दाखिल खारिज की जानकारी Bihar – दाखिल खारिज स्टेटस / स्थिति बिहार

बिहार भूमि जानकारी या जमाबंदी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट बनायीं गयी है। वहां बिहार दाखिल ख़ारिज और दाखिल खारिज की स्थिति देख सकते हैं। साथ ही आप Bihar Dakhil Kharij online application form की जानकारी भी ले सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट lrc bihar और दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति biharbhumi.bihar.gov.in पर देख पाएंगे। इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं।

दाखिल खारिज की जानकारी Bihar

बिहार में दाखिल ख़ारिज की जानकारी आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर मिलेगी। इसके लिए बिहार भूमि गॉव इन की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको MIS Register 2 का लिंक मिलेगा। उसी लिंक पर जाने पर आपको डिस्ट्रिक्ट मैप की जानकारी देखने को मिलेगी। डिस्ट्रिक्ट मैप के पेज पर आपको बिहार दाखिल खारिज की जानकारी मिल जाएगी।

दाखिल खारिज बिहार डिटेल्स

वहां आपको दाखिल खारीज से सम्बंधित ये सभी सुविधाएँ मिलेंगी –

  • अपना खाता देखें
  • जमबंदी पंजी देखें
  • खाता एवं जमबंदी पंजी देखें
  • जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण
  • ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन

इन सभी सुविधाओं की जानकारी डिटेल में हम यहाँ दे रहे हैं। दाखिल खारीज की जानकारी विस्तृत रूप में पाने के लिए नीचे जाएँ।

दाखिल खारिज की स्थिति – Dakhil Kharij Online Bihar Status Check

बिहार दाखिल खारीज की स्थिति देखने के लिए आपको यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आपको आपके जिले का नाम, भूमि की जानकारी और बिहार भू नक्सा डिटेल्स पता होनी चाहिए।
How to check Bihar Dakhil Kharij Status Online?

  1. बिहार भूमि गॉव इन पर जाएँ

  2. MIS Register 2 खोले।

  3. दाखिल खारीज स्थिति के लिए डिस्ट्रिक्ट मैप निकालें।

  4. अपने जिले का नाम चुने

  5. सर्किल / अंचल का चुनाव करें

  6. बिहार दाखिल ख़ारिज के पंजी-II प्रतिवेदन फॉर्म को खोले

  7. हल्का नाम और मौजा नाम चुने

  8. पृष्ट संख्या बर्तमान डालें

  9. भूमि नक्सा निकालने का तरीका चुने

  10. जमाबंदी संख्या डालें

  11. बिहार दाखिल खारिज स्थिति देखें

इस प्रकार आप दाखिल खारिज बिहार ऑनलाइन स्टेटस देख सकते हैं। देखने के लिए यहाँ क्लिक करें – http://biharbhumi.bihar.gov.in/BiharBhumi/MISRegister2/DistrictMap.aspx

बिहार दाखिल खारिज देखने के लिए क्या चाहिए – Requirements

यदि आप बिहार भू नक्सा या जमाबंदी देखना चाहते हैं , तो आपको दाखिल खारिज बिहार स्टेटस देखने के लिए यह जानकारी चाहिए –

  • भाग बर्तमान
  • रैयत नाम
  • खाता नंबर
  • जमाबन्दी संख्या
  • पृष्ट संख्या बर्तमान
  • प्लाट नंबर

यदि आपके पास कोई भी जानकारी नहीं है , तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें – समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें। इस ऑप्शन से आप बिहार दाखिल खारिज की जानकारी बिना किसी खाता नंबर के देख सकते हैं।

दाखिल खारिज की फीस Bihar

Dakhil kharij fees in Bihar – बिहार में भूमि से सम्बंधित मामलों के लिए फीस निर्धारित की गयी है। कुछ जानकारी हमें lrc.bihar.gov.in से मिलती है। दाखिल खारिज फीस के बारे में हमने यहाँ जानकारी दी है –

  • सर्किल अफसर के द्वारा दाखिल ख़ारिज बिहार की फीस बीस रूपये लेकर खाता पुस्तिका देने का प्रावधान है। यह फीस भूमि धारक को अंचल कार्यालय में जमा करनी होगी।
  • अगर भूमि से जुड़ा कोई निपटारा कोर्ट में होता है , तो दाखिल ख़ारिज फीस की जगह पांच रूपये का स्टाम्प वहां लगाना होता है।

ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन – Dakhil Kharij online application form

बिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन ऑनलाइन करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। इस से पहले आपको बिहार भूमि गॉव इन पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण करना होगा। इसकी जानकारी यहाँ दी गयी है।

बिहार भूमि रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  1. बिहार भूमि की वेबसाइट पर जाएँ
  2. वहां आपको मेनू में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन का लिंक मिलेगा
  3. उस लिंक पर क्लिक करिये
  4. लॉगिन फॉर्म के नीचे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करिये
  5. User Registration फॉर्म में जानकारी भरिये
  6. अपना बिहार भूमि रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दीजिए

इसके बाद आप नया एप्लीकेशन फॉर्म या दाखिल ख़ारिज बिहार आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

बिहार दाखिल ख़ारिज आवेदन फॉर्म कैसे निकाले ?

आवेदन फॉर्म के लिए आपको लॉगिन करना होगा। बिहार भूमि वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए यहाँ जाएँ – Click here to login .

बिहार दाखिल ख़ारिज म्युटेशन अप्लाई कैसे करें ?

म्युटेशन ऑनलाइन अप्लाई करने यानी दाखिल ख़ारिज आवेदन करने के लिए यह करें –

  • biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएँ
  • लॉगिन पेज खोले
  • अपना ईमेल एड्रेस डालें
  • पासवर्ड डालें और लॉगिन करे
  • Apply for Mutation पर क्लिक करें
  • दाखिल ख़ारिज एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और म्युटेशन अप्लाई कर दे

बिहार दाखिल ख़ारिज डिटेल्स इन हिंदी

सेवा का नामबिहार दाखिल ख़ारिज की जानकारी
मंत्रालय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग , बिहार सरकार
सरकारबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के भूमि धारक
ऑफिसियल वेबसाइटbiharbhumi.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18003456215
कार्यालय का पताDepartment of Revenue and Land Reforms,
Government of Bihar
Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015
आधिकारिक ईमेलemutationbihar@gmail.com

Bihar Dakhil Kharij FAQs

दाखिल ख़ारिज क्या होता है ?

दाखिल ख़ारिज को इंग्लिश में land mutation कहते हैं। यह जमीन से जुड़े कागजात होते हैं।

बिहार में दाखिल ख़ारिज कौन देता है ?

बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दाखिल ख़ारिज की सेवा दी जाती है।

दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

बिहार भूमि गॉव इन पर एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर जाएँ और डिस्ट्रिक्ट मैप सेलेक्ट करें। इसके बाद आप दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति देख पाएंगे।

क्या दाखिल ख़ारिज के लिए फीस होती है ?

जी हाँ , आपको बिहार दाखिल खारिज फीस जमा करनी होगी।

Also check –

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *