HP Migrant Workers Registrarion – प्रवासी पंजीकरण फॉर्म covid19epass.hp.gov.in

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म covid19epass.hp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। जो भी प्रवासी मजदुर अपना पंजीकरण करना चाहते हैं , वो हिमाचल प्रदेश के इ पास पोर्टल पर एंट्री पास और एग्जिट पास रजिस्टर कर सकते हैं। covid19epass.hp.gov.in पर हिमाचल प्रदेश माइग्रेंट वर्कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी उपलब्ध है। प्रवासी पंजीकरण करने के लिए यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करें।

Himachal Pradesh Pravasi Panjikaran Form Online

ऑनलाइन प्रवासी पंजीकरण करने के लिए हिमाचल प्रदेश की कोविद-19 पोर्टल पर जाएँ और यह तरीका इस्तेमाल करें –

  • covid19epass.hp.gov.in के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां अन्तर स्टेट एप्लीकेशन के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अप्लाई हियर के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पंजीकरण पत्र आएगा।
  • अगर आपके पास वाहन है तो आप एग्जिट पास या एंट्री पास के लिए आवेदन पत्र भरे।
  • अगर आपके पास वाहन नहीं है , तो वैसे स्थिति में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके लिए रजिस्टर हियर के बटन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म या प्रवासी पंजीकरण पत्र मिलेगा
  • उस फॉर्म में अपनी यात्रा की जानकारी डालकर फॉर्म जमा कर दे।

हिमाचल प्रदेश प्रवासी पंजीकरण के लिए यहाँ जाएँ – http://covid19epass.hp.gov.in/applications/epassregistration/register .

one way inter state exit pass west bengal

How to fill Himachal Pradesh Covid-19 Entry / Exit Pass Registration Form?

अगर आपको http://covid19epass.hp.gov.in/ Entry Pass or Exit pass का आवेदन करना है तो यह तरीका अपनाये –

  • आधिकारिक वेबसाइट http://covid19epass.hp.gov.in/ पर जाएँ और Inter State Applicants and Within State Applicants के बीच में एक ऑप्शन चुने।
  • इ पास रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए अप्लाई हियर के बटन पर क्लिक करें।
  • रिक्वेस्ट टाइप के ऑप्शन में चार तरीके है – Within District, Outside District, Going out of Himachal, Coming to Himachal.
  • आपको जैसा इ पास चाहिए वैसा आवेदन करें।
  • एड्रेस ऑफ़ ओरिजिन और एड्रेस और डेस्टिनेशन वहां लिखें।
  • उसके बाद आवेदक के डिटेल में नाम, मोबाइल नंबर , अन्य जानकारी डालें।
  • आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट के प्रूफ डालें।
  • Essential/Emergency Services की डिटेल डालें।
  • आपके वाहन की जानकारी जैसे वाहन संख्या , प्रकार , और ड्राइवर की जानकारी डालें।
  • आप कितने यात्रिओं के साथ यात्रा करेंगे इसकी जानकारी जमा करे।
  • इसके बाद फॉर्म वहां http://covid19epass.hp.gov.in/ पर अपलोड कर दे।
  • आपका हिमाचल प्रदेश इ पास जारी कर दिया जाएगा।

Documents Required for covid19epass.hp.gov.in E Pass registration

  • Applicant’s personal details
  • Mobile number
  • Vehicle details
  • Address of source and destination
  • Number or travellers and their ID proof
  • Aadhar card
  • Vehicle RC

All these documents might be asked while registering for Himachal Pradesh Covid-19 epass aat http://covid19epass.hp.gov.in/.

About covid19epass.hp.gov.in E-Pass

Name of serviceHimachal Pradesh Entry /Exit Pass for Migrants
AuthorityDepartment of Information Technology, Govt. of Himachal Pradesh
Official websitehttp://covid19epass.hp.gov.in/
Application processOnline
RegistrationThrough online registration form
GovernmentGovernment of Himachal Pradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *