Tuesday, March 28th, 2023

CSC Digipay Daily Cash Register For AEPS and Money Transfer

Ads

यदि आप CSC VLE हैं ,CSC के माध्यम से Digipay चलाते हैं या किसी बैंक के साथ VC हैं। जमा ,निकासी या मनी ट्रांसफर का काम करते हैं। जो बैंक BC चलाते हैं तो आप जितने भी अकाउंट खोलते हैं या ट्रांसक्शन करते है। आपको उन सबका रिकॉर्ड रखना होता है। यानी कि एक रजिस्टर बनाना होता है ,जिसमे आप इस तरह के सभी रिकॉर्ड रख सके। यदि आप रिकॉर्ड नहीं रखते हैं ,तो कोई भी प्रॉब्लम होने पर आपको अपने वॉलेट से भुगतान करना पड़ता है। विवाद होने पर पुलिस केस भी हो सकता है।

इन सब से बचने के लिए CSC Digipay का Bank BC Register बनाना Compulsory है। इस रजिस्टर में आप कस्टमर का नाम , ट्रांसक्शन डेट ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,सिग्नेचर और कौन सा ट्रांसक्शन Fail हुआ ,ये सब जानकारी लिख सकते हैं। ये रजिस्टर 200 पेज की होती है। जब ये रजिस्टर आप maintain करते हैं तो आपकी बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है।

यदि आप ये महत्त्वपूर्ण रजिस्टर आर्डर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको Google पर जाना होगा।
  • अब आपको CSC Digipay Transaction Register टाइप करके Search के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाईट की पहचान करें और वहाँ जाएँ । इसकी जिम्मेदारी आपकी है की आप आधिकारिक वेबसाईट पर ही जातें हैं ।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको CSC Digipay daily cash transaction register for AEPS Bank BC के लिंक पर क्लिक कर देना होगा
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अलग-अलग प्रकार के रजिस्टर के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब आपको Digipay के एक रजिस्टर पर क्लिक कर देनहोगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको Quantity सेलेक्ट कर लेना है कि आपको कितना रजिस्टर बुक करना है।
  • इसके बाद Add To Cart पर क्लिक कर देना है।
  • अब Make payment पर क्लिक करके इसे पेमेंट कर देना है।
  • अब एक हफ्ते में आपका रजिस्टर आपके एड्रेस पर पहुँच जाएगा। इस प्रकार आप आसानी से CSC Digiplay Daily Cash Register मँगा पाएंगे।

यह जानकारी अगर आपको मददगार लगें तो इसे शेयर करें । कोई सुझाव हो तो उसे कमेन्ट करके बताएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.