी कृषि निदेशालय की स्कीम शामिल हैं। डीबीटी बिहार की योजनाओ की सूची यहाँ देखें –

कृषि निदेशालय बिहार सरकार की योजना

  • बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना
  • जैविक खेती का उन्नयन योजना, बिहार कृषि विभाग
  • बिहार खाद्य सुरक्षा मिशन, बिहार सरकार
  • बिहार बीज विकास योजना
  • बिहार कृषि ऋण ब्याज अनुदान योजना
  • मिट्टी बीज एवं उर्वरक , प्रयोगशाला की सुदृढ़करण परिक्षण योजना
  • कृषि प्रसार सुदृढ़करण योजना
  • बिहार किसान डीजल अनुदान योजना
  • राष्ट्रीय तेलहन एवं ऑइल पाम मिशन
  • कृषि विपन्नन विकास कार्यक्रम

भूमि संरक्षण निदेशालय, DBT Agriculture की योजना

  • बिहार कृषि मृदा स्वास्थ्य कार्ड
  • बिहार कृषि मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन
  • बिहार वर्षाश्रित क्षेत्र विकास योजना(आर ए डी )
  • बी. जी. आर. इ. आई. अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 का बकाया भुगतान
  • जैव उत्पादन विश्लेषण योजना
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (सामान्य)

आत्मा कोषांग DBT Agriculture Department Schemes

  • किसान चौपाल कार्यक्रम 48/बामेती/2018
  • राज्य योजना मद में कार्यरत कर्मचारियों के नियत भुगतान हेतु 64/BAMETI/2018
  • राज्य योजना मद में कार्यरत कर्मचारियों के नियत भुगतान हेतु 64/BAMETI/2018

About dbtagriculture.bihar.gov.in

2021 में बिहार में किसानो के लिए कई योजनाएं आयी हैं। इन योजनाओ के आवेदन और आवेदन की स्थिति , भुगतान की स्थिति और अन्य जानकारी जैसे लाभार्थी सूची , लाभार्थी स्थिति और अकाउंट की जानकारी dbtagriculture.bihar.gov.in के वेबसाइट पर मिलती है।

dbtagriculture.bihar.gov.in के बारे में –

योजना का नामDBT Bihar Agriculture
योजना का उद्देस्यकिसान योजनाओ का पंजीकरण, स्टेटस चेक और लाभार्थी सूची की जानकारी
आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
रजिस्ट्रेशन लिंकhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/RegFarmer/
स्टेटस चेक लिंकhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/Search.aspx
स्थापकBihar Govt.
करंट स्टेटसएक्टिव
dbt agriculture bihar gov in

LSBA Payment Status या भुगतान स्थिति देखें

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.