Tuesday, March 28th, 2023

CSC e Shram Payment Recovery Notice For CSC VLE Payment Leader Portal Login

Ads

यदि आप CSC VLE हैं या Common Service Centre संचालक हैं। यदि आपने CSC के माध्यम से लेबर कार्ड बनाने का काम किया है। आपके लिए एक आवश्यक सूचना है। CSC भाइयों के लिए Payment Recovery Notice आना स्टार्ट हो गया है। इसमें आपके जितने भी लोगों के लिए लेबर कार्ड बनाए हैं। इस एवज में आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसा मिला है। इस पैसे की रिकवरी का मैसेज अभी आ रहा है। इस एक्स्ट्रा पेड पैसे की रिकवरी अमाउंट आपको पे करनी होगी। यदि आप इसे Pay नहीं करते हैं तो यह आपके Wallet से काट ली जाएगीया आपकी CSC Id बंद कर दी जाएगी।आज आपको इस लेख के जरिए रिकवरी अमाउंट पेमेंट करने की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google पर जाना होगा।
  • अब आपको CSC eshram Payment Recovery टाइप करके Search कर लेना है।
  • आधिकारिक वेबसाईट चेक करें और उसपर जाएं ।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको CSC e Shram Payment Recovery के लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको CSC से सम्बंधित सारी जानकारी दिखाई देगी।
  • यहाँ से आप CSC के Uniform या Diary और भी दूसरे प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
  • इस पेज पर आपको VLE Payment Portal के लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • लोक पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहाँ आपको Login With Digital Seva के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड डार्क कर देना है।
  • ये कोड डालने के बाद आपको आपकी Details दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने पोर्टल लॉगिन हो जाता है।
  • अब आपको Terms को पढ़कर I Agree पर क्लिक कर देना है।
  • अब नए पेज पर आपको बैलेंस जानकारी देख पाएंगे और जान पाएंगे कि आपको कितना पैसे वापस करना है।
  • पैसे जमा करने के लिए आपको Pay के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप अपनी सुविधा से किसी भी ऑनलाइन मोड के द्वारा पैसे Pay कर सकते हैं।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेन्ट करके बताए । साथ ही कोई गलती हो तो उसे भी चिन्हित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.