हाल में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने CKP Bank का लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। 2021 लेटेस्ट न्यूज़ के हिसाब से ckp cooperative bank के सभी अकाउंट होल्डर को इन्शुरन्स के पैसे मिलेंगे। ताज़े खबर के अनुसार Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation के द्वारा CKP Bank खाता धारकों को पांच लाख रूपये तक मिलेंगे।
CKP Bank का लाइसेंस रद्द क्यों हुआ ?
सूत्रों के अनुसार CKP Bank की आर्थिक हालत इतनी ख़राब हो गयी की वो अपने खाता होल्डर को पैसे नहीं दे पा रही है। CKP cooperative bank के पास इतने पैसे भी नहीं है की वो किसी और बैंक में मर्ज किया जा सके। यही कारण है की रिज़र्व बैंक ने ckp cooperative bank का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की मीटिंग के बाद इसका फैसला होगा की खाता धारकों के पैसे कैसे दिए जायेंगे।
CKP Co-Op Bank News – No More Banking Allowed
CKP Bank के किसी भी अकाउंट में अब कोई बैंकिंग सेवा नहीं दी जाएगी। बैंक द्वारा कोई लेनदेन नहीं किया जाएगा। CKP Co-Op Bank में अब न कोई पैसा जमा किया जायेगा न किसी बैंक अकाउंट से पैसा निकाला जा सकेगा।
सभी बैंक अकाउंट सिज़ कर दिए जायेंगे और इन्शुरन्स कंपनी से उनको सेटलमेंट का पैसा मिलेगा।
ckp cooperative bank डिफाल्टर लिस्ट
बहुत लोगों ने ckp cooperative bank से पैसे लिए और डिफाल्टर हो गए। इसकी सूची बैंक ने जारी की है। यह सूची हम आपको यहाँ दिखा रहे हैं –