Delhi Bus/Metro Online e-ticket booking – दिल्ली टिकट बुकिंग Chartr App Download

दिल्ली बस/मेट्रो ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग क्या है ?

दिल्ली सरकार ने  बस/मेट्रो के लिए ई-टिकट बुकिंग की शुरुआत की है। इस योजना के तहत लोगों को अपने स्मार्ट फ़ोन पर Chartr App डाउनलोड करना होगा। इसके द्वारा लोग आसानी से बस या मेट्रो की टिकट बुक कर पाएँगे। इस योजना से उनकी यात्रा आसान रहेगी। इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने की थी। इस योजना की शुरुआत कोरोना महामारी के प्रसार को कम करने के लिए की गई है।

Chartr App Ticket Booking Benefits

Chartr App ऑनलाइन टिकट बुकिंग के मुख्य लाभ और सुविधाएँ 

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए इस app के निम्नलिखित लाभ हैं। 

  • इस App के द्वारा लोग घर बैठे ही बस और मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • इस App  से दिशा निर्देश की जानकारी मिलती है। 
  • स्मार्ट फ़ोन के द्वारा आप बस या मेट्रो की LIVE स्टेटस देख सकते हैं। 
  • बस स्टॉप पर पहुँचने का अनुमानित समय देख सकते हैं। 
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको बस के प्रकार की जानकारी भी होगी। अर्थात बस AC है या Non-AC . 
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप पास के बस या मेट्रो स्टेशन का पता लगा सकते हैं। 
  • जल्दी ही ये एप्लीकेशन आपके लिए हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी। 

Also check – PFMS Login

Chartr App Download

  • इस App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google Playstore पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको *Chartr App” टाइप करके सर्च करना होगा। 
  • अब आपको “Chartr App” पर क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “Install” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपकी इसे डाउनलोड करना होगा। 
  • इसके बाद आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं। 

Chartr App Download From Whatsapp 

आप इस App को whatsapp के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं। whatsapp के माध्यम से भी डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा। 

  • सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सप्प से 9910096264 पर एक मैसेज भेजना होगा। 
  • मैसेज सेंड करने के बाद उस नंबर से आप एक लिंक प्राप्त करेंगे। 
  • इस प्राप्त लिंक पर आपको क्लिक करना होगा। 
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही Chartr App  आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा। 
  • इस प्रकार आप Whatsapp केमाध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Chartr App पर आप ऑनलाइन बस या मेट्रो की टिकट ख़रीदे 

इस App केमाध्यम से आप ऑनलाइन बस या मेट्रो की टिकट खरीद सकते हैं। 

Also check – BIMS Login

Chartr App Online Ticket Booking Process

How to book Delhi Bus Metro Ticket online using Chartr App?

  1. सबसे पहले आपको chartr app का उपयोग करके बस में मौजूद स्कैन QR कोड का उपयोग करना होगा। 

  2. QR कोड स्कैन करने के बाद आपको किराया का चयन करना होगा।

  3. इसके बाद आपने जो किराया चुना है , उसका भुगतान करना होगा।

  4. इसके बाद आपको टिकट प्राप्त हो जाएगी।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग की दूसरी विधि

  • इस विधि मेंआपको मार्ग ,स्रोत और गंतव्य अर्थात पहुंचने के स्थान का चयन करना होगा। 
  • इसके बाद बस में मौजूद QR कोड को स्कैन करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर किराया देखेंगे।
  • इसके बाद आपको किराया का भुगतान करना होगा। 
  • किराए की राशि भरने के बाद आपको टिकट मिल जाएगी। 

About Chartr App Ticket Booking

योजना का नाम  बस/मेट्रो ऑनलाइन ई-टिकट बुकिंग
किसने शुरू कियादिल्ली सरकार द्वारा
विभाग  परिवहन विभाग
फायदा किसेराज्य के सभी नागरिक को
फायदाबस या मेट्रो ऑनलाइन टिकट
किस लिए शुरू हुईकोरोना को फैलने से रोकना
रेजिस्ट्रैशन कैसे करेChartr App के माध्यम से

इस App  की मदद से लोग ऑनलाइन टिकट ले सकते है।  इसके अलावे बसों और ट्रैन के समय और दिशा के बारे में भी पता कर सकते हैं। 

Also check – tsbonline.kerala.gov.in login

Delhi Bus/Metro Online e-ticket Booking Contact

 Delhi Bus/Metro Online e-ticket Booking Contact Details 

Address: A-611, R&D Building, IIIT-D
Okhla Phase III (Near Govind Puri Metro Station)
New Delhi, India – 110020
Mail: praveshb@iiitd.ac.in

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *